फेसबुक के अनजाने रोचक तथ्य Facebook Facts in Hindi

Facebook Facts in hindi आज फेसबुक के पूरी दुनिया में लगभग 1.4 बिलियन यूजर है जिसमे सबसे ज्यादा हमारे एशिया के 449 मिलियन यूजर facebook यूज़ करते है अगर बात करे दुसरे सोशल साईट की तो उनके यूजर की संख्या मिलियन में है जबकि फेसबुक के यूजर बिलियन में है इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क बन गया है |

Whatsapp और इन्स्टाग्राम के यूजर लगभग 700 मिलियन है जो कि फेसबुक की तुलना में काफी कम है | जिस तरह फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है उसी तरह इससे कई Facebook Fact जुड़े है  जिनका ज्यादातर लोगो को पता नहीं है इसलिए हम आपको फेसबुक के कुछ रोचक तथ्य Facebook Fact In Hindi बता रहे है  |

फेसबुक के रोचक तथ्य Facebook facts in hindi

  1. आप सोचा होगा की फेसबुक पर पहला अकाउंट मार्क जुकरबर्ग का ही होगा लेकिन ऐसा नहीं है फेसबुक पर पहला अकाउंट अल पसीनो का था मार्क जुकरबर्ग  के फ्रेंड अन्द्रो मेकूलम ने उनके फेस को यूज़ करके 0 और 1 से फेसबुक का अर्ली लोगो डिजाईन किया था
  2. फेसबुक पर हर रोज 6 लाख से ज्यादा हैकिंग अटैक होते है लेकिन अभी तक कोई फेसबुक को हैक नहीं कर सका
  3. अमेरिका के एक सर्वे में कहा गया है कि अमेरिका के फेसबुक यूजर 1 दिन में 40 मिनिट्स से भी ज्यादा फेसबुक पर गुजारता है और एक दिन में अपने स्मार्टफोन में 14 से ज्यादा बार फेसबुक चेक करता है
  4. फेसबुक गूगल की तरह आपकी हर गतिविधियों पर नजर रखता है जैसे आप फेसबुक से लॉगआउट करके कौनसी साईट चलाते है इसपर भी फेसबुक की नजर रहती है
  5. आपने देखा ही होगा की फेसबुक से logo से लेकर उसकी पूरी टीम ब्लू है इसका कारण ये है कि मार्क जुकरबर्ग को कलर ब्लाइंडनेस है और वो रेड और ग्रीन कलर नहीं देख पाते है |
  6. फेसबुक पर हर मिनिट 1.8 मिलियन न्यू लाइक आते है |
  7. फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर USA में है और फेसबुक प्रति यूजर 5.85 $ कमाता है |
  8. फेसबुक पर अभी भी 30 मिलियन से ज्यादा मृत लोगो के अकाउंट है क्योंकि अभी तक उन्हें किसी ने डीएक्टिवेट नहीं किया गया है |
  9. फेसबुक अपने होस्टिंग पर हर महीने 3 करोड़ से ज्यादा US $ खर्च करता है |
  10. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 2013 में 1 बिलियन US $ दान में दिए थे
  11. आप सभी जानना चाहते होंगे की फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग कितनी सेलेरी लेते है तो वो है सिर्फ 1 डॉलर |
  12. आप चाहे तो कितनी भी कोशिश करले पर आप फेसबुक में मार्क की ऑफिसियल ID को या मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते है |
  13. फेसबुक पर हर दिन 350 मिलियन फोटो अपलोड किये जाते है इसके साथ हर मिनिट करीब 150,000 मेसेज भेजे जाते है |
  14. चाइना ने 2009 में फेसबुक को बेन कर दिया था इसकी बजह से फेसबुक के 95 मिलियन यूजर एक ही दिन में ही कम हो गए थे | और चाइना ने अपना खुद का फेसबुक बना लिया और सभी चाइना यूजर उसे ही यूज़ करते है |
  15. एक और मजेदार बात जब आप फेसबुक को ओपन करते है तो एक बार में 61 मिलियन लाइन के कोड रन करते है और ये कोड दो F35 Fighter Plan को चलाने के लिए काफी है |

अब आप उपर दिए फेसबुक के रोचक तथ्य Facebook Facts In Hindi से अंदाजा लगा सकते है कि फेसबुक अपने आप में बहुत बड़ा सोशल नेटवर्क है |

Previous articleBitcoin क्या है ? बिटकॉइन की पूरी जानकारी
Next articleNOKIA की मोबाइल मार्केट में बापसी कैसे हुई जानिए पूरी कहानी
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

7 COMMENTS

  1. फेसबुक पर अनलाइक ? का चिन्ह नहीं है। यह होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here