फेसबुक पर Fake ID कैसे पता करे 10 तरीके

आज के इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक पर Fake ID कैसे पता करे इस बारे में बताने जा रहे हैं यदि आपको किसी फेसबुक अकाउंट के असली होने पर संदेह है और आप उसकी असलियत जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. इससे पहले आपको बता दे कि फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क साईट है जिसके दुनियाभर में अरबों यूजर हैं. इस साईट में हर दिन करोड़ो यूजर एक्टिव रहते हैं लेकिन इतने सारे यूजर्स होने के साथ फेसबुक पर Fake ID की भी कमी नहीं है. फेसबुक में Fake अकाउंट का जाल इस तरह से फैला हुआ है कि फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग भी इस बात से बाकिफ हैं. कंपनी अभी तक कहती आयी है कि वह फेक अकाउंट पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन कई कोशिशों के बाद इसमें लाखों फेक आईडी एक्टिव है. यह फेक आईडी लोगो को मूर्ख बनाने का काम कर रही है. ऐसे में अगर आप भी फेसबुक यूज़ करते हैं तो आपको इन आईडी से बचकर रहना चाहिए.

फेसबुक पर Fake ID कैसे पता करे
fb par fake id ka pata kaise lagaye

फेसबुक पर Fake ID कैसे पता करे

फेसबुक पर फर्जी अकाउंट लोगो को मूर्ख बनाने के लिए बनाया जाता है ऐसे में आपको भी इनसे बचना चाहिए क्योंकि आप भी इनका शिकार हो सकते हैं वैसे फेक आईडी ज्यादातर लड़कियों के नाम पर बनाई जाती है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं. किसी अकाउंट का 100 प्रतिशत सच जानने का अभी तक कोई तरीका नहीं है लेकिन आप आईडी को देखकर उसके सच या झूठ होने का अंदाजा लगा सकते हैं. अगर आप किसी आईडी के सच होने के पता लगाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गयी बातों को ध्यान रखना है.

1. प्रोफाइल फोटो

फेसबुक पर Fake ID का पता कैसे लगाए इसके लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल फोटो देखना है. ज्यादातर केस में देखा गया है कि फेसबुक चलाने वाला फेक व्यक्ति प्रोफाइल में अपना फोटो नहीं लगाता है. अगर आपको किसी आईडी की प्रोफाइल में सिर्फ एक ही फोटो दिखे तो वह अकाउंट फेक हो सकता है. अगर आप किसी फोटो की सच्चाई जानना चाहते है तो आप गूगल के इमेज सर्च इंजन टूल की मदद ले सकते है. इसमें आपको प्रोफाइल की फोटो की जानकारी मिल जाएगी.

2. नाम

फेक अकाउंट के नाम सामान्य से थोड़ा हठकर होते हैं जैसे उदाहरण के तौर पर Angel Priya. किसी भी अकाउंट को पहचानने के लिए उसके नाम पर भी ध्यान देना चाहिए. फेक फेसबुक प्रोफाइल पर नाम सबसे कॉमन मिलते है या फिर थोड़े अजीब होते हैं. ऐसे में आप नाम से भी किसी भी अकाउंट के सच या झूठ होने का अंदाजा लगा सकते हैं.

3. एक्टिविटी

अगर आप किसी आईडी के बारे में जानना चाहते हैं तो उसकी रीसेंट एक्टिविटी जरुर देखे यह भी देखे कि उसके किसी पेज को लाइक किया है या नहीं इसके साथ उसने कोई ग्रुप ज्वाइन किया है या नहीं ज्यादातर Fake ID किसी पेज को लाइक नहीं करते हैं और न ही किसी ग्रुप में ज्वाइन करते है. ऐसे लोग किसी व्यक्ति को टारगेट करने के लिए फर्जी अकाउंट बनाते हैं. आप रीसेंट एक्टिविटी के जरिये भी फेसबुक पर Fake ID पकड़ सकते हैं.

4. टाइमलाइन

किसी फेक अकाउंट को किसी खास मकसद के लिए बनाया जाता है ऐसे लोग अपनी टाइमलाइन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. इसके अलावा ऐसे लोग अपने अकाउंट से किसी प्रकार का प्रचार करना, अपनी पहचान छिपाना, झूठी खबर फैलाना आदि करते है. टाइमलाइन से भी आप किसी अकाउंट की पहचान कर सकते है.

