दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है 2023 में टॉप 10 लिस्ट

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है 2023: आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप एक इंटरनेट यूजर हैं तो आपको भी पता होगा कि वर्तमान में इंटरनेट का कितना यूज किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि करीब 3 दशक पहले दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट बनाई गयी थी।

जिसका श्रेय ब्रिटिश इंजिनियर और साइंटिस्ट बर्नर्स ली को जाता है। इन्होने पहली वेबसाइट को बनाकर वेबसाइट के छेत्र में क्रांति ला दी थी। भले ही यह एक सामान्य साईट थी लेकिन यह उस समय किसी आविष्कार से कम नहीं था।

तो चलिए जानते हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी वेबसाइट वर्तमान में इंटरनेट में इतनी वेबसाइट बन चुकी है कि आपको इनसे हर तरह की जानकारी मिल जाएगी। अब इंटरनेट में वेबसाइट की संख्या करोड़ो में है। जिनके बिना इंटरनेट की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है

जब भी आप गूगल में किसी शब्द को सर्च करते हैं उसके आंसर में आपको एक दो नहीं बल्कि लाखों रिजल्ट मिल जायेंगे और यह रिजल्ट किसी न किसी वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहते हैं। ऐसे में हम कह सकते है कि इन वेबसाइटों ने इंटरनेट को एक नई ऊंचाई पर पहुँचाया है।

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है

साईट के संख्या करोड़ो में होने के बाद भी कुछ ऐसी वेबसाइट हैं। जिनका दुनिया में सबसे ज्यादा Use होता है मतलब इनके उपयोग करने वाले यूजर की संख्या लाखों करोड़ों में है। यहां इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे दी गयी लिस्ट अलेक्सा से ली गयी है यह कंपनी यूजर के हिसाब से वेबसाइट की रैंक जारी करती है तो चलिए जानते हैं।

1. Google

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है
नामगूगल
विजिट्स90.1 बिलियन हर महीने
प्रकारसर्च इंजन
शुरुआत1997
मालिकअल्फाबेट, इंक

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन यूजर होगा जिसे Google के बारे में जानकारी नहीं होगी। आज हमें जब किसी अच्छी या बुरी चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है तो हम सबसे पहले गूगल में जाकर सर्च करते हैं। बता दे कि गूगल सर्च इंजन वेबसाइट है। जिसमे हर दिन दुनियाभर के करोड़ो लोग विजिट करते है गूगल सबसे ज्यादा सर्च होने वाला वर्ड भी है चूँकि यह एक सर्च इंजन है जिसमे आप किसी भी चीज के बारे सर्च करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

2. Youtube.com

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है
नामयूट्यूब
विजिट्स35 बिलियन हर महीने
प्रकारवीडियो
शुरूआत2005
मालिकअल्फाबेट, इंक

यह दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है जिसमे आपको हर टॉपिक के वीडियो मिल जायेंगे। आपको बता दे YouTube गूगल का ही एक हिस्सा है मतलब गूगल ने यूट्यूब साईट को इनके क्रिएटर से खरीद लिया था। यूट्यूब साईट अपने क्रिएटर को वीडियो बनाने के पैसा देता है। ऐसे में इसके क्रिएटर की संख्या बढ़ती जा रही है इससे हमें हर टॉपिक पर वीडियो देखने को मिल रहे हैं।

3. Facebook.com

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है
नामफेसबुक
विजिट्स20.3 बिलियन हर महीने
प्रकारसोशल मीडिया
शुरुआत2004
मालिकमेटा प्लेटफार्म, इंक

देश विदेश में लोगो से बात करने के लिए फेसबुक सबसे अच्छा माध्यम है। जिसमे आप अपने करीबियों को तो ही फ्रेंड बना ही सकते है बल्कि विदेश के लोगो भी अपना फ्रेंड बना सकते हैं। सोशल मीडिया वेबसाइट में फेसबुक पहले स्थान पर आता है। यह दुनिया ही नहीं बल्कि इंडिया में भी टॉप वेबसाइट में शामिल है।

4. Twitter.com

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है
नामट्विटर
विजिट्स7 बिलियन हर महीने
प्रकारसोशल मीडिया
शुरुआत2006
मालिकएलन मस्क

ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग साईट है जिसमें लोग अपने विचार दुनिया के साथ शेयर करते हैं यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साईट है जो हालही में अपने नए मालिक एलन मस्क को ट्रांसफर हो चुकी है ट्वीटर में आपको अधिकतर समय नेताओं के ट्वीट वायरल होते दिख जायेंगे।

5. Instagram.com

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है
नामइंस्टाग्राम
विजिट्स6.7 बिलियन हर महीने
प्रकारसोशल मीडिया
शुरुआत2010
मालिकमेटा प्लेटफार्म, इंक

