Jio Vi Airtel में DND कैसे एक्टिवेट करें 2023 में

Airtel में DND कैसे एक्टिवेट करें 2023: अगर आप भी कंपनी की तरफ से आने वाले अनचाहे कॉल और मैसेज से परेशान हो गए हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Airtel Jio Me DND Kaise Lagaye इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

आज के समय लगभग सभी लोगो के पास मोबाइल फोन है जिनमें कनेक्टिविटी के लिए सबसे जरुरी चीज सिम होती है। सिम चाहे किसी भी कंपनी की हो वह अपने ग्राहकों को अपनी सर्विस बताने के लिए कॉल और SMS का इस्तेमाल करती है। एक बार के लिए कंपनी के कॉल अच्छे भी लगते हैं लेकिन जब दिन में चार से ज्यादा बार Idea, Airtel, BSNL कंपनी के कॉल आने लग जाए तो हर कोई इनसे परेशान हो जाता है।

Idea Airtel Sim में DND कैसे Activate करे

कई बार ऐसा होता है कि जब आप कॉल को रिसीव कर रहे है और आपसे कुछ और बटन दब जाये तो आपका बैलेंस कट जाता है। इसी समस्या के समाधान के लिए देश की सरकारी संस्था TRAI ने do not disturb के रूप में सेवा शुरू की हुई है इससे किसी भी ग्राहक को उसकी कंपनी फालतू के कॉल मैसेज करके परेशान नहीं कर पाएगी।

तो चलिए जानते हैं Vi, Jio Sim Me DND Kaise Activate Kare आपको बता दे TRAI देश की सरकारी टेलिकॉम एजेंसी है जो देश की टेलिकॉम कंपनियों के लिए नियम बनाती है और उनका पालन न करने पर टेलिकॉम कंपनियों पर जुर्माना लगाती है।

Airtel में DND कैसे एक्टिवेट करें

आपको बता दे कि टेलिकॉम कंपनियों की देख रेख करने वाले सरकारी संस्था ट्राई ने DND सर्विस बहुत पहले से ही शुरू की हुई है और यह सर्विस सभी कंपनियों के लिए लागू होती है। जहाँ तक बात करे Idea की तो अब यह Vodafone के साथ मिल चुकी है और भारत में यह दोनों कंपनी साथ मिलकर काम कर रही हैं।

अब आप Vi, Jio, Airtel में कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करके भी कंपनी के अधिकारी से बात करके भी do not disturb सर्विस activate करवा सकते हैं लेकिन इसमें प्रोसेस थोड़ी लंबी होती है क्योंकि 198 पर कॉल करते ही अलग अलग तरह के विकल्प दिए जाते हैं तो इसका सबसे आसान तरीका ट्राई द्वारा जारी नंबर है जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

अगर आप अपने आईडिया एयरटेल सिम में DND लगाना चाहते है तो आपको 1909 पर कॉल करना है। यह टोल फ्री नंबर है जिसमें कॉल करने से आपका बैलेंस नहीं कटेगा। ट्राई द्वारा जारी किया गया यह नंबर विशेष तौर पर DND सेवा के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। 1909 पर कॉल करने के बाद कुछ स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपने नंबर में do not disturb सेवा Activate करा सकते हैं।

Airtel DND को SMS से कैसे एक्टिवेट करें

अगर आप कॉल नहीं करना चाहते तो आप SMS करके भी DND लगा सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज में START 0 लिखकर 1909 में भेज देना है। यहाँ पर ध्यान रखें कि START 0 लिखने से Fully DND लागु होगा। अगर आप अपने Idea Airtel Sim पर Partial DND लगाना चाहते हैं तो इसके लिए निचे के पैटर्न को फॉलो करे।

  1. Banking, Insurance, Credit Cards, Financial Products – START 1
  2. Real State – START 2
  3. Education – START 3
  4. Health – START 4
  5. Consumer Goods & Automobiles – START 5
  6. Communication, Broadcasting, Entertainment, IT – START 6
  7. Tourism – START 7

Airtel, Jio सिम में DND के प्रकार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि DND दो प्रकार का होता है Fully और Partial, फुली डीएनडी में कंपनी से आने वाले सभी प्रमोशनल कॉल और Message आना बंद कर सकते हैं। जबकि आप Partial में आप सेलेक्ट कर सकते है कि आप किस तरह के कॉल और मैसेज को आना चाहते हैं और किस तरह के बंद करना चाहते हैं। इसमें आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जो नीचे दिए गए हैं।

  1. Banking, Insurance, Financial Products, Credit Cards
  2. Real Estate
  3. Education
  4. Health
  5. Consumer Goods, Automobiles
  6. Communication, Broadcasting, Entertainment, IT
  7. Tourism, Leisure

ऊपर बताये गए कुछ केटेगरी में आप कुछ को सेलेक्ट कर सकते है। जिससे आपके नंबर पर कुछ मैसेज आते रहे अगर आप सभी मैसेज और कॉल बंद करना चाहते है तो आपको Fully DND चुनना चाहिए।

Airtel, Jio DND कैसे डीएक्टिवेट करें

इसके लिए आपको अपने उसी नंबर से 1909 पर कॉल करना है। इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप अपने सिम में DND Deactivate कर सकते हैं। इसी प्रकार SMS 1909 पर ही SMS करके आप अपने सिम पर लगे DND को बंद भी कर सकते हैं। इसके लिए आप Message Box में STOP लिखकर सेंड करदें।

यहाँ आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे DND एक्टिवेट होने में 7 दिन लगते हैं। जब आप कॉल करेंगे तो उसके बाद 7 दिन तक मैसेज और कॉल आते रहेंगे। एक बार यह चालू हो जाने पर इसे बंद करने के लिए आपको महीने रुकना होगा DND के लगाने से Bank SMS Alert, किसी व्यक्ति का Call या SMS, OTP आदि आना बंद नहीं होता है। इससे सिर्फ प्रोमोशन के Message या कॉल ही बंद होते हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि Jio, Vi, Airtel में DND कैसे एक्टिवेट करें अगर आप भी कंपनी के अनचाहे कॉल और मैसेज से परेशान है तो इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी का उपयोग करके आप इनसे छुटकारा पा सकते है।

इस सेवा को शुरू करने के लिए आपको सोच विचार कर लेना चाहिए क्योंकि यह एक बार चालू होने पर बंद करने के लिए महीने तक रुकना पड़ता है तो उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

ये भी पढ़े

Previous articleजिओ फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें 2023
Next articleMobile को LED TV से कैसे कनेक्ट करें 2023 में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

3 COMMENTS

  1. Mera namr puk look lag gaya hi use Kholawa hi costmr care me phone📞 nahi lag raha hi एयरटेल का सिम है गुजरात का नंबर मेरा सारा नंबर उसी में है उसे हम कस्टमर केयर को फोन लगा रहे हैं फोन नहीं लग रहा है मुझे उसको उन लोग करना जरूरी है कोई हेल्प करके बताइए मुझे मेरा कांटेक्ट नंबर जो पुक लॉक लगा हुआ है 999 84 80 75 ए नंबर पर पुक लॉक लग गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here