Facebook पर सबसे ज्यादा Followers किसके है आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. किसी भी सेलेब्रिटी के लिए अपने फेंस से सीधे जुड़ने का सबसे अच्छा माध्यम सोशल मीडिया है. यही वजह है ज्यादातर सेलेब्रिटी अपने सोशल अकाउंट में एक्टिव रहते हैं. इससे किसी भी सेलेब्रिटी के लिए काफी फायदा होता है जैसे कभी अपने फेंस से लाइव बात कर सकते हैं. इसके अलावा सेलेब्रिटीज अपने आने वाले प्रोजेक्ट की जानकारी सोशल मीडिया साईट के जरिये अपने फेंस से शेयर कर सकते हैं. ऐसे में ज्यादातर सेलेब्रिटी सोशल मीडिया साईट जैसे Facebook, Instagram, Twitter आदि का उपयोग कर रहे हैं.
वैसे आप भी जानते होंगे कि हर चीज के दो पहलू होते है ठीक उसी तरह सोशल मीडिया साईट Facebook, Twitter आदि के फायदे और नुकसान दोनों है. जैसे मान लीजिये अगर किसी व्यक्ति का फोटो या वीडियो वायरल हो जाता है तो वह रातोंरात स्टार बन जाता है. दूसरे पहलु में इसमें गलत खबर को वायरल होने में महज कुछ घंटों का वक्त लगता है. इस गलत खबर के वायरल होने से लोगो में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है. इससे नुकसान भी उठाना पड़ सकता है ऐसे में यह आप पर निर्भर करता है कि आप सोशल मीडिया का प्रयोग किस तरह से करते हैं.
यहाँ हम आपको Facebook में सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले अकाउंट की टॉप 10 लिस्ट बताने जा रहे हैं. सोशल साईट फेसबुक की बात करे तो सोशल मीडिया में इसका अहम योगदान है इस साईट की शुरुआत साल 2004 में मार्क जुकरबर्ग द्वारा की गयी थी. तब से लेकर अब तक फेसबुक सोशल मीडिया में नंबर 1 साईट बना हुआ है. यह कितनी पॉपुलर है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस साईट के बारे में इंटरनेट यूज़ करने वाला हर व्यक्ति जानता है.
Facebook पर सबसे ज्यादा Followers किसके है
इस साईट के यूजर की संख्या बिलियन में है. ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर इतने सारे लोग किस Facebook Account को फॉलो करते हैं तो हमारी इस लिस्ट में पहले स्थान पर खुद फेसबुक है हां सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन फेसबुक में इसका अपना खुद का ऑफिसियल अकाउंट है जिसे सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. फेसबुक अकाउंट के करीब 213 मिलियन फॉलोअर्स है.
वहीं अगर किसी व्यक्ति की बात करे तो इस सूची में पहले स्थान पर पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है. फेसबुक में इनमे सबसे ज्यादा 122 मिलियन Followers है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो किसी परिचय के मुहताज नहीं है दुनिया के लगभग सभी खेल प्रेमी इन्हें जानते हैं. फेसबुक के अलावा Instagram में भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर काबिज है Instagram में इनके करीब 150 मिलियन फॉलोअर्स हैं. तो चलिए अब टॉप 10 लिस्ट जानते हैं.
1. फेसबुक 213 मिलियन फॉलोअर्स यह एक सोशल मीडिया साईट है.
2. Samsung 159 मिलियन फॉलोअर्स ये प्रोडक्ट और सर्विस कंपनी है.
3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 122 मिलियन फॉलोअर्स ये एक मशहूर फुटबॉलर हैं.
4. रियल मेड्रिड 109 मिलियन फॉलोअर्स ये एक फुटबॉल क्लब है.
5. कोकाकोला 107 मिलियन फॉलोअर्स ये एक प्रोडक्ट एंड सर्विसेज कंपनी है.
6. एफसी बार्सेलोना 102 मिलियन फॉलोअर्स ये एक फुटबॉल क्लब है.
7. शकीरा 101 मिलियन फॉलोअर्स ये एक म्यूजिशियन हैं.
8. विन डीजल 98 मिलियन फॉलोअर्स ये अमेरिकन एक्टर हैं.
9. टेस्टी 96 मिलियन फॉलोअर्स ये इंटरनेट मीडिया है.
10. लिओनेल मेस्सी 89 मिलियन फॉलोअर्स ये एक मशहूर फुटबॉल प्लेयर हैं.
ये भी पढ़े –
- CNG गैस पंप कैसे खोले नियम से खर्च तक जानिये
- साबुन का झाग सफेद क्यों होता है कारण जानिए
- मुकेश अंबानी की सैलरी कितनी है जानकर हैरान रह जायेंगे
तो अब आप जान गए होंगे कि Facebook पर सबसे ज्यादा Followers किसके है यहां हमने आपको टॉप 10 लिस्ट में नाम और फॉलोअर्स की संख्या बताई है इससे आपको फेसबुक में सबसे ज्यादा Like किये जाने वाले लोगो के बारे में पता चल गया होगा. बात करे भारतीय व्यक्ति की तो फेसबुक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. Facebook में इनके करीब 43 मिलियन Followers है. भारतीय सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर आते हैं.
nice information
Thanks
Very nice information thanks
फेसबुक फॉलो वर बढ़ान