इस लेख में जानेंगे Instagram अकाउंट डिलीट कैसे करें Permanently हिंदी में यदि आप भी अपने इंस्टा अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता हैं। जैसा कि हम सभी जानते है इंस्टाग्राम काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप है जिसके बारे में लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर जानते हैं। लेकिन कुछ यूजर अपने कुछ कारणों के चलते अपने इंस्टा अकाउंट को डीएक्टिवेट या फिर डिलीट करना चाहते हैं। जैसे कुछ लोग अपने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अपने सोशल अकाउंट को कुछ समय के लिए Disable करना ही बेहतर रहता है। डिसएबल का ऑप्शन आपको फेसबुक में भी देखने को मिल जाता है।
अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए। जैसे आपको दो ऑप्शन मिलते हैं पहला Deactivate और दूसरा Permanently Delete का। अकाउंट को डीएक्टिवेट करने से आपके इंस्टा फोटो, पोस्ट और स्टोरीज सभी हाईड हो जाते हैं ऐसे में कोई भी आपके अकाउंट को सर्च करेगा तो वह नहीं मिलेगा। अगर कुछ समय बाद आपको अपना अकाउंट चाहिए होता है तो वह आसानी से एक्टिवेट हो जाता है। लेकिन परमानेंट डिलीट में ऐसा कुछ भी नहीं होता है इससे आपका अकाउंट हमेशा के लिए गायब हो जाता है जिसे आप बाद में चाहकर भी वापस नहीं ला पाते हैं।
Instagram अकाउंट डिलीट कैसे करें
जैसा कि हमने आपको बताया अकाउंट डिलीट करने से वह हमेशा के लिए गायब हो जाता है इसे बाद में दोबारा से नहीं लाया जा सकता है। ऐसे में हम आपको यहीं सलाह देंगे कि आप अपना Account Permanently Delete करने से पहले अपने सभी इंस्टाग्राम के फोटो, वीडियो और स्टोरीज को डाउनलोड करके रख लें। इसके बाद अकाउंट डिलीट करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करें।
1. इंस्टा अकाउंट को Permanently डिलीट करने के लिए Insatgram Delete पर क्लिक करें। यह एक लिंक है जो आपको सीधे डिलीट के पेज पर पहुंचा देगा। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करें यह लिंक मोबाइल और PC दोनों पर काम करता है।
2. यदि आप ऊपर दिए गए डिलीट के लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह इसका पेज दिखाई देगा।
3. इसके बाद आपसे Why are you deleting your account? का रीजन पूछा जायेगा जिसके सामने दिए बटन से आप कोई भी रीजन सेलेक्ट कर सकते हैं।
4. नीचे आपको अपना इंस्टा पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा अपना पासवर्ड एंटर करें।
5. इसके बाद आपको सबसे नीचे रेड बटन में Permanently Delete My Account लिखा मिलेगा। जिसपर क्लिक करते ही आपका अकाउंट सक्सेसफुली हमेशा के लिए गायब हो जायेगा।
Instagram Account Deactivate कैसे करें
यदि आप कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को हाईड करना चाहते हैं तो आपके लिए Deactivate का ऑप्शन बेहतर साबित होगा इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करना है।
1. सबसे पहले Instagram Account में लॉग इन करें इसके लिए आप क्रोम ब्राउजर या ऐप दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. लॉग इन हो जाने के बाद अपने प्रोफाइल में जाए जहाँ आपको Edit Profile का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसी पर क्लिक करना है।
3. अब सबसे नीचे आपको सबमिट बटन के सामने temporarily disable my account का ऑप्शन मिल जायेगा आपको इसी पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद डिलीट करने की तरह यहाँ भी आपके अकाउंट disable करने का कारण पूछा जायेगा और इसके नीचे अपना पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा। अपना पासवर्ड एंटर करने के बाद नीचे दिखाई दे रहे Temporarily Disable account पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपसे Yes और No करने के लिए कहा जायेगा अगर आप YES बटन पर क्लिक करते हैं आपका अकाउंट डिसएबल कर दिया जायेगा। जिसे बाद में लॉग इन करने पर कुछ घंटे के बाद ट्राय करने के लिए कहा जाता है। मतलब आप कुछ घंटे के बाद कभी भी अपना अकाउंट दोबारा एक्टिवेट कर सकते हैं।
तो अब आप जान गए होंगे कि Instagram अकाउंट डिलीट कैसे करें इस पोस्ट में हमने आपको डिलीट और Disable दोनों के तरीके बता दिए है। आप इक्छानुसार दोनों में से किसी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे देखा जाए तो ज्यादातर यूजर डिलीट करने की जगह Deactivate का ऑप्शन चुनते हैं क्योंकि इसमें आपको अपना अकाउंट बाद में आसानी से मिल जाता है। लेकिन अगर आप Permanently Delete का ऑप्शन चुनते हैं तो आप अपना अकाउंट हमेशा के लिए खो देते हैं अब आपकी मर्जी है आप किसका इस्तेमाल करना चाहते हैं।
ये भी पढ़े –
- वर्तमान में भारत की कुल जीडीपी कितनी है
- सरकारी बैंक में मैनेजर कैसे बने
- मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं यहाँ जानिये
insta se paise kaise kamaye?
Thanks bhi apka Artical kafi accha hi
nice post
very nice article. sir is post ko padhne ke baad mera account disable karna tha vo ho gaya.
Thankyou so much sir
nice article sir keep sharing
true information, thank you very much