गैस एजेंसी कैसे खोले 2023 में LPG Gas Agency Kaise Le

गैस एजेंसी कैसे खोले 2023: भारत में कई लोग ऐसे है जो अपनी नौकरी से संतुष्ट है जबकि कुछ लोग ऐसे है जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ऐसे में अगर आप भी किसी बिजेनस की तलाश में है तो आपके लिए LPG यानी गैस एजेंसी डीलरशिप लेना काफी फायदेमंद हो सकता है।

यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी खत्म नहीं होगा क्योंकि आने वाले समय में दिन प्रतिदिन गैस की मांग बढ़ती जा रही है ऐसे में अगर आप एक गैस एजेंसी डीलरशिप ले लेते है तो आपका आने वाला समय बदल सकता है। भारत में बहुत से लोग है जो LPG Gas Agency की डीलरशिप लेकर लाखों रूपये कमा रहे हैं आप भी इस बिजनेस से लाखों कमा सकते है।

तो चलिए जानते हैं LPG गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले भारत की बात करे तो यहाँ LPG गैस प्रदान करने वाली तीन प्रमुख कंपनियां है Indane Gas, HP Gas और Bharat Gas यह तीनों कंपनी काफी सालों भारत में अपनी LPG गैस की सेवा देती आ रही हैं।

गैस एजेंसी कैसे खोले

इन कंपनियों के देशभर में लाखों डिस्ट्रीब्यूटर है यदि आपके यहाँ LPG गैस की काफी अधिक मांग है और मौजूदा डिस्ट्रीब्यूटर उसकी पूर्ति नहीं कर पा रहा है तो आप अपनी खुद की गैस एजेंसी खोल सकते हैं। इसके लिए आपको भारत में मौजूद किसी भी कंपनी से डीलरशिप लेनी होगी।

गैस एजेंसी कैसे खोले

इंडिया में गैस एजेंसी ले लेना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपको पहले अच्छे खासे निवेश की जरुरत पड़ेगी इसके अलावा गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है ऐसे में आपको काफी सोच विचार करके इस बिजनेस को शुरू करना चाहिए तो चलिए जानते हैं कि LPG गैस एजेंसी लेने का तरीका

जब भी कोई गैस कंपनी किसी क्षेत्र में नई डीलरशिप प्रदान करती है तो सबसे पहले वह इसका विज्ञापन देती है यह विज्ञापन आपको उसकी अपनी खुद की अधिकारिक वेबसाइट, रेडियो या अखबार में देखने को मिल सकता है।

विज्ञापन में आपको नियम और शर्तें आदि भी देखने को मिल जाएँगी। अगर आपको अभी तक ऐसा कोई विज्ञापन नहीं मिला है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर मेनुअली चेक कर सकते हैं और जान सकते है कि कंपनी कहां कहां गैस एजेंसी खोलना चाहती है।

इसके लिए आपको https://www.lpgvitarakchayan.in/ नाम की एक वेबसाइट में विजिट करना होगा। सबसे पहले इस वेबसाइट में आपको रजिस्टर करना होगा। अकाउंट बन जाने के बाद आप चेक कर सकते है कि कौन सी कंपनी किस क्षेत्र में डीलरशिप देना चाहती है।

गैस एजेंसी के लिए योग्यता

  • आवेदक को भारतीय होना आवश्यक है।
  • इसके साथ आवेदक मेल या फीमेल कोई भी बन सकता है।
  • जहां तक पढ़ाई की बात करे तो आवेदक कम से कम 10 वी पास होना चाहिए।
  • फ्रीडम फाइटर को इसमें कुछ छूट या राहत मिलेगी।
  • आवेदक की आयु 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होना चाहिए।
  • जो लोग अप्लाई कर रहा है उसका फैमिली मेम्बर किसी ऑयल मार्केटिंग कंपनी में कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक पर कोई भी पुलिस केस नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास गैस सिलेंडर स्टोरेज करने के लिए गोदाम के लिए जमीन या पहले से बना एक गोदाम होना चाहिए।

गैस एजेंसी का लाइसेंस कैसे बनता है

अगर आप LPG गैस एजेंसी का लाइसेंस लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऊपर बताई गयी योग्यता के अनुसार Indane, HP और Bharat नए डीलरशिप के लिए अप्लाई करना है इसे आवेदन करते समय 10 हजार रुपये तक की फीस देनी होगी जो नॉन रिफंडेबल होगी अर्थात एप्लीकेशन रिजेक्ट होने पर आपके पैसे वापस नहीं किये जायेंगे।

