Facebook से वीडियो कैसे Download करे मोबाइल या कंप्यूटर में

Facebook से वीडियो कैसे Download करे Facebook दुनिया का सबसे सोशल मीडिया साईट है जिसमें हर दिन लाखों करोड़ों वीडियो अपलोड होते रहते है हालाकि वीडियोज के मामले Youtube सबसे अच्छी साईट है लेकिन आगे चलकर Facebook भी वीडियो के लिए पोपुलर हो जायेगा क्योंकि फेसबुक भी Youtube की तरह मोनेटाइजेशन प्रक्रिया में काम कर रहा है जिससे ज्यादा ज्यादा लोग Facebook में वीडियो अपलोड कर सके वैसे फेसबुक में ऐसे वीडियो मिल जाते है जो हमें youtube में नहीं मिलते हैं इन वीडियो को अगर हम वाट्सएप में शेयर करना चाहे तो नहीं कर सकते हैं क्योंकि वाट्सएप में वीडियो शेयर करने के लिए पहले वीडियो को गेलरी में सेव करना पड़ेगा इसके बाद ही वाट्सएप पर वीडियो शेयर किया जा सकता है.

फेसबुक में भी वीडियो सेव करने का आप्शन रहता है लेकिन वह वीडियो सिर्फ Facebook में ही सेव रहता है उसे हम अपने मोबाइल की गेलरी में नहीं देख पाते हैं लेकिन कुछ ट्रिक के जरिये आप फेसबुक के किसी भी वीडियो को अपने मोबाइल की गेलरी में सेव कर सकते है और इसकी प्रोसेस बहुत आसान है आप चंद मिनटों में ये काम कर सकते हैं.

Table of Contents

Facebook से वीडियो कैसे Download करे

Facebook से विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Vidmate नाम की एक एप इनस्टॉल करनी होगी ये एप आपको गूगल प्लेस्टोर में नहीं मिलेगी इसलिए आप इसे गूगल में सर्च करके Vidmate की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

Facebook से वीडियो डाउनलोड कैसे करे
facebook se video kaise download kare

Vidmate एप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल करले यहाँ आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएँगी तो आपको सभी को allow करते जाना है. अब आपके सामने इस एप का होमपेज दिखाई देगा जिसमें youtube और फेसबुक के ऑप्शन में दिखाई देंगे आपको Facebook के आइकॉन पर क्लिक कर देना है.

फेसबुक आइकॉन पर क्लिक करते ही आपको अपने फेसबुक आईडी और पासवर्ड डालना है और लॉग इन कर लेना है. लॉग इन होने के बाद आप Facebook साईट में पहुँच जायेंगे लेकिन आपको यहाँ एक अंतर दिखाई देगा जो आपको वीडियो में डाउनलोड के रूप में होगा. इस एप में जब कोई फेसबुक वीडियो आयेगा उसके ऊपर डाउनलोड का ऑप्शन भी दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

कंप्यूटर में Facebook से वीडियो कैसे Download करे

कंप्यूटर में फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Facebook अकाउंट में लॉग इन होना पड़ेगा इसके बाद जो भी वीडियो आपको डाउनलोड करना उसे सामने ले आये.

Facebook से वीडियो डाउनलोड कैसे करे

वीडियो के टाइटल पर राईट क्लिक करने के बाद आपको open link in new tab पर क्लिक करना है इस तरह न्यू टैब पर आपको उस वीडियो का लिंक मिल जायेगा. इसके बाद आपको www.fbdown.net साईट पर जाना है.

इस साईट में जाने के बाद आपको होमपेज में Facebook वीडियो के लिंक डालने का ऑप्शन मिलेगा जहाँ पर आपको फेसबुक वीडियो के कॉपी किये लिंक को बॉक्स में पेस्ट कर देना है और डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है. यहाँ पर आप क्वालिटी से हिसाब से भी फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं ये वीडियो आप जहाँ चाहे वहां सेव कर सकते हैं.

इन दोनों ट्रिक से आप काफी आसानी से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. अब आप जान गए होंगे कि कंप्यूटर और मोबाइल में Facebook से वीडियो कैसे Download करे मोबाइल की बात करे तो यहाँ सिर्फ आपको एक डाउनलोड करना होता है उस पर लॉग इन करके किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है. वही कंप्यूटर में आपको वीडियो के लिकं को कॉपी करके दूसरी वेबसाइट में पेस्ट करना होता है और वह वेबसाइट आपको वीडियो डाउनलोड करके देती है.

ये भी पढ़े –

Previous articleदुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के नोट में छपती है गणेश जी की फोटो जानिए वजह
Next articleटीटी बिना टिकट के पकड़ ले तो घबराये नहीं करे ये काम
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

8 COMMENTS

  1. यूट्युब पर views केसे बढाते ह मेरे यूट्युब चैनल का नाम Pankaj Kumawat90 तथा युट्यूब पर सब्सकार्इब केसे बढाते ह पुरा डीटीयल मे ओर मुझे वाट्सएप पर लिंक भेज देना मेरा वाट्सएप नम्बर 637531612

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here