भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है 2023 में

भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है आज आपको Indian Mobile Company और इनके नाम के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप एक भारतीय है तो आपको पता होना चाहिए india की मोबाइल कंपनी कौन सी है और कौन सा स्मार्टफोन भारत का है ऐसी कौनसी कंपनी है जो विदेश की है।

यह हम आपको इसलिए बताने जा रहे है क्योंकि बहुत से भारतीय लोगो को देश की मोबाइल कंपनियों और विदेश की मोबाइल कंपनियों के बारे में पता नहीं है।

भारत में मेक इन इंडिया का काम जोरो शोरो से चल रहा है लेकिन आज के समय ज्यादातर भारतीय विदेशी मोबाइल कंपनियों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अगर आप भारत में मेक इन इंडिया का समर्थन करते है तो आपको भारत की कंपनी का मोबाइल खरीदना चाहिए।

भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है

हालाकि इंडिया की मोबाइल कंपनी विदेशी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रही है क्योंकि यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के स्मार्टफोन नहीं बना पा रही है। यहीं वजह है कि भारतीय लोग विदेशी कंपनी के फोन खरीद रहे हैं।

भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है

1. भारत की मोबाइल कंपनी के नाम

  • माइक्रोमैक्स
  • लावा
  • कार्बन
  • इंटेक्स
  • XOLO
  • स्पाइस
  • lyf
  • वीडियोकॉन
  • सेलकॉन
  • ओनिडा
  • HCL
  • विप्रो
  • iball
  • AKAI
  • सलोरा
  • arise
  • टेक्सला

2. चीन की मोबाइल कंपनी के नाम

  • लेनोवो
  • कूलपैड
  • जियोनी
  • हुवाई
  • विवो
  • ओप्पो
  • शाओमी (एमआई)
  • रियलमी

3. अमेरिका की मोबाइल कंपनी के नाम

  • Dell
  • एप्पल
  • एचपी
  • मोटोरोला
  • Infocus
  • माइक्रोसॉफ्ट

4. जापान की मोबाइल कंपनी के नाम

  • सोनी
  • तोशीबा
  • SANSUI
  • पैनासोनिक

5. दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी के नाम

  • सैमसंग
  • एलजी

6. ताइवान की मोबाइल कंपनी के नाम

  • ASUS
  • ACER
  • HTC

7. अन्य देश की कंपनी के मोबाइल फोन

  • फिलिप्स नीदरलैंड्स कम्पनी है।
  • नोकिया फ़िनलैंड की कम्पनी है।
  • ब्लैकबेरी और डाटाविंड कनाडा की कंपनी है।

निष्कर्ष

अब आपको पता चल गया होगा कि इंडिया यानी भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है आपको जानकर हैरानी होगी की भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल कंपनी है। लेकिन ये मोबाइल कंपनी चीन और विदेश की मोबाइल कंपनी की तुलना में इतनी ज्यादा फेमस नहीं इसलिए बहुत कम भारतीय लोगो को अपने देश की ही कंपनी का ही पता नहीं है। अगर आपको भी पता नहीं था तो आज आपको भी पता चल गया होगा।

ये भी पढ़े –

Previous articleBharat Ke 10 Sabse Bade Shahar | भारत के 10 सबसे बड़े शहर जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से
Next articleShare Market Kya Hota Hai | शेयर मार्केट में पैसे लगाएं या नहीं
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

39 COMMENTS

  1. ये इंडिया की कंपनी भी माल तो सब चीन से ही बनवाती है । बस कंपनी यहां भारत की है तो उत्पाद को भारतीय माना जायेगा क्या ?
    मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया में फर्क होता है ।
    मैन्युफैक्चरिंग और असेम्बलिंग में फर्क होता है ।
    विरोध करना है तो अपने भारत मे मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाइए, न कि असेम्बलिंग को ।
    गलतफहमी दिमाग से निकाल दीजिये । आज एप्पल के iphone भी चीन से ही बनकर आ रहे है ।
    मोदी जी ने जिन कंपनियों की led बल्ब बिक़वाये थे वह भी सब चीन के ही थे ।

    • आप चीनी वस्तु खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं ।

  2. Very most information sir information provide krne ke liye bahut bahut dhanyvad aage bhi isee information dete rhiye

  3. play store main
    jitne v chini application hai
    usko sabse pahle hata dijiye
    or
    पेड़ की डाल काटने से
    अच्छा
    उसे जड़ें ही काट दे
    धन्यवाद

  4. क्या Asus कंपनी चीनी और ताइवानी दोनों देश की है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here