Facebook Account Delete कैसे करे आज के समय फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है जिसके दुनियाभर में करोड़ो यूजर हैं. इस सोशल नेटवर्क की वजह से लोग अपने दोस्त रिश्तेदारों से अपडेट रहते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जो किसी कारण से फेसबुक में अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं लेकिन जानकारी के आभाव में नहीं जानते हैं कि अकाउंट डिलीट कैसे करते है तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते है.
Facebook Account Delete कैसे करे
आपको बता दे कि Facebook में Account deactivate करने का ऑप्शन भी होता है जिससे आप अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए निष्क्रिय यानी deactivate कर सकते हैं अगर आप अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट करना चाहते है तो आपको Account setting में Security में जाकर सबसे नीचे डीएक्टिवेट करने का ऑप्शन मिल जायेगा यहां से आप अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए निष्क्रिय कर सकते हैं.
अगर आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने Google Chrome Browser में जाना है और वहां facebook.com/help/delete_account लिखकर सर्च करना है.
इसके बाद फेसबुक का लॉग इन पेज ओपन हो जायेगा अगर आपने पहले से लॉग इन नहीं किया है तो सिंपल आपको यहां पर लॉग इन कर लेना है.
अब आपको अपना पासवर्ड फिर से लिखना है और submit पर क्लिक कर देना है ऐसा करने पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसपर लिखा होगा कि आपका अकाउंट 14 के अन्दर डिलीट कर दिया जायेगा. तो इस तरह आप बहुत आसानी से Account Delete कर सकते हैं.
तो अब आप जान गए होंगे कि Facebook Account Delete कैसे करे सबसे जरुरी बात आपने जिस अकाउंट को डिलीट किया है अगर आप उसे फिर से एक्टिव करना चाहते हैं तो आपको 14 दिन के अन्दर लॉग इन करना पड़ेगा अगर आप 14 दिन के अन्दर लॉग इन नहीं करते तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाता है.
धन्यवाद।।। जयश्रीराधेकृष्ण
badhiya hai,
Useful article bhai
Lovely post keep share with us
Facebook ke bare me bahut achi jankari share kare ho bro keep it up share more article
Bahut hi badhiya jankari. bahut kam word me solution provide kar diya apne.
Apne Bahut Acha Jankari diya Thankyu
New users k liy aapki jankari bahut fayda kregi sir jee
Thanks so much for sharing all of this great information! I’ve decided to comment more for my business and this information is exactly what I needed to learn. Thanks!
bhai facebook par mere blog ka url block ho gya use unblock kaise kare
Nice