Idea Sim में Recharge कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से

आज हम आपको Idea Sim में Recharge कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से इसके बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपके पास Idea Sim का नंबर है और आप अपने नंबर को ऑनलाइन रिचार्ज करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. अभी तक आप अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करने के लिए Idea के सेंटर या फिर किसी मोबाइल की दुकान पर जाते थे लेकिन अब धीरे धीरे सब ऑनलाइन होने लग गया है. अगर आपके पास डेबिट कार्ड, Credit Card या Paytm अकाउंट में पैसे या फिर Netbanking है तो आप घर बैठे Idea ही नहीं बल्कि कोई भी सिम ऑनलाइन Recharge कर सकते हैं और इसका तरीका भी काफी आसान और सिंपल है.

Idea Sim में Recharge कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से

Idea, Airtel और Jio के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है जिसके देशभर में करोड़ो यूजर हैं. हालाकि अभी तक ज्यादातर यूजर अपने नंबर को मोबाइल शॉप से रिचार्ज करना ही पसंद करते है क्योंकि इसमें किसी भी डेबिट कार्ड ऑनलाइन वॉलेट या Netbanking की जरुरत नहीं पड़ती है. लेकिन अब इंटरनेट का जमाना आ गया है अब बहुत से लोग घर बैठे ऑनलाइन Recharge करना चाहते हैं.

बहुत से लोग Free Recharge के चक्कर में रहते हैं ऐसे में इंटरनेट में आपको FREE Recharge करने की बहुत सी ट्रिक मिल जाएँगी लेकिन वह सभी फेक होती है इसलिए आपको फ्री रिचार्ज के चक्कर में नहीं पड़ना है.

Idea Sim में Recharge कैसे करे

जैसा कि हमने आपको बताया कि Idea की Sim को Recharge करने के दो मुख्य तरीके हैं पहला जिसमें आप किसी मोबाइल शॉप में जाकर अपना मोबाइल नंबर Recharge करवा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी Debit Card या Netbanking की जरुरत नहीं पड़ती है. मोबाइल शॉप का आदमी आपसे सिर्फ कैश लेकर आपके नंबर को रिचार्ज कर देता है. आज भी ज्यादातर सिम यूजर इसी तरीके को फॉलो करते हैं.

दूसरा तरीका ऑनलाइन है जिसके लिए आपके पास Debit Card, Credit Card, ऑनलाइन वॉलेट जैसे Paytm या Netbanking होना जरुरी है. इनके जरिये ही आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. जहां तक Idea Sim के ऑनलाइन रिचार्ज की बात की जाए तो इस कंपनी की वेबसाइट या फिर इसके एप से Recharge कर सकते हैं. यदि आप Idea का नंबर यूज करते है तो आपको इस कंपनी के ऑफिसियल एप My Idea App को अपने मोबाइल में इंस्टाल करके रखना चाहिए क्योंकि इससे न केवल Recharge किया जा सकता है बल्कि इस एप से आप अपने नंबर में मौजूद इंटरनेट डाटा बैलेंस भी चेक कर सकते हैं.

एप की सहायता से Idea Sim में Recharge कैसे करे

इसके लिए आपको Idea कंपनी के ऑफिसियल एप की जरुरत पड़ेगी यह एप आपको आसानी से प्लेस्टोर में मिल जायेगा. जब आप प्लेस्टोर के सर्च बॉक्स में My Idea लिखकर सर्च करेंगे तो लिस्ट में सबसे पहले यहीं एप आएगा. आप चाहे तो इस एप को यहाँ से भी इंस्टाल कर सकते हैं यह प्लेस्टोर का लिंक है.

1. गूगल प्लेस्टोर से एप को इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करे.

2. इस एप को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको इस एप को सभी परमीशन देनी होगी तो इसके लिए Allow पर क्लिक करे.

3. अब आपको अपना Idea नंबर वेरीफाई करना है. इसके लिए OTP पर क्लिक करना है.

Idea Sim में Recharge कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से

4. अब अपना Idea नंबर एंटर करे इसके बाद आपको नीचे दिए तीर के आइकॉन पर क्लिक करना है. इससे आपके मैसेज बॉक्स में एक OTP जायेगा जिससे आप अपने नंबर को वेरीफाई कर सकते हैं.

Idea Sim में Recharge कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से

5. इसके होमपेज में आपको आपका Idea नंबर दिखाई देगा इसके नीचे आप अपने मोबाइल में मौजूद इंटरनेट डाटा पैक और मैन बैलेंस को देख सकते हैं. अपना नंबर रिचार्ज करने के लिए आपको Recharge Now पर क्लिक करना है.

Idea Sim में Recharge कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से

6. यहाँ आपको अमाउंट एंटर करना है आप जितने रूपये का रिचार्ज करना चाहते है उतना अमाउंट एंटर करे. नीचे आपको अलग अलग प्लान की जानकारी मिल जाएगी जिसपर क्लिक करके आप Recharge के ऑप्शन पर पहुँच जायेंगे.

Idea Sim में Recharge कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से

7. इसके बाद पेमेंट करने के आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे पहला डेबिट कार्ड या Netbanking दूसरा Paytm वॉलेट और तीसरा Mobikwik वॉलेट.

Idea Sim में Recharge कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से

8. यहां आप इन तीनो ऑप्शन में से किसी से भी पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट करते ही आपका Idea Sim का Number सक्सेसफुली Recharge हो जायेगा.

ये भी पढ़े –

तो अब आप जान गए होंगे कि Idea Sim में Recharge कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से यहाँ हमने आपको काफी आसान तरीका बताया है और साथ में इमेज सहित बताने की कोशिश की है जिससे आपको समझने में आसानी हो सके. आपको बता दे कि My Idea एप के बहुत सारे फायदे है जैसे अगर आप इसमें 400 से अधिक का रिचार्ज करते है तो आपको 50-50 रूपये के 8 कूपन मिलते हैं. जिनको आप अगले Recharge पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Previous articleकॉल आने पर वीडियो चलाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
Next articleMp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये मोबाइल से
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

8 COMMENTS

    • आपको Netbanking के यूजरनाम और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी जो आपको अपनी ब्रांच में मिल जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here