फेसबुक के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम है यह वेबसाइट फोटो और वीडियो शेयरिंग पर आधारित है जो फेसबुक से भी तेजी से ग्रो कर रही है फिलहाल वेबसाइट की तुलना में इसके ऐप को ज्यादा उपयोग किया जा रहा है।

6. Baidu.com

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है
नामबाइडू
विजिट्स5.9 बिलियन हर महीने
प्रकारसर्च इंजन
शुरुआत2000
मालिकबाइडू, इंक

अगर आप चाइना में रहते है तो आपको अपना और अपनी लैंग्वेज में सर्च इंजन मिलेगा Baidu गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन वेबसाइट है। जिसे चाइना में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। यह चाइना के लोगो के काफी सरल भाषा में सर्च का रिजल्ट प्रोवाइड करता है। चाइना के लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर इस साईट के बारे में जानते हैं।

7. Wikipedia.org

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है
नामविकिपीडिया
विजिट्स5.3 बिलियन हर महीने
प्रकारइनसाइक्लोपीडिया
शुरुआत2001
मालिकविकीपीडिया फाउंडेशन

जब भी आप किसी कंपनी या फिर व्यक्ति के बारे में गूगल में सर्च करते है तो आपको रिजल्ट में विकिपीडिया का नाम जरुर देखने को मिलेगा। यह एक ऐसी वेबसाइट है जो इंटरनेट यूजर के लिए फ्री में जानकारी उपलब्ध कराती है। अगर आप एक इंटरनेट यूजर हैं तो आपको विकिपीडिया के बारे में जरुर पता होगा। इस साईट को 15 जनवरी 2001 को लांच किया गया था।

8. Yandex.com

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है
नामयंडेक्स
विजिट्स4.1 बिलियन हर महीने
प्रकारसर्च इंजन
शुरुआत2000
मालिकयंडेक्स एन.वी.

इस साईट को रूस का गूगल भी कहते हैं दरअसल यह यह एक रूसी सर्च इंजन है जिसकी शुरुआत गूगल के कुछ समय बाद में ही हो गयी थी जिस तरह चीन में बाइडू सर्च इंजन काफी लोकप्रिय है उसी तरह रूस में Yandex को काफी पसंद किया जाता है।

9. Yahoo.com

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है
नामयाहू
विजिट्स3.8 बिलियन हर महीने
प्रकारसर्च इंजन
शुरुआत1995
मालिकयाहू इंक

याहू गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है जिसमे आप किसी भी चीज के बारे में सर्च करके उसकी जानकारी पा सकते हैं। अगर दुनिया के सबसे फेमस सर्च इंजन की बात करे तो गूगल के बाद दूसरा नाम याहू का आता है। इस सर्च इंजन को 2 मार्च 1995 को लांच किया गया था इंटरनेट के शुरूआती दिनों में याहू काफी बड़ा नाम हुआ करता था लेकिन गूगल के आने के बाद इसे कड़ी चुनौती मिली है।

10. Whatsapp.com

दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है
नामव्हाट्सएप
विजिट्स3.2 बिलियन हर महीने
प्रकारमैसेंजर
शुरुआत2009
मालिकमेटा प्लेटफार्म, इंक

अगर किसी के पास स्मार्टफोन है तो उसके स्मार्टफोन में व्हाट्सएप अवश्य होगा दरअसल यह मैसेंजर की दुनिया का सबसे बड़ा ऐप है जो काफी लोकप्रिय है चूँकि यह सोशल मीडिया से थोड़ा अलग है और इसमें आपको पूरी प्राइवेसी मिलती है ऐसे में पर्सनल मैसेज के लिए अधिकतर लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है इसके बारे में जान गए होंगे आपकी जानकारी के लिए बता दे वर्तमान में इंटरनेट में 1.7 बिलियन से भी अधिक वेबसाइट हैं और यह संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है आज के समय आपको हर टॉपिक पर वेबसाइट देखने को मिल जाएँगी।

टॉप में मौजूद गूगल को आप अधिकतर वेबसाइट का हेड मान सकते हैं क्योंकि लगभग सभी वेबसाइट गूगल से लिंक हैं तो जब भी किसी को कोई वेबसाइट विजिट करनी होती है तो वह गूगल में सर्च करके उसे ओपन कर लेता है इस कारण गूगल का ट्रैफिक बाकि वेबसाइट से कई गुना ज्यादा है।

ये भी पढ़े

Previous articleभारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है 2023 में
Next articleभारत में कुल कितने जिले हैं 2023 में सभी जिलों के नाम और सूची
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here