भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है: इसका एक दिन का किराया जानकर चौक जायेंगे जी हां आज हम आपको इसी होटल के बारे में बताने जा रहे है। नई जगहों पर घूमना लगभग सभी लोगो को पसंद होता है लेकिन घूमने के साथ एक चीज भी जरुरी है जो है ठहरने की जगह।
जब लोग कहीं घूमने जाते है तो उन्हें रात गुजारने की व्यवस्था भी करनी पड़ती है वैसे देखा जाए तो ज्यादातर लोग होटल में ही ठहरना पसंद करते है। क्योंकि होटल में वो सभी सुविधाएँ मिल जाती है जिनकी जरुरत एक घूमने फिरने वाले व्यक्ति को होती है।
भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का सबसे महंगा होटल जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस है जिसके एक रात गुजारने के अधिकतम 6 लाख देने पड़ सकते हैं। इस समय भारत में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक राजस्थान में आते है जहाँ की कला और संस्कृति हर कोई देखना चाहता है।
राजस्थान में पर्यटकों के लिए जयपुर सबसे प्रसिद्ध शहर है जहाँ आपको बहुत संख्या में विदेशी पर्यटक देखने मिल जाते है राजाओं के शहर जयपुर में एक ऐसा होटल भी है जिसे भारत का सबसे महंगा होटल माना गया है जी हां इस होटल का नाम रामबाग पैलेस है। जयपुर में आपको एक से बढ़कर एक होटल मिल जाते है जिनमे कुछ होटल को पुराने खुबसूरत किलो की जगह बनाया गया है।
रामबाग पैलेस भी एक खुबसूरत किला हुआ करता था लेकिन इसे होटल बना कर और भी ज्यादा खुबसूरत बना दिया गया है। ये होटल राजाओं के जीवन का एहसास कराता है जिसमें सभी चीजे देखने लायक ही बनती है। इस होटल के किराये की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस होटल में एक दिन गुजारने के 6 लाख रूपए देने पड़ सकते है।
इसके अलावा इसमें कुछ सस्ते कमरे भी मिल जाते है लेकिन सभी की कीमत लाखों में होती है इसलिए ये होटल आम आदमियों के लिए नहीं है। यहाँ सिर्फ वहीं लोग रुकते है जिनके पास पैसों की कोई कमी नहीं रहती है।
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे शेयर अवश्य करें।
ये भी पढ़े
- दुनिया के 10 सबसे महंगे मोबाइल जिनकी कीमत करोड़ो रुपयों में है
- सांप के काटने का अचूक प्राथमिक उपाय कभी भी आपके काम आ सकता है जरुर पढ़िए
- इस तरीके से आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेन्स बनवा सकते है
- उम्र के हिसाब से सही वजन कितना होना चाहिए
VERY GOOD POST.THANKS.
Bhaut Accha article hai.