Freelancing क्या है पैसे कमाने की टॉप 16 वेबसाइट

Freelancing क्या है इससे पैसे कैसे कमाए – आज हमारे देश में बेरोजगारी की बहुत ही बढ़ी समस्या है हर साल करोड़ों युवा बेरोजगार हो रहे है | जो भी बेरोजगार लोग इन्टरनेट पर आते है तो ये यही सर्च करते है हाउ टू अर्न मनी ऑनलाइन | लेकिन कुछ लोग पैसे कमाने के चक्कर में फ्रोड वेबसाइट में फस जाते है और बहुत मेहनत करने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिलता | तो चलिए आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इस तरीको से पूरी दुनिया में करोड़ों लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे है

Freelancing क्या है

बहुत लोगो को Freelancing के बारे में पता नहीं है लेकिन इसे हम बहुत आसानी से समझेंगे मानलो आपका किसी चीज में काफी टेलेंट है जैसे फोटोशोप , राइटिंग , पेंटिंग , म्यूजिक , कंप्यूटर एक्सपर्ट , इमेज , डिजाईन , और बहुत से चीजे | किसी व्यक्ति को इन मे से कुछ करवाना है वो चाहे फोटो बनवाना हो या कोई डिजाईन करवानी हो आप उसके काम को कर सकते हो इसके बदले में वो आपको इसके रूपए देगा इसे ही Freelancing कहते है | अब इन्टरनेट में कुछ ऐसी वेबसाइट है जो इन सभी चीजो की ऑनलाइन सर्विस लेती है और बदले में आपको इसके रूपए देती है |

freelancing

पैसे कमाने के लिए ये वेहतरीन वेबसाइट है लेकिन आपको यहाँ पर पहले आपको कुछ मेहनत करना पड़ेगा इसमें कामयाब होने के लिए कुछ महीने का समय भी लग सकता है | अगर आप इन वेबसाइट में कामयाब हो गए तो 1 घंटे के 50$ भी कमा सकते है | Freelancing में समय की कोई पाबंधी नहीं है इसलिए आप जब चाहो इसमें काम कर सकते हो | तो यहाँ आपको अपना अकाउंट बनाना है जिसमे आपको अपनी स्किल और अपने बारे में सही सही जानकारी भरना है |

आप सोच रहे होंगे की आप वेबसाइट को काम कर के देंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है वेबसाइट एक ब्रिज के समान है जिसके उस पार काम देने वाला और इस पार आप काम करने वाले मतलब जब किसी कंपनी या किसी व्यक्ति को कुछ लिखवाना हो या कोई दूसरा काम करवाना हो तो वह वह Upwork , Fiverr जैसी वेबसाइट में जाता है और अपना काम पोस्ट कर देता है | या अगर उसके काम को किसी ने पहले भी किया हो तो उसको वह काम दे सकता है |

अगर आप उसके काम को कर सकते है तो वह आपको भी काम दे सकता है अगर आपने उसके काम को अच्छे तरीके से किया तो वो आपको इसके रूपए देगा | तो यहाँ वेबसाइट को काम देने वाले और आपसे कुछ कमीशन मिलता है |

Freelancing वेबसाइट को आजमाना चाहते है तो इन बातो को जरुर ध्यान में रखे –

  1. इसमें आपको अपना प्रोफाइल कॉम्पलीट रखना है और इसमें आपना असली प्रोफाइल फोटो रखना है जिससे लोगो को आप पर विसवास हो
  2. स्किल चुनते समय अपनी स्किल ही चुने क्योंकि इसमें आपको एक टेस्ट देना होता है |
  3. अगर आपका इन वेबसाइट में आपका बहुत अच्छा एक्स्पेरिंयंस हो गया तो आप इन वेबसाइट से 1 घंटे के 50$ भी चार्ज कर सकते है |
  4. यहाँ आपको काम देने वाले से बहुत अच्छे तरीके से बात करना और उसे विस्वास दिलाना है की आप उसके काम को अच्छे तरीके से कर सकते है |

Freelancing की टॉप 16 वेबसाइट

  1. Upwork
  2. Fiverr
  3. Peopleperhour
  4. Toptal
  5. Elance
  6. Project4hire
  7. SimplyHired
  8. IFreelance
  9. Freelancer
  10. Craigslisht
  11. Guru
  12. 99designs
  13. Freelance Writing Gigs
  14. Demand Media
  15. College Recruiter
  16. GetACoder
Previous articleCaptcha से पैसे कैसे कमाए इसकी टॉप 20 वेबसाइट
Next articleमोबाइल हैंग हो रहा है 2 मिनिट में ऐसे बनाए नए जैसा
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

54 COMMENTS

  1. इन वेबसाइटों में विशेषकर फ्रीलांसर में हिंदी में काम करने के अवसर हैं या नहीं मैंने फ्रीलांसर में लॉगइन किया है लेकिन कोई भी विद हिंदी में वर्क नहीं दिखाई दे रहा

    • मेने भी esme काम करने k liye aply Kiya tha but 700 form complete 7 k liye bola tha but bo complete nahi hue to unhone mujhe per fine laga Diya 4000 ka kiyaesa bhi hota hai aap keh rahe ho ki koi pabandi nahi hoti to y mere 7 esea keo ker rahe hai।

  2. सर! मेरी फिल्ड हिंदी टाइपिंग से रही है क्या मुझे फ्रीलांसर में हिंदी टाइपिंग से सम्बन्धित कार्य मिल सकता है

  3. सर आपका लिखने का अंदाज दम सही है आपका बहुत बड़ा मैं फैन हूं

  4. दुनिया की पहली फ्री फ्रीलांस वेबसाइट पर इंटरनेट पर अच्छा पैसा। हर कोई पैसा कमा सकता है, आपको बस पंजीकरण करने और परियोजनाओं पर प्रतिक्रिया शुरू करने की आवश्यकता है। मैं पहले से ही वहाँ हूँ और मैं अपना पहला मिलियन लेने जा रहा हूँ, आप भी कर सकते हैं!

  5. हलो फ्रेंड्स,
    मेरा नाम अनिकेत कुमार है मै कुछ आपको बताना चाहता हूं ,
    जिस जिसको फ्रीलांसिंग समझ नहीं आ रही है या व्यक्तिगत रूप से कोई परेशानी आ रही है
    ठीक से काम नहीं मिल रहा है या फिर यहां पर काम करना बहुत कठिन लग रहा है ।
    उनके लिए मैंने एक नया विकल्प खोज निकाला है जहां से वो लोग ऑनलाईन काम करके महीने के 30-40 हजार रूपए तक कमा सकते ।
    आप मुझे ई-मेल कर सकते हैं

  6. धन्यवाद सर, आपने फ्रीलांसिंग के बारे में काफी अच्छे से एक्सप्लेन किया। मुझे भी आर्टिकल्स लिखने का काफी शौक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here