टॉप 10 दुनिया की सबसे महंगी फिल्म 2023

आज आपको टॉप 10 दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है 2023 के बारे में बताने जा रहे हैं। आज के समय मूवी हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गयी हैं। जब भी हमें समय गुजारना होता है तो हम ज्यादातर समय में फिल्म देखना ही पसंद करते हैं। इस वजह से फिल्म का कारोबार काफी तेजी से बढ़ा है।

एक ऐसा वक्त भी था जब हमें कोई फिल्म देखने के लिए एक साल से भी अधिक का समय लग जाता था क्योंकि उस समय बहुत कम मात्रा में फिल्म बनती थी लेकिन आज ऐसा नहीं आपको हर वीकेंड में कोई न कोई फिल्म देखने को अवश्य मिल जाती है। कई बार तो एक ही तारीख पर अलग अलग निर्माताओं की फिल्म देखने को मिल जाती है। जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस में फिल्म की टकराव की स्थिति पैदा हो जाती है।

हालाकि इस टकराव में दोनों फिल्मों को कारोबार करने में थोड़ी दिक्कत जरुर आती है लेकिन जो फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद आती है वह इस टकराव में जीत जाती है। आज के समय वीकेंड पर दो से ज्यादा मूवी का टकराव होना आम बात हो गयी है। हालाकि ज्यादातर फिल्म निर्माता यही सोचते है कि उनकी फिल्म का टकराव किसी अन्य फिल्म से न हो लेकिन आज इतनी ज्यादा मूवी बन रही है कि कभी कभी फिल्म निर्माताओं के लिए अच्छी रिलीज़ डेट निकालना मुस्किल हो जाता है।

इस पोस्ट में हम आपको वर्ल्ड की सबसे महंगी मूवी कौन सी है के बारे में बताने जा रहे हैं। जब भी कमाई या फिल्म बनाने में आई ज्यादा लागत की बात आती है तो सबसे पहला नाम हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज का आता है। जो मुख्य तौर पर अमेरिका में मौजूद है। चूँकि हॉलीवुड की फेन फॉलोविंग पूरे विश्व में मौजूद है ऐसे में इस फिल्म इंडस्ट्रीज की मूवी काफी अच्छी कमाई भी कर लेती हैं।

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

तो चलिए आपको ऐसी ही टॉप 10 Duniya Ki Sabse Mehngi Movie के बारे में बताते हैं। वैसे मार्वल की मूवी एवेंजर्स एन्डगेम को दुनिया भर के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। साथ ही यह विश्व की सबसे महंगी मूवी में शामिल हो गयी है। इस फिल्म को बनाने में आयी लागत को जानकर आप हैरान रह जायेंगे क्योंकि इसकी लागत के लगभग भारतीय विज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में उपग्रह भेज दिए हैं।

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है

हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स 2011 अब तक के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म मानी जाती है। इसे बनाने में 379 मिलियन डॉलर का खर्च आया था जिसे भारतीय रुपयों में कन्वर्ट करे तो यह 31,41,93,27,400 रूपये बनता है। यह सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी जिसने वर्ल्ड वाइड लगभग 1.04 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।

काफी जगहों में आपको पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स का बजट 400 मिलियन डॉलर के लगभग देखने को मिलेगा दरअसल यह वह अमाउंट होता है जो स्टूडियो ने अपनी फिल्म के लिए रखा था लेकिन काफी जगह टैक्स या दूसरी चीजों में छूट मिल जाती है जिससे फिल्म की असल लागत कम हो जाती है। ऐसे ही नीचे दी गयी लिस्ट में आपको फिल्मों की असल लागत बताई गयी है।

हालही में Avatar 2 मूवी रिलीज़ की गयी है जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि यह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी Avatar का दूसरा पार्ट है Avatar 2 अपने पहले पार्ट से और भी ज्यादा एडवांस है क्योंकि इसमें काफी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और यह आप इस मूवी को देखकर अनुभव कर सकते हैं।

आपको बता दे Avatar में काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ऐसे में काफी लोग जानना चाहते हैं Avatar 2 को बनाने में कितना खर्च आया होगा दरअसल Avatar 2 का बजट 350 मिलियन डॉलर है भारतीय रुपये में देखे तो 29,01,18,85,000 रुपये जबकि Avatar (2009) का खर्च 237 मिलियन डॉलर था।

दुनिया की 10 सबसे महंगी फिल्म

1. फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स 2011, बजट 379 मिलियन डॉलर, कमाई 1.04 बिलियन डॉलर

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

2. फिल्म अवेंजर्स ऐज ऑफ अल्ट्रोन 2015, बजट 365 मिलियन डॉलर, कमाई 1.4 बिलियन डॉलर

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

3. फिल्म अवेंजर्स एंडगेम 2019, बजट 356 मिलियन डॉलर, कमाई 2.79 बिलियन डॉलर

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

4. फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर 2022, बजट 500 मिलियन डॉलर, कमाई 1.93 बिलियन डॉलर और जारी है

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

5. फिल्म अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर 2018, बजट 325 मिलियन डॉलर, कमाई 2.04 बिलियन डॉलर

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

6. फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन एट वर्ल्ड्स एंड 2007, बजट 300 मिलियन डॉलर, कमाई 963 मिलियन डॉलर

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

7. फिल्म जस्टिस लीग 2017, बजट 300 मिलियन डॉलर, कमाई 657 मिलियन डॉलर

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

8. सोलो ए वार्स स्टोरी 2018, बजट 275 मिलियन डॉलर, कमाई 393 मिलियन डॉलर

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

9. स्टार वार्स द राइज ऑफ स्काईवॉकर 2019, बजट 275 मिलियन डॉलर, कमाई 1.07 बिलियन डॉलर

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

10. फिल्म जॉन कार्टर 2012, बजट 264 मिलियन डॉलर, कमाई 284 मिलियन डॉलर

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

तो ये है दुनिया की सबसे ज्यादा महंगी मूवी अगर आप इसके साथ वर्ल्ड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं इसमें आपको अंदाजा लग जायेगा कि हॉलीवुड फिल्में कितना कमाती हैं। ऊपर दी गयी लिस्ट का डाटा विकिपीडिया से लिया गया है।

ये भी पढ़े

निष्कर्ष

तो अब आप टॉप 10 दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है के बारे में जान गए होंगे। अब आप जानना चाहते होंगे कि इन मूवी का बजट इतना ज्यादा क्यों हो जाता है तो बता दे फिल्म बनाने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से फिल्म का बजट काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

इसके अलावा फिल्म को रीयलिस्टिक बनाने में भी काफी टीम का सहारा लिया जाता है जिसमें करोड़ो डॉलर का खर्च आ जाता है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें।

Previous articleथोप टीवी कैसे डाउनलोड करें IPL क्रिकेट फ्री में देखें
Next articleभारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन सी है 2023
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here