अपने चेहरे से अपने मोबाइल को कण्ट्रोल कैसे करे

अपने चेहरे या अपनी आँखों से अपने मोबाइल को कण्ट्रोल कैसे करे — एंड्राइड एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप कुछ भी करना चाहते है तो उससे रिलेटेड एप्लीकेशन अवेलेबल होता है जैसे अगर आप अपने मोबाइल में  बिना टच किये कुछ करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है l आप अपने मोबाइल को अब अपने फेस से कण्ट्रोल कर सकते है l अगर आप अपने हाथो से कुछ काम कर रहे है और आपको अपना मोबाइल भी चलाना है तो ऐसी सिचुएशन में आप अपने आँखों या फिर अपने फेस से अपने मोबाइल को कण्ट्रोल कर सकते है l इस फीचर का यूज़ आप अपने दोस्तों के साथ फन के लिए भी कर सकते है l

अपने फेस से अपने मोबाइल को कण्ट्रोल कैसे  करे

बिना टच किये अपने मोबाइल को कण्ट्रोल करने के लिए आपको EVA Facial Mouse App की जरुरत पड़ेगी l इसे आप playstore से इनस्टॉल कर सकते है l इस app की रेटिंग 4.5 है जो की काफी अच्छी मानी जाती है और इसकी साइज़ 20 mb है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते है l इसे ओपन करने के बाद कुछ सेटिंग करना पड़ेगा l सेटिंग करने के बाद आप इससे अपना मोबाइल कण्ट्रोल कर सकते है l

* इसे ओपन करने के बाद ये एप्लीकेशन आपको कुछ सेटिंग करने के लिए कहेगा तो आपको ok पर टैप करके accessibility में सबसे नीचे आपको EVA Facial Mouse पर क्लिक करके इसे on करना है l

* ON करने के बाद ये एप आपकी परमिशन के लिए कहेगा तो आपको allow पर टैप करना है l इसके बाद कुछ और सेटिंग करना है l तो next पर टैप करिए l

* Next करते ही सबसे इम्पोर्टेन्ट सेटिंग कीबोर्ड आएगी जिसमे रेड क्रॉस का निशान होगा l जब आप  इस कीबोर्ड की सेटिंग कर लेंगे तो आपको ग्रीन राईट का निशान दिखेगा l

* कीबोर्ड की सेटिंग पर टैप करिए l यहाँ आपको language and input पर जाना है l इसके बाद डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड में आपको EVA कीबोर्ड सेलेक्ट करना है l अगर यहाँ EVA का ऑप्शन नहीं है तो नीचे Set up input methods पर क्लिक करके KVA कीबोर्ड को on करना है l और डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड में KVA कीबोर्ड को मार्क करिए l

अब आप back आयेंगे तो आपको ग्रीन राईट का निशान दिखेगा l इसका मतलब आपकी कीबोर्ड सेटिंग पूरी हो गयी l इसके बाद आपको फेस की सेटिंग करनी है l अब next पर क्लिक करिए l

* फेस डिटेक्शन में आपका फ्रंट कैमरा ओपन हो जायेगा यहाँ आपको अपना फेस डिटेक्ट करना है l जब फेस डिटेक्ट हो जाये तो next पर क्लिक करिए l

* इसके बाद आपको अपने मोबाइल में pointer दिखाई देखा ये पॉइंटर आपके फेस से कनेक्ट रहेगा l  यहाँ आप पॉइंटर की स्पीड घटा या बढ़ा सकते है l तो अब next पर क्लिक करके इसे फिनिश करिए l

ये Mouse Pointer ही आपका पूरा काम करेगा और इसी से आप सारी चीजे एक्सेस कर सकते है l सिम्पली आपको जिस भी जगह पर क्लिक करना है उस जगह अपने फेस से पॉइंटर को ले जाइये और थोड़ी देर पॉइंटर को एक जगह रोक के रखिये क्लिक का ऑप्शन आ जायेगा l पॉइंटर को क्लिक पर लाते ही क्लिक हो जायेगा l इसके आलावा मोबाइल की स्क्रीन के side में कई ऑप्शन आ जायेंगे जैसे आपको होम पर जाना है तो पॉइंटर को होम पर लाइए और back जाना है तो पॉइंटर को back पर लाइए l जब आप पहली बार अपने फेस से मोबाइल कण्ट्रोल करेंगे तो कुछ प्रॉब्लम आएगी लेकिन बाद में आसानी से कण्ट्रोल कर सकते है

Previous articleसिर्फ 20 मिनिट में मोबाइल को Lollipop, Marshmallow या Nougat में अपडेट करे
Next articleकिसी को भी मोबाइल नंबर बदलकर Fake Call कैसे करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here