इंटरनेट का मालिक कौन है इंटरनेट का आविष्कार किसने किया था

Internet Ka Malik Kaun Hai: आप में से बहुत से लोगो के मन में सवाल होता है कि जिस Internet को हम दिन रात यूज़ करते है आखिर उस इंटरनेट का फाउंडर कौन है जब आप किसी कंपनी जैसे Jio, Airtel को Data Pack के लिए कुछ पैसे देते है तो आपके मन में ये सवाल भी होगा कि ये Company Internet के लिए किसे पैसे देती है।

जैसा कि हम सभी को पता है इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को पहले से काफी आसान बना दिया है हमारी जिंदगी में इंटरनेट इतना अहम हिस्सा बन गया है जिसके बिना हम ज्यादा देर तक नहीं रह पाते हैं और आने वाला दुनिया भी इंटरनेट की ही होने वाली है।

ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे इस मॉडर्न दुनिया का अहम हिस्सा इंटरनेट का आविष्कारक कौन है इस दुनिया में जितने भी आविष्कार हुए हैं उनके पीछे किसी न किसी व्यक्ति की मेहनत है और इंटरनेट एक ऐसी चीज है जिसे आधुनिक दुनिया की सबसे अहम कड़ी माना जाता है।

इंटरनेट का मालिक कौन है

तो चलिए जानते हैं Internet Ka Owner Kaun Hai वैसे अगर इंटरनेट का कोई मालिक होता है तो उसे दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति होना चाहिए क्योंकि इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क संचालन है जैसे अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साईट है और उसके मालिक जेफ़ बेजोस भी वर्ल्ड रिचेस्ट पर्सन हैं।

Internet Ka Malik Kaun Hai

इंटरनेट का मालिक कोई व्यक्ति विशेष या कंपनी नहीं है यहां तक की कोई देश भी इंटरनेट पर नियंत्रण नहीं कर सकता है इंटरनेट पूरी दुनिया के लिए फ्री है क्योंकि इसमें किसी भी व्यक्ति या कंपनी का विशेषाधिकार नहीं है।

अब आप सोच रहे होंगे इंटरनेट फ्री है तो हमें इसका प्लान लेने के लिए टेलिकॉम कंपनियों को पैसे क्यों देने पड़ते हैं दरअसल आप जो भी पैसे टेलिकॉम कंपनियों को देते हैं उसका कुछ हिस्सा टेलिकॉम कंपनी अपने पास रखती है जबकि बाकि पैसा टेलिकॉम कंपनी इंटरनेट का संचालन करने वाली देश विदेश की कंपनियों को देती हैं।

इंटरनेट संचालन कंपनियों ने समुद्र और जमीन में Internet Cable बिछाई हुई हैं जिसकी मदद से हम इंटरनेट चला पाते हैं Internet Optical Fiber Cable इतनी तेज होती है कि इनसे आप हजारों किलोमीटर दूर स्थित सर्वर से कुछ सेकंड में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

इंटरनेट का संचालन कौन करता है

मान लीजिये आप अभी इस वेबसाइट के इस आर्टिकल को पड़ रहे है तो इस आर्टिकल को आप हजारो किलोमीटर दूर रखे वेबसाइट के Server से प्राप्त कर रहे है। जब वेबसाइट के Server से आपके मोबाइल या PC पर ये आर्टिकल आ रहा है तो उस सर्वर और आपके मोबाइल के बीच एक कनेक्शन बन रहा है और इसी कनेक्शन के लिए आपको रूपए देने पड़ते है।

ये रुपये आप नेशनल लेवल कि कंपनी जैसे रिलायंस जिओ, एयरटेल या लोकल इंटरनेट प्रोवाइडर को देते है लेकिन ये नेशनल कंपनी कि पहुँच सिर्फ अपने देश तक होती है इसलिए ये कंपनियां इंटरनेट के लिए इंटरनेशनल कंपनी को पैसा देती है इसे आसानी से समझने के लिए हम इसे तीन भागो में बाटेंगे।

यह वह कंपनी होती है (Sprint, USA Slovakia, PLDT, Center Net) जिन्होंने समुद्र में Optical Fibers Cable बिछाकर एक दुसरे देश को केबल के जरिये कनेक्ट किया है इन कंपनियों ने अपने खुद के पैसे या अलग अलग इन्वेस्टमेंट से केबल को समुद्र में बिछाया है। इन केबल के जरिये ही हम इंटरनेट चला पाते है ये कंपनियां नेशनल लेवल कि कंपनियों से पैसा लेती है।