कई सारे आवेदन मिलने के बाद कंपनी उन सभी आवेदक का इंटरव्यू करती है और उन्हें तमाम पैरामीटर के हिसाब से नंबर दिए जाते हैं इसका रिजल्ट कुछ समय बाद जारी किया जाता है अगर आपको इसमें अच्छे नंबर मिल जाते हैं तो कंपनी के द्वारा आपके द्वारा दी गई जानकारी, डॉक्‍यूमेंट्स और क्रेडेंशियल्स का फील्ड वेरिफिकेशन किया जाता है।

अगर जांच प्रक्रिया में आपकी सभी जानकारी सही पायी जाती है तो आपका लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया जाता है यह एक तरह से आपका गैस एजेंसी का लाइसेंस होता है इसके बाद आपसे सिक्यूरिटी राशि जमा करके आपके नाम पर गैस एजेंसी अलॉट कर दी जाती है।

गैस एजेंसी के लिए कैसे अप्लाई करें

भारत में मौजूद तीनो बड़ी कंपनी Indane, HP और Bharat नए डीलरशिप देने के लिए नए विज्ञापन जारी करती रहती हैं यह विज्ञापन आपको इनकी वेबसाइट या अखबार में देखने को मिल सकता है इस विज्ञापन में डीलरशिप कहां के लिए है इसकी जानकारी मिल जाएगी तो इस विज्ञापन की अधिक जानकारी और ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको lpgvitrakchayan.in नाम की वेबसाइट में जाना होगा।

गैस एजेंसी कैसे खोले

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में आपको अपने मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी के द्वारा रजिस्टर करना होगा इसके बाद OTP कन्फर्म हो जाने के बाद इस साईट में आपका अकाउंट बन जायेगा। अकाउंट बनने के बाद आप इस साईट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के दौरान आपको एक फॉर्म भरकर इसकी फीस का पेमेंट भी करना होगा। पेमेंट के लिए आप अपना डेबिट कार्ड या Net Banking इस्तेमाल कर सकते हैं।

गैस एजेंसी के आवेदन की फीस कितनी है

आवेदन करने के साथ आपको इसकी फीस भी देनी होगी यह फीस नॉन रिफंडेबल होगी मतलब अगर आपका आवेदन अस्वीकार हो जाता है तो आपकी फीस आपको बापस नहीं मिलेगी। इसकी फीस अलग अलग वर्ग के आधार पर अलग अलग होगी।

शहरी और उर्बन वितरक में जनरल के लिए 10000 रूपये, OBC के लिए 5000 रूपये और ST या SC के लिए 3000 रूपये फीस होगी। ग्रामीण और दुर्गम छेत्रिय वितरक में जनरल के लिए 8000 रूपये, OBC के लिए 4000 रूपये और ST या SC के लिए 2500 रूपये होगी।

गैस एजेंसी शुरू करने के लिए कितनी राशि चाहिए

यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है मतलब आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको कुछ दिन के अन्दर जरुरी दस्तावेज के साथ सिक्‍योरिटी डिपॉजिट का 10% जमा करना पड़ेगा। आपको बता दे कि यह डिपॉजिट ब्याज रहित और नॉन रिफंडेबल होता है।

शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों में डीलरशिप या डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स के लिए टोटल सिक्‍योरिटी डिपॉजिट 5 लाख रुपए है और ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्र के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स के लिए 4 लाख रुपए होता है। अगर आप रिजर्वेशन वाली कैटेगरी में आते है तो आपके लिए डिपॉजिट का अमाउंट थोड़ा कम होता है। अपॅाइंटमेंट लेटर मिलने तक आपको पूरा सिक्‍योरिटी डिपॉजिट जमा करना पड़ेगा।

अगर आपके पास 15 लाख से अधिक का बजट है तो आप आसानी से नई गैस एजेंसी शुरू कर सकते हैं गैस एजेंसी शुरू करने के लिए कई सारे काम जैसे गोदाम, दुकान बगेरह बनवाना पड़ता है जिसमें 15 लाख से अधिक की राशि लग जाती है।

