इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें Bharat HP Gas Subsidy

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें: इससे पहले आपको बता दे कि भारत सरकार मध्यम वर्ग और गरीब लोगो के लिए LPG Gas मुहैया करवा रही है इस योजना के तहत लोगो को नगद और लोन के जरिये गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है जिन लोगो ने लोन के जरिये गैस कनेक्शन लिया था उनके अकाउंट में सब्सिडी न मिलने की समस्या आ रही है ऐसे में कई लोग परेशान है यहाँ हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

तो चलिए जानते हैं Bharat HP Gas Subsidy Kaise Check Kare यदि आप भी Gas Subsidy को लेकर परेशान है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है किसी कनेक्शन में गैस सब्सिडी पता करने के दो मुख्य तरीके है पहला तरीका जिसमें आप अपने गैस एजेंसी में जाकर पता कर सकते हैं जबकि दूसरा तरीका ऑनलाइन है

अगर आपको गैस एजेंसी से सही जवाब नहीं मिल रहा है तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल से Gas Subsidy Online चेक कर सकते हैं आज के समय ज्यादातर काम ऑनलाइन होते जा रहे हैं Gas Subsidy से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे है ऐसे में आप ऑनलाइन पता कर सकते हैं

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

इसके लिए आपके मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र इंस्टाल होना जरुरी है अगर आपके पास क्रोम ब्राउज़र नहीं है तो गूगल के प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं गैस सब्सिडी को जानने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है इसके बाद mylpg.in वेबसाइट का नाम सर्च करना है आप चाहे तो इस वेबसाइट में यहां से भी जा सकते हैं

1. MyLPG वेबसाइट ओपन करें

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको भारत की तीनों एलपीजी गैस कम्पनी के नाम मिल जायेंगे आप जिस भी कंपनी से गैस लेते है उसके नाम पर क्लिक करे ज्यादातर लोग indane का इस्तेमाल करते हैं इसलिए यहाँ हम आपको indane का उदाहरण देकर बताने जा रहे हैं

2. Indane पर क्लिक करें

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

जब आप indane पर क्लिक करेंगे तो indane की अधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगी गैस सब्सिडी का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस वेबसाइट के होमपेज में दिए give your feedback online पर क्लिक करना है

3. Give your feedback online पर Gas Subsidy लिखकर प्रोसीड करें

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक बॉक्स दिखाई देगा इस बॉक्स में आपको Gas Subsidy लिखना है और नीचे दिए proceed के बटन पर क्लिक करना है

4. LPG के ऑप्शन पर क्लिक करें

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपके सामने कई ऑप्शन नजर आयेंगे आपको सिंपल LPG के ऑप्शन पर क्लिक करना है

5. Subsidy Related (PAHAL) को सेलेक्ट करें

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

LPG पर क्लिक करते ही कई केटेगरी सामने आ जाएँगी आपको Subsidy Related (PAHAL) केटेगरी पर क्लिक करना है जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो इसके नीचे सब केटेगरी नजर आएगी इसमें आपको Subsidy not received पर क्लिक करना है

6. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID डालकर सबमिट करें

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

6. यहाँ एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपसे आपकी गैस की आईडी मांगी जाएगी इसके लिए दो ऑप्शन दिए गए पहला अगर आपके पास गैस कनेक्शन पर रजिस्टर मोबाइल नंबर है तो उसे इंटर करे अगर नहीं है तो अपने LPG कनेक्शन की 16 अंको की आईडी डाले इसे आप अपनी गैस एजेंसी से पता कर सकते हैं

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

जैसे ही आप रजिस्टर मोबाइल नंबर या 16 अंको की LPG आईडी लिखकर सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने सब्सिडी से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी

यहाँ आप देख सकते हैं कि आपको गैस सब्सिडी मिल रही है या नहीं इसके साथ यहाँ आपको ये भी पता चलेगा कि आपको कब कितनी सब्सिडी मिली है और अब तक आपको कितने गैस सिलिंडर प्रोवाइड किये जा चुके हैं

भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

भारत गैस की सब्सिडी चेक करने का तरीका भी काफी सरल है

  • सबसे पहले mylpg.in वेबसाइट पर जाए
  • अब bharat gas को सेलेक्ट करें।
  • इसमें भी आपको give your feedback online ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको सामने बॉक्स में पूछी गयी जानकारी भरते जाना है।

HP Gas Subsidy कैसे चेक करें

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करना है और फिर से MYLPG वेबसाइट ओपन करना है पहले आपको Indane सेलेक्ट किया था अगर आप HP की सब्सिडी पता करना चाहते हैं तो HP के ऑप्शन पर क्लिक करें इसमें भी आप ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके सब्सिडी पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले mylpg.in वेबसाइट को ओपन करें।
  • अब HP को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद give your feedback online ऑप्शन पर जाइये।
  • स्क्रीन पर जो डिटेल माँगा जाय उसे पूरा करते जाए
  • आप इन स्टेप को फॉलो करके HP की सब्सिडी पता कर सकते हैं।

FAQs

गैस सब्सिडी कैसे चेक करें मोबाइल से?

किसी भी कंपनी की गैस सब्सिडी चेक करने के लिए आपको www.mylpg.in वेबसाइट में जाना है इस वेबसाइट से आप अपनी गैस कंपनी की सब्सिडी चेक कर सकते हैं।

मैं अपनी एलपीजी आईडी कैसे ढूंढूं?

इसके लिए आपको mylpg.in वेबसाइट में जाना है इसके बाद अपनी गैस कंपनी को सेलेक्ट करने के बाद Find your 17 digit LPG ID पर जाए यहाँ से आप आसानी से अपने नाम या मोबाइल नंबर से अपनी LPG ID खोज सकते हैं।

गैस सब्सिडी नहीं आ रही है तो क्या करें?

यदि आपकी गैस सब्सिडी नहीं आ रही है तो आप पेट्रोलियम मंत्रालय के टोल फ्री नंबर 18002333555 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं आपकी समस्या का जल्द ही निराकरण कर दिया जायेगा।

एलपीजी सिलेंडर पर लेटेस्ट सब्सिडी क्या है?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल में 12 बार गैस रिफिल कराने की सीमा तय की गयी है साथ प्रत्येक रिफिल में 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया गया है।

मुझे गैस सब्सिडी क्यों नहीं मिलती है?

इसके कई कारण हो सकते हैं जिसमें मुख्य कारण आपके LPG ID में खाते का लिंक न होना इसकी जानकारी के लिए आप अपने डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें मिल रही है या नहीं यहाँ हमने आपको काफी आसान तरीका बताया है हालाकि इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर 17 अंको की LPG आईडी पता होना चाहिए।

अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आप अपनी गैस एजेंसी में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते है इसके अलावा वहां आपको आपकी 17 अंको की एलपीजी आईडी भी मिल जाएगी। इस तरह आप अपने कंप्यूटर या एंड्राइड मोबाइल से Bharat HP Indane Gas Subsidy पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़े

Previous articleInstagram Reels से पैसे कैसे कमाए 2024 के टॉप नए तरीके
Next articleफास्टैग क्या होता है FASTag Kaise Banaye Mobile Se
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

6 COMMENTS

  1. हेल्लो सर गैस सब्सिडी की चेक करने की ऑनलाइन व्यवस्था से काफी लोगो को फायदा मिलेगा काफी लोग अभी भी इस प्रोसेस से अनजान हैं लेकिन आपके आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here