FREE FIRE ID Unban कैसे करें 2023 की न्यू ट्रिक

FREE FIRE ID Unban कैसे करें 2023: फ्री फायर गेम भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया है और इसे खेलने वालों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आप इस गेम के कॉम्पिटिटर पबजी के बारे में भी जानते होंगे जिसे सरकार ने बैन कर दिया था हालाकि पबजी की कंपनी ने इसे नाम बदलकर इंडिया में लांच किया था अगर आप भी इन गेमों को खेलते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि इनमें आपको अपना आईडी बनाना होता है जिसके बाद आपका एक अकाउंट बन जाता है।

इस अकाउंट से आप लॉग इन करके कभी भी किसी डिवाइस में अपना स्वाभाविक गेम खेल सकते हैं हालाकि कई लोग गेम जीतने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं अगर आपकी आईडी में भी कोई गलत एक्टिविटी पायी जाती है तो आपके आईडी को बैन किया जा सकता है और अब तक काफी लोगो की आईडी को बैन भी किया जा चुका है।

FREE FIRE ID Unban कैसे करें

Free Fire ID Unban Kaise Kare अगर आप भी free fire बहुत ज्यादा खेलते थे और अब आप की पुरानी ID Ban हो गई है, तो आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है आज हम आपकी free fire account Ban की समस्या को दूर करने के लिए इस आर्टिकल लेकर आ चुके हैं। आपकी ID किसी भी कारण से ban हुई हो इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी से आपकी Ban Id 100% Unban हो जाएगी।

Free Fire ID Unban कैसे करें

तो दोस्तों आपकी Free fire id unban करवाने के लिए हमने रिसर्च करके कुछ जानकारी निकाली है, जिससे आप सभी लोगों की Id unban हो जाएगी, अब हम आपको Complete जानकारी Steps के जरिए समझाएंगे, तो एक भी step Miss मत करना चलिए जानते हैं

1. फ्री फायर हेल्प सेंटर ओपन करें

अपनी Free F Id Unban करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर free fire help center लिखकर सर्च करना हैं। सर्च करने के बाद आपके सामने सबसे ऊपर greena free fire का Account Ban का ऑप्शन मिलेगा, आप को उसके ऊपर क्लिक करना है।

FREE FIRE ID Unban कैसे करें

2. अपनी आईडी को साइन इन करें

Account Ban पर क्लिक करने के बाद आप garena की official वेबसाइट पर पहुंच जाओगे, जहां पर आपको ऊपर कोने में Sign In का ऑप्शन मिलेगा आपको Sign In पर क्लिक करना है और login कर लेना है, हो सके तो आपको उसी आईडी से login करना है, जो free fire Id आपकी Ban हुई है।

फ्री फायर आईडी अनबैन कैसे करें

3. रिक्वेस्ट सबमिट करिए

Sign In करने के बाद आपको कोने में अपना नाम दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और फिर आपको Submit A Request का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

फ्री फायर आईडी अनबैन कैसे करें

4. अपने देश को सेलेक्ट करें जैसे इंडिया

जब आप Submit A Request पर क्लिक कर दोगे, तो आपके सामने Country सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा वहां पर आपको उसी Country को सिलेक्ट करना है, जिस Country के लिए वह free fire id बनाई गई थी जो Id आपकी Ban हो चुकी है।

फ्री फायर आईडी अनबैन कैसे करें

5. UID डालें

जब आप कोई Country को सिलेक्ट कर लेंगे, तो आपको आपके Ban हुए Free fire Account की UID डालनी हैं।

FREE FIRE ID Unban कैसे करें

6. गेम कांसर्न्स का ऑप्शन सेलेक्ट करिए

उसके नीचे Type A Request पर क्लिक करना हैं फिर आपको Game Concerns का ऑप्शन Select करना हैं।

फ्री फायर आईडी अनबैन कैसे करें

7. अब टेक्निकल इशू सेलेक्ट करें

उसके नीचे select the type of problem का ऑप्शन दिखेगा उसमें आपको technical issue Select करना हैं।

फ्री फायर आईडी अनबैन कैसे करें

8. टिक मार्क लगायें

उसके बाद आगे बढ़ने के लिए यहां पर आपको एक टिक मार्क लगाना पड़ेगा इसके बिना आपकी Request submit नहीं होगी।

फ्री फायर आईडी अनबैन कैसे करें

9. अपनी समस्या लिखें

उसके नीचे आपको description बॉक्स मिलेगा उसमें आपको Sir लिखकर application के जैसे अपनी problem या आपकी free fire Id जिस भी कारण से Ban हुई हो वह अच्छी प्रकार से लिख देना है।

