Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim का Offer कैसे चेक करे

आइये आज जानते है Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim का Offer कैसे चेक करे जब हमारे किसी भी सिम का बैलेंस खत्म हो जाता है तो रिचार्ज करवाने के लिए हमें अच्छे से ऑफर की तलाश रहती है। जिसमे कम से कम रुपयों में ज्यादा बैलेंस Data और वैलिडिटी मिले। आपको बता दे टेलिकॉम कंपनी भी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए नए Offers लांच करती रहती है। अगर आप कंपनी के पुराने ग्राहक है तो कई बार कंपनी आपको स्पेशल ऑफर प्रदान करती है ताकि आप उस कंपनी के ग्राहक बने रहे हैं। भारत में जिओ के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी है कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए काफी किफायती ऑफर लाती रहती हैं।

Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim का Offer कैसे चेक करे

आज के समय ज्यादातर ग्राहक महीनों की वैलिडिटी वाले प्लान का रिचार्ज करवाते है। इन्ही में सबसे लोकप्रिय प्लान 398 रूपये का जिसमे अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.4GB Data डेली 84 दिनों के लिए मिलता है। यह प्लान स्मार्टफोन यूजर के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि इसमें तीन महीनों के लिए पर्याप्त कॉलिंग और Data मिल जाता है। लेकिन आप इससे भी बेहतर प्लान चाहते है तो कोई भी सिम कंपनी ने इसके लिए बकायदा USSD Code जारी किये हुए है। जिनसे आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी सिम जैसे Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim का Offer पता कर सकते हैं।

Idea Sim का Offer कैसे चेक करे

आपको बता दे हालही में आईडिया और वोडाफोन का विलय हुआ है। अब यह दोनों टेलिकॉम कंपनी साथ मिलकर काम कर रही है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में यह कंपनी काफी अच्छी सर्विस प्रोवाइड कर रही है। यदि आपके पास Idea का सिम है तो नीचे दिए गए कोड से स्पेशल ऑफर पता कर सकते हैं।

  • आईडिया विशेष ऑफर डायल – *121#
  • बैलेंस – *212#
  • अपना मोबाइल नंबर – *131*1#

Airtel Sim का Offer कैसे चेक करे

एयरटेल भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है जिसके पास सबसे ज्यादा यूजर संख्या है। हालाकि जिओ के आने के बाद काफी airtel यूजर jio में शिफ्ट हो गए हैं फिर भी एयरटेल के पास सबसे ज्यादा यूजर हैं। Airtel भारत का सबसे तेज नेटवर्क होने का दावा करती है। इसकी सिम का स्पेशल ऑफर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए कोड को डायल करे।

  • एयरटेल विशेष ऑफर डायल – *121*2#
  • बैलेंस – *123#
  • अपना मोबाइल नंबर – *121*1# या *121*9# या *282#

Vodafone Sim का Offer कैसे चेक करे

यह एक विदेशी कंपनी है जो काफी सालों से भारत में अपनी सर्विस दे रही है इसकी सेवा आप दुनिया के कई देशों में देख सकते हैं। हालही में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए vodafone ने Idea के साथ हाथ मिलाया है जिससे यह मार्केट को कैप्चर कर सके। अगर आपके पास वोडाफोन की सिम है तो नीचे दिए गए कोड आपके काम आयेंगे।

  • वोडाफोन स्पेशल ऑफर डायल – *121#
  • बैलेंस – *141#
  • अपना मोबाइल नंबर – *111*2#

BSNL Sim का Offer कैसे चेक करे

देश की राष्ट्रीय कंपनी बीएसएनएल फ़िलहाल घाटे में चल रही है क्योंकि यह अच्छी सर्विस देने में नाकाम हो रही है। जिसकी वजह से इसके ग्राहक भी अन्य टेलिकॉम कंपनी पर शिफ्ट होते जा रहे हैं। यदि आप भी BSNL यूज करते है तो आप स्पेशल ऑफर जानने के लिए नीचे दिए कोड डायल कर सकते हैं।

  • ऑफर के लिए 1503 डायल करे।
  • बीएसएनएल बैलेंस – *123#
  • अपना मोबाइल नंबर – *222# या *888# या *1# या *785# या *555#

Jio Sim का Offer कैसे चेक करे

साल 2016 में लांच हुई जिओ कंपनी ने आते ही फ्री सर्विस देना शुरू कर दी थी। जिसकी वजह से करोड़ो की संख्या में यूजर इससे से जुड़ते चले गए। बाकि टेलिकॉम कंपनी पहले कॉलिंग और Data के लिए काफी पैसे बसूलती थी लेकिन जिओ की वजह से अपने प्लान के दाम कम कर दिए। चूँकि जिओ 4G सर्विस प्रदान करती है ऐसे में इसके ज्यादातर ग्राहक स्मार्टफोन यूज़ करते हैं। जिओ ने अपने विशेष ऑफर और बैलेंस जानने के लिए jio ने बकायदा ऐप जारी किया हुआ है जिससे आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • जिओ डाटा बैलेंस – 1299
  • प्लान की पूरी जानकारी के लिए My Jio App प्रयोग करे।

Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim का Offer कैसे चेक करे अब आप जान गए होंगे। ऑफर जानने के लिए आपको ऊपर दिए गए किसी भी सिम के USSD Code को डायल करना है। इसके बाद जबाव में स्पेशल ऑफर का मैसेज आएगा जिसमे आपके लिए विशेष ऑफर की जानकारी मौजूद रहेगी। अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपको अपनी कंपनी के ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टाल करके रखना चाहिए क्योंकि इन ऐप से आप न केवल आप ऑफर चेक कर सकते हैं बल्कि इसी से रिचार्ज भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े –

Previous articleDiwali Facts in Hindi 2022 दीपावली से जुड़े रोचक तथ्य
Next articleFree Fire Game का मालिक कौन है ये किस देश का गेम है
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here