व्हाट्सएप पर फेक चैट कैसे बनाएं WhatsApp Fake Chat Creator App

WhatsApp Pe Fake Chat Kaise Banaye आज हम आपको बताने जा रहे है कि Whatsapp Fake Chat या अन्य कन्वर्सेशन बनाकर अपने दोस्तों के साथ कैसे मजाक कर सकते है गूगल प्लेस्टोर में ऐसे बहुत से App है जिनकी सहायता से आप Whatsapp Fake Chat बना सकते है।

इन App से आप मनचाहा Fake Chat बना सकते है जिसमे आप Last Seen Massage और ऑनलाइन Status को अपने हिसाब से एडिट कर सकते है। इन एप में आपको जिसके साथ फेक चैट करना है उसका नाम और फोटो ऐड करना है इसके बाद चैटिंग को अपने हिसाब से लिख सकते है।

facebook whatsapp fake chate kaise banaye

उपर इमेज में दिया गया कन्वर्सेशन फेक है आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ये सच है ये आपको बताने के लिए बनाया गया है इस तरह के WhatsApp Fake Chat कोई भी बना सकता है।

इन Apps से आप WhatsApp के आलावा  Facebook Twitter के Fake Chat भी बना सकते है तो चलिए जानते है व्हाट्सएप में फेक चैट कैसे क्रिएट करें उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा।

व्हाट्सएप पर फेक चैट कैसे बनाएं

व्हाट्सएप पर फेक चैट बनाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना होगा गूगल में काफी सारे फेक चैट क्रिएटर एप है जो कुछ ही मिनिट के अन्दर आपकी मनचाही व्हाट्सएप चैट क्रिएट कर देते हैं नीचे ऐसे ही कुछ टॉप एप की लिस्ट बताई गयी है।

1. Prank Fake Conversations

facebook whatsapp fake chate kaise banaye

इस App को 50 लाख से ज्यादा यूजर इनस्टॉल कर चुके है इसका साइज़ बहुत कम 6.5 MB है इसकी रेटिंग 4.1 है जो कि काफी अच्छी मानी जाती है इस एप से बहुत आसानी Fake chat बनाई जा सकती है इसके साथ ही चैट स्क्रीन पर आसानी से एडिटिंग कि जा सकती है Fake Chat बनाने के बाद उसका स्क्रीन शॉट लेकर अपने दोस्तों में शेयर करके मजे ले सकते है।

2. Yazzy Simulator

facebook whatsapp fake chate kaise banaye

इस एप में WhatsApp के आलावा ट्विटर, फेसबुक का भी Fake Chat बना सकते है इसका बना फेक चैट एकदम असली लगता है इस App का size 11 MB है इसको 1 मिलियन से ज्यादा यूजर इनस्टॉल कर चुके है।

3. Fake Chat simulator

facebook whatsapp fake chate kaise banaye

इस App में आप जो चाहे वो एड कर सकते है जैसे लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर आदि l इस App को भी 1 Million से ज्यादा User इनस्टॉल कर चुके है इस App का Size 8.7 MB है।

4. Fake Chat Conversation

यह एप युवाओ में काफी लोकप्रिय है इस App में आप अन्य एडिटिंग के साथ Fake Voice Massage और Emoji भी एडिट कर सकते है ये App नया है इस एप कि रेटिंग 4.4 है जो कि बहुत अच्छी होती है इसको 1 लाख से अधिक यूजर  इनस्टॉल कर चुके है इस App का Size 4.7 MB है।

ये भी पढ़े

WhatsApp Fake Chat को कैसे पहचाने

अगर आप किसी से मजाक करते है तो आपसे भी कोई मजाक कर सकता है इसलिए किसी भी चैट या कन्वर्सेशन पर यकीन करने से पहले उसके ऑफिसियल ID को चेक कर लेना चाहिए इसके साथ हि यदि आपके पास WhatsApp Fake Chat आया है तो यूजर का कांटेक्ट नंबर चेक कर लेना चाहिए।

इन चार Apps के आलावा गूगल प्लेस्टोर में कई Apps है जिनसे आप Whatsapp Fake Chat बना सकते है।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे व्हाट्सएप पर फेक चैट कैसे बनाते हैं एप के माध्यम से कोई फेक चैट बनाना बहुत आसान है काफी लोग इन्हीं एप के माध्यम से फेक चैट बनाते हैं क्योंकि यह बिलकुल ओरिजिनल की तरह दिखती हैं और इससे आप अपने दोस्तों के साथ प्रैंक कर सकते हैं।

यह सूचना केवल मनोरंजन और जानकारी के लिए है इसका गलत इस्तेमाल न करें अगर आप इसका गलत इस्तेमाल करते हैं इससे होने वाली मुस्किल का जिम्मेदार आप खुद होंगे।

Previous articleव्हाट्सएप में ब्लू टिक कैसे हटाएं 3 सिंपल स्टेप में
Next articleपतंजलि स्टोर कैसे खोलें 2023 में Patanjali Distributor Kaise Bane
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.