FREE FIRE ID Unban कैसे करें

10. टिक मार्क लगाकर पालिसी एक्सेप्ट करिए

उसके नीचे बॉक्स मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको उसमें सही का निशान डाल देना हैं मतलब policy Accept कर लेनी हैं।

FREE FIRE ID Unban कैसे करें

11. एड फाइल में अपनी प्रॉब्लम का स्क्रीनशॉट अटैच करें

उसके नीचे आपको Add file or drop file here का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको अपनी Free fire id जो Ban हैं उसको login करते वक्त आपको क्या problem आ रही है उसका screen shot लेना है और डाल देना है। और फिर अंत में Submit कर देना है जिससे आपकी Free fire Account, Unban करवाने की request Garena के पास पहुंच जाएगी।

FREE FIRE ID Unban कैसे करें

12. एक दो दिन बाद अपनी रिक्वेस्ट चेक करें

Request submit करने के एक दो दिन बाद आपको यहीं पर इसी साइट पर आकर My request में चेक करना है अगर आपने free fire में कोई भी hack Use नहीं किया था और ना ही गेम के साथ कोई छेड़खानी की तो फिर आपका account Unban हो जाएगा और इसका यहां पर पता चल जाएगा।

FREE FIRE ID Unban कैसे करें

Free Fire ID Ban क्यों होती है

अगर आप की id ban हो गई है या फिर कोई नहीं भी हुई है तो आपकी id किन परिस्थितियों में ban हो सकती है यह आपको पता होना चाहिए। आपको गेम में है hack use करने से बचना चाहिए और गेम में किसी प्रकार की छेड़खानी भी नहीं करनी चाहिए।

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए ban हो सकता है और फिर आप कुछ भी कर ले आपका अकाउंट unban नहीं होगा। अगर आपका अकाउंट hack use करने से ban हुआ है तो आपको कोई यूट्यूबर भी नहीं बचा पाएगा, अगर आपसे कोई कहता है, कि वह आपके अकाउंट को unban करवा देगा तो आपको ऐसे लोगों से भी बच कर रहना चाहिए और हमें ऐसे लोगों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करना चाहिए।

Garena Free Fire क्या है

अगर आप नहीं जानते कि free fire क्या है इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई तो मैं आपको बता दूं कि free fire एक battle royale गेम है जिसे आप आईफोन और एंड्रॉयड दोनों में यूज कर सकते हैं और बहुत सारे लोग pc में भी इसे खेलते हैं।

आज के समय में यह गेम इतना popular हो चुका है, कि इस गेम में pubg, bgmi, pubg new state को भी पछाड़ दिया हैं यह डाउनलोड्स और लोकप्रियता दोनों में ही इन सब से आगे निकल चुका है।

Free fire अब तो प्ले स्टोर से गायब हो गया है लेकिन गायब होने से पहले तक free fire के play store पर 1 Bilion से भी ज्यादा डाउनलोड्स थे और इसके रेटिंग भी बहुत बढ़िया थी।

क्या Free Fire चाइना का गेम है

अक्सर सभी लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठता है कि Kya free fire chinese game hai तो इसी सवाल का जवाब देते हुए मैं आपको बता दूं कि इस गेम को Garena कंपनी ने बनाया था जो सिंगापुर की कंपनी है और इस गेम को साउथ कोरिया में बनाया गया था।

दरअसल 2017 में battle royale games की बहुत ज्यादा मांग थी इसलिए फॉरेस्ट ली (Forrest Lee) जोकि south korea के रहने वाले हैं उनके दिमाग में इस गेम को बनाने का विचार आया था, 30 सितंबर 2017 को इस गेम की शुरुआत की गई थी।

आज के समय garena company तो अरबों पैसे कमाती ही हैं, साथ में बहुत से gamers YouTube पर भी इस गेम को live stream करके और खेलकर करोड़ों रुपए कमाते हैं।

यूट्यूब की बात करूं तो Ajju Bhai जिसका Total Gaming नाम से चैनल है, इस चैनल पर फिलहाल 31.5 Million Subscriber हैं इस चैनल का नाम free fire के इतिहास में नंबर एक पर आता हैं।

ये भी पढ़े

निष्कर्ष

तो अगर आप जानना चाहते थे कि Free Fire ID Unban कैसे करें और Kya free fire chinese game hai इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई तो आपको इस आर्टिकल में यह जानकारी अच्छी तरीके से मिल गई होगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है और आपको लगता है कि है आपके काम आ सकती है तो इसे और भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि इसका बाकी लोग भी लाभ उठा सके।

Previous articleहोली क्यों मनाई जाती है धार्मिक वजह जानिये
Next articleटेलीग्राम से मूवी डाउनलोड कैसे करें देखें आसानी से
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

  1. Sory manay sastay hack ug key tha 😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞sory

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here