5. मोबाइल नंबर

अगर किसी अकाउंट में मोबाइल नंबर भी दिया गया है तो उसके Fake होने के चांस ज्यादा होते हैं क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर सार्वजानिक नहीं करना चाहेगा. फर्जी अकाउंट में मोबाइल नंबर इसलिए मिलता है ताकि लोग उस पर कॉल करे. कॉल करने के बाद पैसे ट्रांसफर करवाना या रिचार्ज करवाना जैसे काम करवाए जाते हैं. जो लोग भोले होते है वह ऐसी फर्जी अकाउंट के चक्कर में आसानी से फस जाते हैं.

6. कमेंट और मैसेज

फर्जी अकाउंट का पता लगाने के लिए उसके पोस्ट या फोटो के नीचे दिए कमेंट को जरुर पढ़े. उदाहरण के तौर पर अगर किसी फर्जी अकाउंट का नाम Angel Priya है तो उसके फोटो के नीचे आपको ज्यादातर लड़को के कमेंट देखने को मिलेंगे. अगर अकाउंट असली है तो उसके कमेंट बॉक्स में आपको लड़कियों के कमेंट भी जरुर देखने को मिलेंगे.

7. जन्मतिथि

Fake ID पर आपको सरल जन्मतिथि जैसे 1-01-1995, 10-10-1990 या 5-05-1995 आदि देखने को मिलती है. फर्जी अकाउंट में सरल जन्मतिथि इसलिए रखा जाता है ताकि इसे आसानी से याद किया जा सके. जब अकाउंट लॉक हो जाता है तो फेसबुक अनलॉक करने के लिए जन्मतिथि मांगता है ऐसे में फर्जी लोग बहुत सरल जन्मतिथि का प्रयोग करते हैं.

8. ID का अबाउट

फर्जी अकाउंट में आपको अबाउट के ऑप्शन पर कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा अगर मिलता भी है तो वह सामान्य से थोड़ा हठकर होगा. फर्जी लोग अपने अबाउट के ऑप्शन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है इसलिए फेसबुक पर Fake ID वाले लोग अबाउट को खाली छोड़ देते हैं जबकि असली प्रोफाइल में आपको अबाउट के ऑप्शन पर कुछ न कुछ देखने को जरुर मिलता है.

9. ज्यादा फ्रेंड

ज्यादातर सामान्य लोग अपने जान पहचान के लोगो को ही फ्रेंड बनाते है ऐसे में असली लोगो की प्रोफाइल पर आपको गिने चुने फ्रेंड ही देखने को मिलेंगे. जबकि फर्जी अकाउंट में बहुत ज्यादा फ्रेंड होते है क्योंकि ऐसे लोग किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना फ्रेंड बना लेते हैं. अगर आप किसी के बारे में जानना चाहते है तो उसके फ्रेंड लिस्ट को जरुर देखे.

10. फोटो

फेक आईडी में आपको लगभग सभी फोटो फर्जी मिलेंगी ऐसे लोग गूगल या दूसरी साईट से फोटो डाउनलोड करके यूज़ फेसबुक में अपलोड करते हैं. इसके साथ फर्जी आईडी में आपको अलग अलग लड़कियों की फोटो देखने को मिलेंगी. लड़कियों का फोटो इसलिए अपलोड किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके तरफ आकर्षित हो. ऐसे में आप इस तरह की Fake ID का पता आसानी से लगा सकते हैं.

तो अब आप जान गए होंगे कि फेसबुक पर Fake ID कैसे पता करे यहाँ हमने आपको 10 आसान तरीका बताया है जिनकी मदद से आप किसी भी फर्जी अकाउंट का पता लगा सकते हैं. वैसे देखा जाए तो ज्यादातर फर्जी अकाउंट लोगो को ठगने के लिए, वेबकूफ बनाने के लिए या किसी चीज का प्रचार करने के लिए बनाते है. ऐसे अकाउंट बनाने के लिए लोग किसी लड़की का नाम प्रयोग करते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी तरफ आकर्षित हो सके. अगर आपको भी ऐसे ही किसी अकाउंट पर संदेह है तो आपको ऊपर बताई गयी 10 बातों को ध्यान में रखकर उस अकाउंट को चेक करना चाहिए. इस तरह आप फेसबुक पर Fake ID की पहचान कर सकते हैं.

ये भी पढ़े –

Previous articleमोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है अपनाए यह तरीका
Next articleJio Phone की Net Speed कैसे चेक करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

  1. क्या फेसबुक आईडी को डिएक्टिवेट कर देने के बाद उसे साईबर पुलिस ट्रैक कर सकती है???
    Ans Plz🙏🏻

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here