क्या आप जानते है Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है India 2021 यदि नहीं जानते तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं इसके साथ आपको इसकी टॉप 10 लिस्ट भी बताएँगे. किसी भी सेलिब्रिटीज के लिए अपने फैन से सीधे जुड़ने के लिए सोशल मीडिया काफी अच्छा माध्यम है. भारत और दुनिया के लगभग सभी सेलिब्रेटी आपको सोशल मीडिया में एक्टिव देखने को मिल जायेंगे क्योंकि इसमें सेलेब्रिटी के बहुत से काम आसान हो जाते है जैसे अपने आने वाले प्रोजेक्ट की जानकारी साझा करना या फिर अपने फैन्स से सीधे लाइव मिलना आदि यह सभी काम सोशल मीडिया साइट्स में बहुत आसानी से हो जाते है यही वजह है कि ज्यादातर सेलेब्रिटी Instagram और Facebook और Twitter जैसी साईट पर एक्टिव हैं और इन साईट का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया के कई फायदे और कई नुकसान भी हैं जैसे इसमें अगर कोई वायरल हो गया तो वह रातोंरात सेलेब्रिटी बन जाता है चूँकि इसमें कोई खबर को भी वायरल होने में ज्यादा समय नही लगता है इस वजह से कई बार गलत खबर भी वायरल हो जाती है जिससे बाद में लोगो को नुकसान उठाना पड़ता है. हर चीज के दो पहलु होते हैं ठीक उसी तरह सोशल मीडिया के भी दो पहलु हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसका इस्तेमाल किस तरह से करते हैं. खैर आज हम आपको पॉपुलर सोशल मीडिया साईट Instagram में सबसे ज्यादा Followers की टॉप 10 लिस्ट बताने जा रहे हैं.
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है
अगर इस सोशल मीडिया साईट Instagram की बात करे तो इसे साल 2010 में लांच किया गया था यह बहुत कम समय में ही पॉपुलर हो गया था इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए फेसबुक ने इसे साल 2012 में 1 बिलियन US डॉलर देकर ख़रीदा था. इस तरह अब Instagram दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साईट फेसबुक के अधीन है. इस साईट के एप को कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है अब तक प्लेस्टोर पर इसे 1 बिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाल कर चुके हैं.
इसकी साईट और एप पर 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर है ऐसे में बहुत से लोगो के मन में सवाल होगा कि इतने सारे लोग किस किस को फॉलो करते हैं लोग जानना चाहते कि आखिर Instagram Me Sabse Jyada Followers Kiske Hai तो आपको बता दे कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैं जो पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉल प्लेयर है. इनको 266 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं नीचे आप टॉप 10 की लिस्ट देख सकते हैं.
1. इंस्टाग्राम 387 मिलियन फॉलोअर्स यह एक सोशल मीडिया साईट है.
2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 266 मिलियन फॉलोअर्स ये मशहूर फुटबॉल प्लेयर हैं.
3. अरियाना ग्रांडे 224 मिलियन फॉलोअर्स ये एक म्यूजिशियन और एक्ट्रेस हैं.
4. ड्वेन जॉनसन (The Rock) 220 मिलियन फॉलोअर्स ये एक्टर और प्रोफेशनल रेसलर हैं.
5. काइली जेनर 218 मिलियन फॉलोअर्स ये भी एक रियलिटी टीवी शो पर्सनालिटी हैं.
6. सेलेना गोमेज 213 मिलियन फॉलोअर्स ये एक एक म्यूजिशियन और एक्ट्रेस हैं.
7. किम कार्दशियन 207 मिलियन फॉलोअर्स ये एक रियलिटी टीवी शो पर्सनालिटी हैं.
8. लिओनेल मेस्सी 187 मिलियन फॉलोअर्स ये एक फुटबॉलर हैं.
9. बियोंसे 167 मिलियन फॉलोअर्स ये भी एक म्यूजिशियन हैं.
10. जस्टिन बीबर 165 मिलियन फॉलोअर्स ये एक सिंगर हैं.
यहाँ आप जान गए होंगे कि Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है हमने आपको टॉप 10 की लिस्ट साझा की है इससे आपको इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स के बारे में काफी जानकारी मिल गयी होगी लेकिन आपके मन में एक और सवाल होगा कि India में सबसे ज्यादा Followers किसके है तो सबसे पहले नंबर पर भारत के क्रिकेटर विराट कोहली का नाम आता है जिनके 100 मिलियन Followers है. इनके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आती हैं जिनके इंस्टाग्राम में 60 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आपको बता दे कि इनके फॉलो करने वाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है आने वाले समय आपको इनकी संख्या में कई गुना इजाफा देखने को मिल सकता है. जैसे जैसे इनकी संख्या बढ़ेगी हम इस लिस्ट को अपडेट करते रहेंगे.
ये भी पढ़े –
- वकील काला कोट क्यों पहनते है 5 कारण
- Airtel, BSNL, Idea को Jio में Port कैसे करे
- Indane HP Bharat Gas Subsidy कैसे चेक करे
Bahut hi badiya jankari share ki hai apne Thank you
The Rock ko bhul gye aap 135 m followers he
Nice
My first love Ami Abby
Jannat is my dream
From to you Muslim
Hooka lover
Fashion Nova
Popular character mil jaaye Instagram per
Hi sir
Nice
Awesome