Facebook Photo में 100+ लाइक्स कमेंट बहुत मुश्किल से मिलते है अगर आप अपने फोटो में बहुत सारे लाइक चाहते है तो हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप अपने किसी भी फोटो या लिंक में 1000+ अनलिमिटेड लाइक करवा सकते है. इन्टरनेट में ऐसे बहुत से app आ गए है जिनमे आप अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग इन करने बाद अपने ही Facebook Photo में मनचाहे लाइक कर सकते है.
इसका तरीका बहुत सिंपल है इन्टनेट से आपको बस एक app डाउनलोड करना है जिसका नाम Machine Liker है. इस app का size भी बहुत कम कम है. अगर आप पहली बार इन्टरनेट से एप डाउनलोड करके उसे इनस्टॉल करेंगे तो आपको मोबाइल में कुछ सेटिंग करना पड़ेगा. इस सेटिंग के बाद ही आप app इनस्टॉल कर सकते है.
मोबाइल सेटिंग कैसे करे
सबसे पहले मोबाइल की सिक्यूरिटी सेटिंग में जाना है इसके बाद स्क्रोल डाउन करके Unknown Sources पर राईट क्लिक करना है. इस सेटिंग के बाद आप इन्टरनेट से किसी भी एप को इनस्टॉल कर सकते है.
Facebook Account में कैसे सेटिंग करे
अगर आपको अपने Facebook Photo पर आटोमेटिक लाइक चाहते है तो आपको अपने अकाउंट की प्राइवेसी को Public करना पड़ेगा जिससे आपके पोस्ट पर आपके दोस्तों के आलावा Public भी like कर सके. तो इसके लिए आपको फेसबुक की सेटिंग में जाना है इसके बाद account setting में जाना है. फिर स्क्रोल डाउन करके public post या followers पर क्लिक करे. इसके आलावा सभी जगह सेटिंग में friends of friends से हटाकर public सेट करना है.
Machine liker से मनचाहे लाइक कमेंट कैसे करवाए
ये एक ऐसा एप है जो आपके Facebook Photo पर मनचाहे लाइक और कमेंट देता है और इसकी कोई लिमिट भी नहीं है. इसके जैसे internet में बहुत सारे एप है जब आप इन्टरनेट में सर्च करेंगे तो बहुत सारे एप आ जायेंगे लेकिन सभी एप में आपको पहले अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग इन करना पड़ता है. इसके बाद ही आप लाइक करवा सकते है. इस एप से एक बार में 100 लाइक मिलते है.
जब आपको एक बार 100 like मिल जाए तो आपको इस app को बंद कर देना है. दोवारा like चाहते है आपको फिर से इस app को ओपन करना है और फिर से 100 like करवा लेना है. तो इस तरह से आप एप को बार बार ओपन करके आप अपने facebook पोस्ट में मह्चाहे लाइक करवा सकते है. ये एप कमेंट भी देता है तो आप मनचाहे कमेंट भी करवा सकते है.
सबसे पहले आपको गूगल से MACHINE LIKER सर्च करके डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद इसे इनस्टॉल कर लेना है. फिर इसे ओपन करके अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग इन करना है. लॉग इन कर लेने पर आपको नीचे दिया इमेज दिखेगा.
यदि आप अपने फोटो पर like चाहते है तो Liker पर क्लिक करे कमेंट चाहते है तो कमेन्टर पर क्लिक करे या फिर रिएक्शन चाहते है तो रिएक्शन पर क्लिक करे. इसके बाद आपकी फोटो आ जाएगी इसके बाद आप अपनी किसी भी फोटो पर लाइक सेट करके submit पर क्लिक करदे. कुछ देर बार आपके फोटो में लाइक आने शुरू हो जायेंगे.
यदि आप अपने share किये link पर भी like चाहते है. तो इन्टरनेट में आपको दूसरा एप डाउनलोड करना है इस एप का नाम Fb Liker है इसमें आप अपने फोटो के आलावा अपने शेयर किये लिंक पर भी मनचाहे लाइक करवा सकते है.
आपको लाइक मिल जाने के बाद अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए क्योंकि जब हम इस एप पर लॉग इन करते है तो हमारा पूरा अकाउंट ये एप मैनेज करता है. और जिस तरह हमें लाइक मिलते है उसी तरह ये हमारे अकाउंट से किसी दूसरे के फोटो को लाइक करवा देता है जिसका हमें पता नहीं चलता. हो सकता है ये एप किसी गलत चीज पर लाइक करवा दे. इसलिए लाइक मिलने के तुरंत बाद अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए.
Does it really work?
yes
NYC
Kdk nice supar zakas
HOW TO PHOTO POST ON FB PR IN JIO PHONE
Super Bhai
Very nice
Very good
Nice pic
Thanks
nice
Sameer
I will try these
🅱️🎀ιи∂ιαи__fιgнтєя__gαиg🎀🅱️
🅱️🎀ιи∂ιαи__fιgнтєя__Gαиg🎀🅱️
👉🖤__IҒG____ΩΠ___ҒIRΣ__🖤👈
👉🖤__IҒG____ΩΠ___ҒIRΣ__🖤👈
❣️_🅱️🅱️🅱️◄_ífg_►🅱️🅱️🅱️_❣️
❣️_🅱️🅱️🅱️◄_ífg_►🅱️🅱️🅱️_❣️
❣️_🅱️🅱️🅱️◄_ífg_►🅱️🅱️🅱️_❣️
🍒_SAINI KING ARUN_🍒
🍒_SAINI KING ARUN_🍒
🍒_ѕαιηι кιηg αяυη_🍒
🍒_§ÄÌñÌ KÌñG ÄRÚñ_🍒
🍒_§ÄÌñÌ KÌñG ÄRÚñ_🍒
🍒_SAINI KING ARUN🍒
jio phone me kaise paisa kamaye online
Sir ji aap bahut badiya article likhte hai
एकदम सुपर हैँ
Osam
Hii
आपकी पोस्ट very good लोगों के लिए हेल्प करेगी। बहुत-बहुत धन्यवाद Very good information
Thankyou ❤️ so much
Nice