Idea का Net Balance कैसे देखे 2 आसान तरीके

आज हम आपको Idea का Net Balance कैसे देखे, कैसे चेक करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप देश दुनिया का थोड़ा बहुत ज्ञान रखते हैं तो आपको पता होगा कि आईडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. देश के बहुत से लोगो के पास आईडिया की सिम है. जो इस कंपनी के पुराने यूजर हैं. उनको तो पता ही होगा कि आईडिया में डाटा बैलेंस कैसे देखते है लेकिन जो नए यूजर होते हैं उनको इस बारे में कुछ भी पता नहीं होता है तो यदि आप भी आईडिया के नए यूजर है और आपको Idea में Data Balance कैसे चेक करे इस बारे पता नहीं है तो यहां हम आपको आईडिया के सभी USSD कोड बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आईडिया के सभी बैलेंस में बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Idea का Net Balance कैसे देखे 2 आसान तरीके
idea ka net balance kaise dekhe

Idea का Net Balance कैसे देखे

आईडिया में बैलेंस देखने के दो तरीके हैं पहला जिसमें आप USSD कोड की मदद ले सकते हैं लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों में बैलेंस चेक करने के लिए अलग अलग USSD कोड होते हैं. IDEA में भी बैलेंस पता करने के लिए कई USSD कोड जारी किये हुए हैं. जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी सिम में मौजूद बैलेंस को जान सकते हैं. दूसरे तरीके में आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी है क्योंकि बैलेंस पता करने के लिए आपको प्लेस्टोर से आईडिया का एक एप इनस्टॉल करना होगा इस एप से आप लगभग सभी प्रकार का बैलेंस जान सकते हैं इसके साथ ही इसमें आपको रिचार्ज का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप Main Balance, Data और SMS का रिचार्ज कर सकते हैं.

USSD कोड से Idea का Data Balance कैसे चेक करे

इसके लिए आपको USSD कोड की जरुरत पड़ेगी जो कि नीचे दिए गए हैं आईडिया समय समय पर अपने बैलेंस पता करने के कोड को चेंज करता रहता है जिसकी वजह से नए यूजर को इन कोड के बारे में पता नहीं होता है. यहां हमने लगभग सभी कोड को उपलब्ध किया है अगर एक कोड काम नहीं कर रहा है तो आप दूसरा कोड इस्तेमाल करके देख सकते हैं.

  • Main Balance चेक करे *121#, *212# ,*130#, *123#
  • SMS बैलेंस चेक करे *451#, *161*1#
  • Net या Data balance चेक करे *125#, *131*3#, 121*4#, *191#, *125*5#
  • Any idea pack Activate करने के लिए *369#
  • Magic Pack एक्टिवेट करे *567#
  • Idea to idea balance transfer *567#Mobile number*Rs#
  • Voucher card रिचार्ज करने के लिए *131*mobile number*12 digit voucher num#
  • आईडिया का नंबर जानने के लिए *131*1#, *121#
  • Idea Data Loan Dial 56000
  • Main Balance Loan Dial 56056

My Idea App से Idea का Net Balance कैसे चेक करे

यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको किसी भी ussd कोड को डायल करने की जरुरत नहीं क्योंकि आईडिया के एप से आप अपने सिम में मौजूद Main Balance, डाटा प्लान के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर में जाना है और My Idea सर्च करना है इसके बाद आपको इस एप को डाउनलोड करने के इनस्टॉल कर लेना है. आप को बता दे कि इस एप को लगभग सभी आईडिया यूजर ने डाउनलोड किया हुआ है क्योंकि इसमें बैलेंस के साथ आप रिचार्ज भी कर सकते हैं इसके अलावा इसमें और भी फीचर हैं जो इसे आईडिया यूजर के लिए जरुरी बनाते हैं.

Idea का Net Balance कैसे देखे 2 आसान तरीके

जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको इसमें अपना आईडिया नंबर वेरीफाई करना है जिस भी नंबर का आप बैलेंस जानना चाहते हैं उसको आपको इसमें वेरीफाई करना है. नंबर वेरीफाई करने के बाद इसके होमपेज में आपको वेरीफाई नंबर का Main Balance और Data Balance दिखाई देगा. इसमें आप एक से अधिक नंबर को भी वेरीफाई कर सकते हैं. इसमें जितने भी नंबर वेरीफाई होंगे उनका आप बैलेंस जान सकते हैं.

तो अब आप जान गए होंगे कि Idea का Net Balance कैसे देखे यहां हमने आपको दो तरीके बताये है यदि आपके पास कीपैड मोबाइल है तो बैलेंस जानने के लिए आपको सिर्फ USSD कोड का सहारा लेना पड़ता है लेकिन यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको बैलेंस जानने के दो ऑप्शन मिलते हैं इसमें आप USSD कोड के अलावा आईडिया के एप से भी Main Balance और Data Balance जान सकते हैं.

ये भी पढ़े –

Previous articleखून की कमी के 15 बड़े लक्षण जाने
Next articleसमुद्र का पानी खारा क्यों होता है असली वजह जाने
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here