गैस एजेंसी के लिए आवेदन करते समय ध्यान देने योग्य बाते

  • गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास 15 से 17 लाख रूपये होना चाहिए क्योंकि इस बिजनेस के लये एक गोदाम और दुकान की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए किसी समर्थ व्यक्ति को ही इसके लिए आवेदन करना चाहिए।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एडिट किया जा सकता है लेकिन एक बार सबमिट हो जाने के बाद एडिट नहीं किया जा सकता है इसलिए फॉर्म सबमिट करने से पहले इसे अच्छे से चेक कर ले।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक के फोटो और हस्ताक्षर की फोटो की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में इन्हें पहले से ही तैयार करके रख लेना चाहिए।
  • ऑनलाइन फॉर्म को आवेदक सेव करके रख सकता है लेकिन इसे अंतिम तारीख से पहले सबमिट करना होता है।
  • एक आवेदक एक राज्य में अलग अलग लोकेशन के लिए फॉर्म भर सकता है लेकिन हर जगह उसे अलग अलग फॉर्म और फीस देनी होगी।

FAQs – LPG गैस एजेंसी लेने का प्रोसेस

गैस एजेंसी में कितना प्रॉफिट होता है?

गैस एजेंसी काफी मुनाफे वाला बिजनेस है यह तभी चलेगा जब आपके अच्छे खासे ग्राहक होंगे एक अनुमान के मुताबिक अगर आप दिन में कम से कम 20 सिलिंडर बेचते हैं तो एक दिन में 10 हजार से 20 हजार रुपये तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

गैस एजेंसी में कमाई कैसे होती है?

गैस एजेंसी की कमाई सिलिंडर की बिक्री पर निर्भर रहती है अगर आप एक दिन में 20 सिलिंडर भी बेच देते हैं तो 65 रुपये प्रति सिलिंडर के कमीशन पर हर दिन लगभग 12 हजार रुपये की कमाई होती है सभी तरह के खर्चे निकालने पर 2.50 लाख प्रति महीने तक की कमाई आराम से हो जाती है।

गैस एजेंसी डीलरशिप की अवधि कितनी है?

गैस कंपनियों की डीलरशिप अवधि अलग अलग हो सकती है Bharat या HP कंपनी की डीलरशिप 10 साल के लिए वैलिड रहती है इसके बाद आपको हर पांच साल में अपनी डीलरशिप रिन्यूअल कराना होता है।

निष्कर्ष

अब आप जान गए होंगे LPG गैस एजेंसी कैसे खोले यहाँ हमने आपको इसके योग्यता, नियम, आसान तरीका और ऑनलाइन फॉर्म भरने की जानकारी दी है उम्मीद करते हैं आपको सबकुछ समझ में आ गया होगा। अगर आप आवेदन करने जा रहे है तो आपको फर्जी लोगो से सावधान रहना है क्योंकि ऐसे फर्जी लोग अखबार आदि में अपना फर्जी विज्ञापन देते है जब कोई इनको कॉल करता है तो ये लोग ठगने का काम करते है ऐसे में आपको आवेदन करते समय फर्जी लोगो से सावधान रहना चाहिए।

अगर आपके पास 15 लाख से अधिक का बजट है तो ही गैस एजेंसी के लिए आवेदन करें नहीं तो आपका एजेंसी का बिजनेस मुस्किल में पड़ सकता है ऐसे में आपके पैसे रिकवर भी नहीं हो पाएंगे।

ये भी पढ़े

Previous articleडेयरी लोन कैसे ले 2023 में MP UP में Dairy Loan Kaise Milega
Next articleपाकिस्तान में हिंदू की जनसंख्या कितनी है 2023 में कुल आबादी
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

55 COMMENTS

      • Namaste sir aapse requeste hai ke mai indian gass agency kholna chahata ho aap please help kejeai

      • सर जी प्रणाम,
        हमारे ग्राम में भारत गैस एजेंसी है,क्या हम किसी अन्य कम्पिनी की गैस एजेंसी खोल सकते है,,
        अगर हां,तो कैसे,कृपया मदद करें
        हम जरूरी शर्ते पूरी कर लेंगे,

  1. Sir,
    Mana form fill kr k submit kr diya or mujh ek call aai registration fee k liya jo 19500 bata rahe h. Kya a koi frod call h ya sahi

  2. छोटे लाल कुर्मी पटेल जीला अशोक नगर तहसील पिपरई ( मुगाॅवली ) पिपरई में मुझे भी लाना है

  3. sir me santosh kumar sharma bharatpur rajasthan s hu mujhko indian ges agency leni h plz help me kya krna hoga 966022011

  4. sir maine apne document dediya hai kl tk approval aajayega to sir ap mjh bta skte hai approval letter kesa hota hai ur jis side se maine no liya hai wo lpg vitrak kendra hai bta skte hai ye fraoud to ni hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here