HTC का सबसे सस्ता मोबाइल फोन जानिए फीचर्स

HTC का सबसे सस्ता मोबाइल फोन एचटीसी कंपनी अपने मंहगे स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. चुकीं यह कंपनी इतनी ज्यादा पोपुलर नहीं इसलिए बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर एचटीसी कहाँ की कंपनी है तो उन लोगो को बता दे कि एचटीसी ताइवान देश की कंपनी है. ताइवान एक छोटा सा देश है जिसकी समुद्री सीमा हमारे पड़ोसी देश चाइना से मिलती है. इस कंपनी की स्थापना आज से 21 साल पहले यानी 1997 में की गयी थी इसका मुख्यालय ताइवान के Xindian, New Taipei City में स्थित है. इंडिया में तो यह कंपनी इतनी ज्यादा पोपुलर नहीं है लेकिन ताइवान में यह सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियों में गिनी जाती है.

HTC का सबसे सस्ता मोबाइल फोन जानिए फीचर्स

भारत में इस कंपनी ने काफी महंगे स्मार्टफोन लांच किये हैं हालाकि कंपनी ने आम ग्राहकों को देखते हुए कई बजट स्मार्टफोन भी लांच किये हैं लेकिन इनमे आपको काफी कम स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं. यदि आप इसके बजट स्मार्टफोन की तुलना दूसरे कंपनी जैसे MI के स्मार्टफोन से करते हैं तो यहां आपको HTC में कम स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. ऐसे में आप दूसरी कंपनी के लिए जा सकते हैं. यहां हम आपको दो ऐसे सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें LTE और VoLTE फीचर भी है. VoLTE नेटवर्क वाले स्मार्टफोन में जिओ सिम अच्छे से काम करती है.

HTC का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

फिलहाल HTC का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन HTC Desire 728 है जिसकी प्राइस करीब 9 हजार के आसपास है आपको बता दे कि यह एक LTE नेटवर्क सपोर्ट मोबाइल फोन है मतलब यह फुल 4G सपोर्ट मोबाइल नहीं है. इसमें अगर आप जिओ सिम का प्रयोग करेंगे तो वह काम नहीं करेगी. यदि आप एचटीसी का ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जिसमे जिओ सिम काम करे और जो सबसे सस्ता हो तो इसके लिए आप HTC ONE A9 को ले सकते हैं यह फिलहाल की स्थिति में कंपनी का सबसे सस्ता VoLTE स्मार्टफोन है तो चलिए अब आपको दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन बताते हैं.

HTC का सबसे सस्ता मोबाइल फोन जानिए फीचर्स

HTC Desire 728 के स्पेसिफिकेशन (LTE सपोर्ट)

  • 13.97 सेंटीमीटर (5.5 इंच) HD डिस्प्ले
  • 2 GB रैम, 16 GB रोम जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है
  • 13MP रियर कैमरा 5MP फ्रंट कैमरा
  • ओक्टा कोर 1.3 GHz MT6753 प्रोसेसर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड लोलीपॉप 5.0.2
  • 2800 mAh Li-Ion बैटरी
  • नेटवर्क सपोर्ट 4G LTE, 3G, 2G
  • ऑनलाइन कीमत 9,330 रूपये

HTC का सबसे सस्ता मोबाइल फोन जानिए फीचर्स

HTC ONE A9 के स्पेसिफिकेशन (VoLTE सपोर्ट)

  • 12.7 सेंटीमीटर (5 इंच) HD डिस्प्ले
  • 3 GB रैम, 32 GB रोम जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है
  • 13MP रियर कैमरा 5MP फ्रंट कैमरा
  • ओक्टा कोर 1.5 GHz क्वालकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड मार्शमैलो 6
  • 2150 mAh Li-Ion बैटरी
  • नेटवर्क सपोर्ट 4G VoLTE, LTE, 3G, 2G
  • ऑनलाइन कीमत 16,999 रूपये

तो अब आप HTC का सबसे सस्ता मोबाइल फोन के बारे में जान गए होंगे यहां हमने आपको एचटीसी को दो सबसे सस्ते स्मार्टफोन बताये है जिसमें पहला HTC Desire 728 LTE फीचर के साथ आता है हालाकि यह इस कंपनी का सबसे सस्ते मोबाइल फोन में से एक है लेकिन इसमें सिर्फ LTE फीचर दिया गया है. यानी इसमें जिओ सिम काम नहीं करेगी. ONE A9 में आपको जिओ सिम का फुल सपोर्ट मिलता है लेकिन इसकी प्राइस LTE मोबाइल की तुलना में दुगनी है. यह दोनों स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन शॉपिंग साईट फ्लिप्कार्ट में मिल जायेंगे. अगर आपको इस कंपनी के मोबाइल पसंद हैं तो आप इन्हें ले सकते हैं नहीं तो आप दूसरी कंपनी के ले सकते हैं इस कीमत में आपको अच्छे स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन मिल जायेंगे.

ये भी पढ़े –

Previous articleAndroid और iPhone में क्या अंतर है यहां जाने
Next articleसुबह खाली पेट पानी पीने के फायदे जानिये
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here