$1 में कितने रुपये होते हैं 2024 में 1 डॉलर की कीमत कितनी है

$1 में कितने रुपये होते हैं 2024 आपने अक्सर भारत के न्यूज टीवी अखबार में 1 डॉलर की कीमत सुनी होगी। ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे कि डॉलर किस देश की करेंसी है और डॉलर की कीमत कितनी है जैसा कि हम सभी जानते है आज सभी पैसे के पीछे भाग रहे हैं और एक तरह से यह जायज भी क्योंकि आज की दुनिया में पैसा के बिना कोई काम नहीं होता है।

आज के दैनिक जीवन से छोटी से छोटी चीज से लेकर हर बड़ी चीज को पाने के लिए रुपयों की जरुरत पड़ती है। वैसे आज के पोस्ट में हम आपको डॉलर और रुपये की कीमत की दिलचस्प हिस्ट्री बताने जा रहे हैं इसमें आपको काफी कुछ जानने को मिलेगा।

तो चलिए जानते हैं Ek Dollar Me Kitne Rupaye Hote Hain और शुरुआत डॉलर करेंसी से करते हैं वैसे तो कई देशों की करेंसी का नाम डॉलर है। लेकिन अधिकारिक तौर पर अमेरिका की करेंसी डॉलर को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है क्योंकि यह दुनिया की सबसे स्थिर और मजबूत मुद्रा मानी जाती है। अमेरिकन करेंसी डॉलर को पहचानने के लिए $ साइन और कोड USD का इस्तेमाल किया जाता है।

$1 में कितने रुपये होते हैं

इसी प्रकार हमारी देश भारत की मुद्रा रुपये भी कई देश की मुद्रा का नाम है लेकिन भारतीय रुपये को पहचानने के लिए सरकार ने ₹ साइन और कोड INR का उपयोग किया है भले ही मुद्रा के नाम समान हो लेकिन सभी देशों की करेंसी की पहचान इनके सिंबल साइन और कोड से की जाती हैं।

$1 में कितने रुपये होते हैं

वर्तमान समय यानी 2024 में $1 में 83.05 रुपये होते हैं मतलब 1 डॉलर की कीमत 83.05 रुपये है। भारत की आजादी के समय 1947 में $1 डॉलर की कीमत 3.30 रुपये थी जो उस समय के अंतर्राष्ट्रीय बाजार को देखते हुए तय की गयी थी।

यदि आप डॉलर की भारतीय रुपये में कीमत को लाइव देखना चाहते हैं तो आप Google Finance में जा सकते हैं इसी से आप रुपये की वैल्यू की हिस्ट्री को भी चेक कर सकते हैं।

$1 के मुकाबले रुपये की कीमत कम क्यों हुई है

हमारी देश की करेंसी का इतिहास काफी पुराना है। राजा महाराजा के बाद अंग्रेजों के शासनकाल में भी मुद्रा का इस्तेमाल किया जाता था। जब देश आजाद हुआ तो डॉलर की कीमत 3.30 रुपये थी लेकिन उस समय देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसे सुधारने के लिए सरकार द्वारा विदेशों से लोन लिया जाने लगा।

इसके बाद से रुपये की कीमत धीरे धीरे गिरने लगी थी जो आज भी जारी है। एक तरफ अमेरिकन डॉलर जहाँ दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी के रूप में उभरा वहीं रुपये को मंदी का सामना करना पड़ा है इस वजह से रुपया डॉलर की फिर से बराबरी नहीं कर पाया।

1947 से 2024 तक डॉलर की कीमत कितनी है

तो चलिए अब आपको बताते हैं 1947 के बाद से एक डॉलर के आगे भारत के रुपये की कीमत कितनी रही है।

साल1 डॉलर की कीमत रुपये में
19473.30
19494.76
19667.50
19758.39
19807.86
198512.38
199017.01
199532.42
200043.50
200543.47
200645.19
200739.42
200848.88
200946.37
201046.21
201144.17
201148.24
201155.39
201257.15
201354.73
201362.92
201459.44
201460.95
201562.30
201564.22
201565.87
201566.79
201668.01
201667.63
201668.82
201666.56
201667.02
201667.63
201765.04
201764.27
201764.05
201764.13
201764.94
201864.80
201874.00
201970.85
202070.96
202073.78
202173.93
202281.07
202382.66
202483.05

$1 बराबर एक रुपये होने पर क्या होगा

ऊपर दी गयी लिस्ट में आप देख सकते हैं कि हर साल डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत कितनी गिरी है। वैसे बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि क्या होगा अगर वर्तमान में $1 डॉलर बराबर 1 रुपया हो जाए क्या इससे देश को फायदा होगा या फिर नुकसान उठाना पड़ेगा।

अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो हमने इस बारे में भी एक पोस्ट 1 डॉलर बराबर 1 रुपया इससे भारत को होने वाले फायदे नुकसान लिखा है। आप उसे साईट में सर्च करके या यहाँ से पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि $1 में कितने रुपये होते हैं उम्मीद हैं आज का यह पोस्ट आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा। जैसा कि आपको पता चल गया होगा कि साल 1947 में यानी भारत की आजादी के समय डॉलर 3 रुपये के बराबर हुआ करता था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इतिहास में अंग्रेजों के शासनकाल में कभी एक रुपया 13 डॉलर के बराबर हुआ करता था। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए गए पोस्ट पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़े

Previous articleMobile को LED TV से कैसे कनेक्ट करें 2023 में
Next articleअमेरिका की GDP कितनी है 2023 में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here