क्या आप जानना चाहते है ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखे और निकाले मोबाइल से तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश जहाँ लोगो के वोट द्वारा सरकार चुनी जाती है। हालाकि इसके लिए भी वोटिंग हेतु कुछ नियम व शर्तें होती है जैसे वोटर की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। अगर आप किसी ग्राम में रहते है तो अपने एरिया का ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में जरुर जानना चाहते होंगे। भारत के ज्यादातर लोग गाँव में ही रहते है ऐसे में पंचायत के चुनाव की अहमियत को कम नहीं आंका जा सकता है।
भारत के विकास के लिए ग्राम का विकास होना काफी जरुरी है और किसी गाँव के विकास के लिए वहां के वोटर द्वारा चुने गए सरपंच का काफी योगदान होता है। क्योंकि सरपंच ही ऐसा मुख्य व्यक्ति होता है जिसके हाथों में पूरे गाँव का विकास कार्य होता है। वैसे ग्राम पंचायत के चुनाव हर पांच साल में होते है ऐसे में इतने समय में वोटर लिस्ट में कई नए नाम जोड़े जाते हैं जबकि जिनकी मृत्यु हो गयी है उनके नाम हटाये जाते है। ऐसे में हर बार के चुनाव की वोटिंग लिस्ट में परिवर्तन देखने को मिलता है।
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखे
पहले के समय वोटर लिस्ट ऑफलाइन जारी हुआ करती थी लेकिन आज के डिजिटल युग में सभी काम ऑनलाइन हो गए है। अब आप अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल से देख सकते है। इसके लिए भारत के चुनाव आयोग ने इंडिया के सभी राज्य UP, MP, छत्तीसगढ़ या राजस्थान के लिए अलग अलग वेबसाइट बनायी हुई है। इनसे आप अपने एरिया की मतदाता सूची बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
अपने राज्य की वोटर वेबसाइट पता करने के लिए आपको चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा। जहाँ आपको सभी राज्य के नाम की लिस्ट देखने को मिल जाएगी। यहाँ हम जिस ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम www.nvsp.in है। जिसमें विजिट करके आप अपने राज्य की मतदाता सूची जारी करने वाली वेबसाइट पता कर पाएंगे। तो इस साईट में आप कौनसे राज्य की साईट देख सकते हैं उनके नाम नीचे दिए गए हैं।
- Andhra Pradesh
- Arunachal Pradesh
- Assam
- Bihar
- Chhattisgarh
- Goa
- Gujarat
- Haryana
- Himachal Pradesh
- Jammu and Kashmir
- Jharkhand
- Karnataka
- Kerala
- Madhya Pradesh
- Maharashtra
- Manipur
- Meghalaya
- Mizoram
- Nagaland
- Odisha
- Punjab
- Rajasthan
- Sikkim
- Tamil Nadu
- Telangana
- Tripura
- Uttar Pradesh
- Uttarakhand
- West Bengal
- Andaman and Nicobar Islands
- Chandigarh
- Dadar and Nagar Haveli
- Daman and Diu
- Delhi
- Lakshadweep
- Puducherry
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले
1. अपने एरिया की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.nvsp.in पर जाना होगा। इसके होमपेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे मतदाता सूची डाउनलोड करने के लिए Download Electoral Roll PDF पर क्लिक करे।
2. अब आपको अपना राज्य चुनना है जैसे अगर आप UP में रहते है तो उत्तरप्रदेश सेलेक्ट करे। अगर MP रहते है तो मध्यप्रदेश को चुने यहाँ आपको भारत के लगभग सभी राज्यों के नाम मिल जायेंगे। जैसे मान लीजिये आप MP में रहते है तो इसे सेलेक्ट करने के बाद GO बटन पर क्लिक करे।
3. इससे आपके द्वारा चुने गए राज्य की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। इसमें वोटर से जुड़ी कई जानकारियां मिल जायेंगी अगर आप मतदाता सूची में अपना नाम चेक करना चाहते है या फिर अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तो आपको General Electors पर क्लिक करना है। यह ऑप्शन आपको सभी राज्यों की वेबसाइट में मिल जायेगा।
4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना जिला और Assembly यानी अपने सभा या एरिया का नाम चुनना है। अब कैप्त्चा कोड एंटर करके सबमिट करे उदाहरण के तौर पर जिला उज्जैन और सभा नागदा सेलेक्ट किया गया है।
5. अब एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको अपना Polling Station Name या मतदान केंद्र का नाम चुनना है। ग्राम पंचायत में आमतौर पर गाँव के सरकारी स्कूल को ही मतदान केंद्र बना दिया जाता है। ऐसे में आप अपनी पंचायत के नाम के अलावा स्कूल के नाम से भी अपना मतदान केंद्र सर्च कर सकते है।
6. इसके बाद मतदान केंद्र के सामने दी हुई मूल सूची 2020 पर क्लिक करे इससे आपके सामने आपकी पंचायत से जुड़ी सारे मतदाताओं की लिस्ट आ जाएगी। इसके साथ आपको ये जानकारी भी मिल जाएगी कि आपके गाँव में कितने वोटर हैं यहाँ से आप इस लिस्ट की PDF फाइल भी डाउनलोड कर पाएंगे।
इस तरह आप महज 6 स्टेप को फॉलो करके अपनी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
तो अब आप जान गए होंगे कि ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखे और निकाले मोबाइल से। अगर आपका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं। इसके बारे में हमने पहले से ही एक पोस्ट लिखा हुआ है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। उम्मीद है आज की पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।
ये भी पढ़े –
- भारत की कुल जनसँख्या कितनी है यहाँ जानिए
- वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन
- प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कैसे करे
Gram hariakhan panchayat chandwar jila purnia
VERY NICE ARTICLE SIR AND GOOD CONTENT THANKS TO SHARE IT.
Sir vote list me photo nahi dikha raha he photo bali hota list kaha se download hogi
Mai Bihar se hoo. Jaise ki mera votar list nam hai Wad Na 07 me
Aur mera bhai ka nam Wad Na 08 hai
To Isko kaise sahi kare
क्या ये वोटर लिस्ट ग्राम पंचायात के लिए है