अब नेशनल लेवल कि कंपनिया होती है जैसे Jio, Airtel, idea जो हमें या लोकल इंटरनेट उपलब्ध कराती हैं।

ये Local Internet Provider (WiFi) कंपनियां होती है जैसे Hathway, Spectra Net जिन्हें हम महीने के हिसाब से Payment करके इन्टरनेट यूज़ करते है ये कंपनियां नेशनल लेवल कि कंपनियों (Jio, Airtel, BSNL) को पैसा देती है।

जब हम किसी Internet के Data Pack के लिए कंपनी को पैसा देते है तो पैसा National Level कि कंपनी के पास जाता है और उसके बाद International Company के पास जाता है लेकिन International Company किसी को पैसा नहीं देती है।

इंटरनेट का आविष्कार किसने किया था

दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क इंटरनेट का आविष्कार किसी एक व्यक्ति या कंपनी ने नहीं किया है इसको बनाने में कई वैज्ञानिक और कंपनियों ने अपना योगदान दिया है दरअसल जब कंप्यूटर का आविष्कार हुआ तो काफी जगह इसका उपयोग होने लगा खासकर सरकारी एजेंसी कंप्यूटर का इस्तेमाल करने लगी थी।

साल 1969 में कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट करने की टेक्नोलॉजी के लिए अमेरिका ने Advanced Research Projects Agency (ARPA) नामक एजेंसी की स्थापना की थी और यही से इंटरनेट के आविष्कार की शुरुआत होती है।

शुरुआत में कंप्यूटर को नेटवर्क से कनेक्ट करने की इस टेक्नोलॉजी को ARPANET नाम दिया गया था लेकिन साल 1980 में इसका नाम इंटरनेट रखा गया था।

जब भी इंटरनेट के खोजकर्ता की बात होती है तो इसमें Vinton Cerf और Robert Kahn का नाम भी आता है क्योंकि इन्होने इंटरनेट की काफी अहम कड़ी TCP/IP Protocol की खोज की थी।

ये भी पढ़े

FAQs – Who Invented Internet in Hindi

इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी?

इंटरनेट की शुरुआत साल 1969 में हुई थी इंटरनेट की टेक्नोलॉजी को विकसित करने के लिए अमेरिका ने ARPA नामक एजेंसी की स्थापना की थी और यही से इंटरनेट की शुरुआत होती है।

इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?

इंटरनेट का पूरा नाम Interconnected Network है इंटरनेट को शुरुआत में ARPANET के नाम से भी जानते थे दरअसल इंटरनेट की शुरुआत ARPA नामक एजेंसी ने की थी

भारत में इंटरनेट कब आया था?

दुनियाभर में इंटरनेट को टेस्ट किया जा रहा था और इसी के साथ 15 अगस्त 1995 को अधिकारिक तौर पर भारत में इंटरनेट की शुरुआत की गयी थी।

सबसे ज्यादा इंटरनेट यूज करने वाला देश कौन सा है?

दुनिया में इंटरनेट का सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला देश चीन है जहाँ इंटरनेट की मुख्य कड़ी जैसे गूगल, यूट्यूब और फेसबुक बेन हैं इसके बाद इस लिस्ट में भारत और अमेरिका का नाम आता है।

अमेरिका में इंटरनेट की स्पीड कितनी है?

इंटरनेट की खोज अमेरिका में हुई थी लेकिन तेज स्पीड के मामले में अमेरिका टॉप 3 में भी नहीं आता है अमेरिका में इंटरनेट की स्पीड 61.95Mbps है।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि इंटरनेट का मालिक कौन है आपको पता चल गया होगा Internet का मालिक कोई व्यक्ति विशेष और न ही कोई कंपनी है इसका मालिक न होने की वजह से कोई भी देश इंटरनेट का इस्तेमाल आसानी से कर रहा है।

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कुछ कंपनियां इंटरनेट पर कंट्रोल करने की कोशिश कर चुकी हैं लेकिन वह कामयाब नहीं हो पायी थी और आशा करेंगे आगे भी इंटरनेट सभी के लिए फ्री रहे अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर अवश्य करें।

Previous articleMPIN क्या होता है एमपिन कैसे बनाएं What is Mpin in Hindi
Next articleभारत का कुल क्षेत्रफल कितना है 2023 में Total Area of India in Hindi
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here