जानिए Google की हैरान कर देने वाली बातें

आज के दिन Google के बिना internet की कल्पना करना मुश्किल है क्योंकि internet कि दुनिया में google सबसे बड़ा नाम बन गया है l आज भी बहुत कम लोगो को इसकी जानकारी है l तो चलिए हम आपको बताते है google एक बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक अमेरिकी कंपनी है जिसको पी.एच .डी. के दो  student Larry page और Sergey brin ने बनाया है l google कि स्थापना 4 सितम्बर 1998 को की गई थी इसका पहला सार्वजनिक कार्य 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ किया था इसी दिन lerry page और Sergey brin ने अगले 20 साल (2024 तक ) एक साथ काम करने की रजामंदी की थी

जानिए Google की हैरान कर देने वाली बातें
left sergey brin right larry page

जानिए Google की हैरान कर देने वाली बातें

Google बड़ी कंपनी होने के साथ हि इसमें कई बाते एसी है जिनसे आप हैरान हो जायेंगे l तो चलिए जानते है हैरान कर देने बाली बातो को

1. Google की 1 सेकेंड की कमाई लाखो में 

Google की कमाई मुख्यता Adwords से होती है जो कि विज्ञापन का काम करता है l google 1 सेकेंड में करीब 9,30,900 रूपए कमाता है इसके 40 देशो में 70 से भी अधिक ऑफिस है l

2. हर हप्ते लाखो लोग करते है अप्लाई

google में जॉब के लिए हर हप्ते करीब 2,20,000 लोग अप्लाई करते है l लेकिन बहुत कम लोगो को google में job मिलती है l इसकी सबसे बड़ी बजह ये है कि interview में ऐसे सबाल पूछे जाते है जिनके बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा l  जो भी नए कर्मचारी होते है उनको ‘ नूगलर्स ‘ कहा जाता है और उनको टी जी आई एफ पर प्रोपेलर युक्त एक बीनी hat पहनने के लिए दिया जाता है l google में फ़िलहाल करीब 4,170,00 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है l जिनमे से कई कर्मचारी अरबपति बन चुके है l

3. Google के ऑफिस में बकरियां 

google के ऑफिस में करीब 200 बकरियों को घास काटने के लिए रखा गया है क्योंकि मशीनों से घास काटने पर उससे निकलने वाले धुंए और शोर से वहा काम कर रहे कर्मचारी को परेशानी होती है l

4. Google नाम है गलत स्पेलिंग का नतीजा

larry page और surgey brin ने शुरुआत में google का नाम Backrub रखा था लेकिन बाद में इसे Googol रखा गया l जिसका मतलब होता है 1 के पीछे 100 शुन्य लगाने पर जो संख्या बनती है उसे googol कहते है googol ये दर्शाता है कि कंपनी का सर्च इंजन लोगो के लिए बड़े पैमाने पर जानकारी उपलब्ध करने में कार्यरत है l Googol नाम भी ज्यादा नहीं चला क्योंकि जब domain ragister किया जा रहा था तब गलती से googol कि जगह Google टाइप हो गया था l तभी से कंपनी का नाम Google चला आ रहा है l

5. Google हर हप्ते खरीदता है कंपनी 

google पिछले 12 सालो में 827 कंपनी खरीद चुका है इन्ही में से 2006 में google ने Youtube को ख़रीदा था l पहले इस डील को बड़ी गलती माना गया था लेकिन google कि तरह youtube भी बड़ा नाम बन गया है जिसको हर महीने पूरी दुनिया में करीब 6 अरब घंटो तक देखा जाता है l

6. Google का होम पेज simple क्यों

जब google को लौंच किया गया था तब इसे simple रखा गया था क्यूंकि उस समय के संस्थापक को HTML कि उतनी ज्यादा जानकारी नहीं थी l तब से लेकर अब तक होम page को simple हि रखा गया है

ये भी पड़े 

Previous articleकिसी भी SIM का Number कैसे निकाले 2 सेकेंड में
Next articleमुकेश अंबानी की सैलरी कितनी है जानकर हैरान रह जायेंगे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here