JIO TV एप एक ऐसा एप है जिससे आप अपने पसंदीदा टीवी चैनल और शो को फ्री में देख सकते है | JIO TV एप में करीब 350 से ज्यादा फ्री चैनल है इसके आलावा 40 से ज्यादा फ्री HD चैनल है जो इस एप को ख़ास बनाते है | जिओ ने इस एप के जरिये अपने यूजर के मनोरंजन का काफी ख्याल रखा है जिसके तहत इसमें आप पिछले 7 दिनों के पसंदीदा टीवी चैनल के शो को देख सकते है यह एक सुविधा के लिए बनाया गया है, ताकि यूजर अपनी सुविधा के अनुसार अपने टीवी शो का आनंद जारी रख सकते हैं | इसके साथ इस एप को 10 से अधिक भाषा के साथ बनाया है जिससे सभी यूजर इसको यूज़ कर सके |
JIO TV एप के फीचर
- JioTV से अपना मनोरंजन कभी भी कर सकते हैं
- किसी विशेष कार्यक्रम को प्रसारण से 7 दिनों तक देख सकते है
- इस एप्लिकेशन को विभिन्न भाषाओं के साथ सपोर्ट किया गया है।
- अपनी सुविधा के अनुसार अपने पसंदीदा कार्यक्रम को Play या Pause कर सकते हैं।
- JioTV पर अपने पसंदीदा कार्यक्रम को देखने के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते है
- youtube की तरह इसमें भी अपने टीवी चैनल की पिक्चर क्वालिटी को कम या ज्यादा कर सकते है।
हालाकि इसमें बहुत सारे फीचर है लेकिन इसे सिर्फ एंड्राइड के लिए बनाया गया है इसलिए इसे एंड्राइड मोबाइल में ही चलाया जाता है | वैसे इन्टरनेट की दुनिया में कुछ भी मुस्किल नहीं है अगर आप जिओ टीवी को अपने PC या लैपटॉप में चलाना चाहते है तो बिलकुल चला सकते है | तो ये कैसे करना है चलिए जानते है
अपने लैपटॉप या PC में JIO TV कैसे चलाये
BLUSTACK एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपको अपने कंप्यूटर में एंड्राइड एप चलाने की पूरी आजादी देता है यह एक फ्री प्रोग्राम है जिसमे किसी भी एंड्राइड एप को इंस्टाल कर सकते है हालाकि की इन्टरनेट में इसके जैसे बहुत से प्रोग्राम है जिनसे आप अपने लैपटॉप में एंड्राइड एप चला सकते है लेकिन ये प्रोग्राम सबसे पोपुलर और बहुत सरल है | तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से इस प्रोग्राम को डाउनलोड कर इसे इनस्टॉल कर सकते है | जब आप इस वेबसाइट पर जायेंगे तो यहाँ आपको Download पर क्लिक करना है इसके बाद ये प्रोग्राम आटोमेटिक डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा इस प्रोग्राम की साइज़ 317 MB है |
- सबसे पहले अपने PC में BlueStacks प्रोग्राम को इनस्टॉल करे
- इस प्रोग्राम के ओपन हो जाने के बाद Playstore के सर्च बॉक्स में JioTV लिखकर सर्च करे
- इसके बाद JIO TV का एप आ जायेगा | इसी तरह आप अन्य एप्लिकेशन को भी इनस्टॉल कर सकते है |
- अब JioTV एप्लिकेशन पर क्लिक करें अब ये Playstore की तरह डाउनलोड होगा
- अब इसे इनस्टॉल करके ओपन कर सकते है |
- इसके बाद इसमें आप अपना जिओ नंबर और पासवर्ड डालकर इसका पूरी तरह से ओपन कर सकते है |
- अब आप अपने पसंदीदा चैनल और शो अपने कंप्यूटर में देख सकते है |
इस प्रोग्राम में आप अपने कंप्यूटर में सेव एंड्राइड एप को भी इनस्टॉल कर सकते है मतलब आपको इससे डाउनलोड करने की भी जरुरत नहीं है अगर आप चाहे तो अपने मोबाइल के सभी एप को अपने कंप्यूटर में ट्रान्सफर कर सकते है | इसके बाद एक एक करके कंप्यूटर में इंस्टाल कर सकते है |
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति …. Nice article with awesome explanation ….. Thanks for sharing this!! 🙂 🙂
You have remarked very interesting points! ps nice site.
Hello
Vese aub toh jio ne officially yah service uplabdh krva di hai.
Thanks
Very nice & useful post
I have read so many articles or reviews on the topic of the blogger lovers however this piece of writing is actually a good post, keep it u. Thanks for the information you brought to us. They are very interesting and new. Look forward to reading more useful and new articles from you