दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है टॉप 10 लिस्ट 2023

इस पोस्ट में जानेंगे दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है टॉप 10 लिस्ट 2023 हम सभी जानते है कि इस World में लाखों कंपनियां है। सभी अपने अपने छेत्र में लोगो को सेवा प्रदान कर रही हैं। वैसे जब भी पॉपुलर कंपनियों की बात होती है तो हमारे दिमाग में अमेरिका की मोबाइल मेकिंग एप्पल, अमेज़न, वालमार्ट और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी का नाम आता है। लेकिन आपको बता दे कि भले ही यह पॉपुलर कंपनियां है लेकिन सेल्स, प्रॉफिट, एसेट और मार्केट वैल्यू के हिसाब से इनका नाम बहुत पीछे आता है।

आज हम जिन विश्व की कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं उनमे ज्यादातर कंपनी अमेरिका और चीन से आती है। बड़ी कंपनियों की लिस्ट में अमेरिका का नाम होना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि USA एक विकसित और अमीर देश है।

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरा नाम हमारे पड़ोसी देश चाइना का आता है। चाइना एक विकासशील देश है ऐसे में इस देश की कंपनियों का टॉप में होना अपने आप में बड़ी बात है। चाइना कितनी तेजी से प्रगति कर रहा है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है टॉप मोबाइल कंपनियों में भी चीन का का नाम सबसे पहले आता है। इसके अलावा और भी छेत्र है जहां दुनियाभर में चाइना का बोलबाला है।

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

अब आप जानना चाहते होंगे कि किसी कंपनी को अमीर बड़ा या छोटा किस आधार पर तय करते हैं। तो आपको बता दे कि इसके लिए दुनिया में कई संस्थाएं है जो कंपनियों के व्यापार के अलावा उनकी मार्केट वैल्यू पर नजर रखती हैं। इसी विषय पर अमेरिकन पत्रिका फोर्ब्स काफी प्रसिद्ध है। अगर आप देश दुनिया की जानकारी रखते है तो आपने फोर्ब्स पत्रिका के बारे में जरुर सुना होगा। इनकी वेबसाइट पर समय समय विश्व के सबसे अमीर आदमी और कंपनियों की लिस्ट जारी की जाती है। नीचे दिए गयी लिस्ट इसी वेबसाइट से ली गयी है।

1. आईसीबीसी

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

  • कंट्री चाइना।
  • सेल्स 175.9 बिलियन US डॉलर।
  • प्रॉफिट 45.2 बिलियन US डॉलर।
  • एसेट 4034.5 बिलियन US डॉलर।
  • मार्केट वैल्यू 305.1 बिलियन US डॉलर।

2. जेपी मॉर्गन चेज

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

  • कंट्री यूनाइटेड स्टेट्स।
  • सेल्स 132.9 बिलियन US डॉलर।
  • प्रॉफिट 32.7 बिलियन US डॉलर।
  • एसेट 2737.2 बिलियन US डॉलर।
  • मार्केट वैल्यू 368.5 बिलियन US डॉलर।

3. चाइना कॉन्सट्रक्शन बैंक

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

  • कंट्री चाइना।
  • सेल्स 150.3 बिलियन US डॉलर।
  • प्रॉफिट 38.8 बिलियन US डॉलर।
  • एसेट 3382.4 बिलियन US डॉलर।
  • मार्केट वैल्यू 225 बिलियन US डॉलर।

4. एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

  • कंट्री चाइना।
  • सेल्स 137.5 बिलियन US डॉलर।
  • प्रॉफिट 30.9 बिलियन US डॉलर।
  • एसेट 3293.1 बिलियन US डॉलर।
  • मार्केट वैल्यू 197 बिलियन US डॉलर।

5. बैंक ऑफ अमेरिका

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

  • कंट्री यूनाइटेड स्टेट्स।
  • सेल्स 111.9 बिलियन US डॉलर।
  • प्रॉफिट 28.5 बिलियन US डॉलर।
  • एसेट 2377.2 बिलियन US डॉलर।
  • मार्केट वैल्यू 287.3 बिलियन US डॉलर।

6. एप्पल

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

  • कंट्री यूनाइटेड स्टेट्स।
  • सेल्स 261.7 बिलियन US डॉलर।
  • प्रॉफिट 59.4 बिलियन US डॉलर।
  • एसेट 373.7 बिलियन US डॉलर।
  • मार्केट वैल्यू 961.3 बिलियन US डॉलर।

7. पिंग एन इंश्योरेंस ग्रुप

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

  • कंट्री यूनाइटेड स्टेट्स।
  • सेल्स 151.8 बिलियन US डॉलर।
  • प्रॉफिट 16.3 बिलियन US डॉलर।
  • एसेट 1038.3 बिलियन US डॉलर।
  • मार्केट वैल्यू 220.2 बिलियन US डॉलर।

8. बैंक ऑफ चाइना

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

  • कंट्री चीन।
  • सेल्स 126.7 बिलियन US डॉलर।
  • प्रॉफिट 27.5 बिलियन US डॉलर।
  • एसेट 3097.6 बिलियन US डॉलर।
  • मार्केट वैल्यू 143 बिलियन US डॉलर।

9. रॉयल डच शैल

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

  • कंट्री नेदरलैंड्स।
  • सेल्स 382.6 बिलियन US डॉलर।
  • प्रॉफिट 23.3 बिलियन US डॉलर।
  • एसेट 399.2 बिलियन US डॉलर।
  • मार्केट वैल्यू 264.9 बिलियन US डॉलर।

10. वेल्स फार्गो

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है

  • कंट्री यूनाइटेड स्टेट्स।
  • सेल्स 101.5 बिलियन US डॉलर।
  • प्रॉफिट 23.1 बिलियन US डॉलर।
  • एसेट 1887.8 बिलियन US डॉलर।
  • मार्केट वैल्यू 214.7 बिलियन US डॉलर।

निष्कर्ष

तो अब आप दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है इसके बारे में जान गए होंगे अब आप जानना चाहते होंगे कि भारत की कंपनी इस लिस्ट में कौन से नंबर पर है। तो आपको बता दे कि देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है जो इस लिस्ट में 71वें नंबर पर मौजूद है। यदि आप इनकी सूची को अधिकारिक वेबसाइट फोर्ब्स में देखना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए लिंक से देख सकते हैं।

ये भी पढ़े –

Previous articleJio Phone में गाने का Ringtone कैसे लगाये
Next articleअपने नाम का मतलब कैसे जाने बहुत आसान तरीका
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here