आपको को तो पता ही है कि हमारी दुनिया रहस्मयी चीजो से भरी पड़ी है l लेकिन शायद आपको ये पता नहीं होगा कि Internet भी इसमें शामिल है l Internet जितना सिंपल दिखता है दरअसल वह इतना सिंपल नहीं है l ये भी रहस्मयी वेबसाइट से भरा पड़ा है l Internet में कई वेबसाइट है जो बहुत ही अजीबो गरीब है क्योंकि ये रहस्यमयी वेबसाइट बाकी कि वेबसाइट से बहुत अलग है l किसी को इनके चलाने वाले का पता भी नहीं है l लेकिन फिर भी daily के हजारो Visitor इनपर Visit करते है l सबसे बड़ी बात ये वेबसाइट बहुत सालो से चल रही है l तो चलिए जानते है ऐसी कौनसी वेबसाइट है जो रहस्यमयी है.
इन्टरनेट की 5 सबसे अजीबो गरीब और रहस्यमयी वेबसाइट
1. http://www.shayesaintjohn.net
इस Website को जब आप खोलोगे तो इसमें Warninig massage आएगा l इसके बात अजीब से चित्रों के साथ अपने आप एक आवाज सुनाई देती है l इस पेज के बीच में enter का Option होगा जब आप Enter पर क्लिक करोगे तो नए पेज बहुत से चित्र अपने आप चलते है l लेकिन इनके नीचे कई Option होंगे जिन पर क्लिक करने से दुसरे और बहुत ही अजीब से चलते हुए चित्र दिखाई देंगे और इनके साथ डरावनी आवाजे भी सुनाई देती l अगर आप किसी चीज पर क्लिक करते है तो Warning massage आता है l अब पता नहीं ये Warninig किस तरह की है l शायद डरने की हो तो आप भी इसे ओपन करके देखिये l
2. http://www.yyyyyyy.info
ये वेबसाइट हर बार Random image create करती है l जब आप इसे खोलेंगे तो इसमें एक बॉल लुढ़कती हुई दिखाई देती है l इसके उपर एक बॉक्स खुलता और बंद होता दिखाई देगा l इस वेबसाइट को जब भी आप Reload करते है तो इसमें नए और अजीब से पेज आते है l
3. http://www.reddit.com/r/f04cb41f154db2f05a4a/
हालाकिं ये Website काफी पोपुलर है लेकिन इसका एक पेज अजीब तरह का है जब आप इस वेबसाइट में विजिट करोगे तो इसमें आपको post दिखाई देंगे लेकिन इन पोस्ट के Title बहुत ही अजीब है क्योंकि सारे पोस्ट के Title number में होंगे l और सबसे बड़ी बात इन पोस्ट में comment भी रहते है l मतलब कई लोग इन पोस्ट में comment भी करते है l जब आप किसी पोस्ट को खोलोगे तो इनमे description भी अल्फाबेट में होगा जो किसी code word के जैसे लगते है l और इनके comment भी ऐसे होते है जो किसी को समझ ही न आये l
4. http://www.planecrashinfo.com/lastword.htm
इस Website में उन प्लेन की रिकॉर्डिंग मौजूद है जो क्रेश हो गए है l क्रेश हुए प्लेन का नाम number और क्रू के last रिकॉर्डिंग भी इस वेबसाइट में मौजूद है l सबसे अजीब बात ये है कि इनमे आपको प्लेन की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिलती है l जब आप किसी प्लेन के नाम पर क्लिक करते है तो आपको उसकी पूरी डिटेल मिल जाती है lतो इसमें ये भी पता चलता है की कौनसा प्लेन कहा क्रेश हुआ है l लेकिन पता नहीं इतना टाइम किसके पास है जो plan cresh की ऑडियो रिकॉर्डिंग की वेबसाइट चलाता है l
5. http://www.john.com
जब आप इस Website को खोलेगे तो इसमें हेट , शूज , स्लिपर बकरी जैसे इमेज दिखाई देंगे l जब आप किसी पिक्चर पर क्लिक करेंगे तो इसमें pasword डालने को कहा जायेगा l लेकिन हमें password नहीं पता है तो हम इसे ओपन नहीं कर सकते है l इस वेबसाइट को शायद private या सीक्रेट कामो के लिए बनाया होगा और इसका password उन लोगो को पता होगा जो इसके मेम्बर है l
Very entertaining post.
thanks
Hi Make Hindi
good article, keep up the good work
thanks
interesting post
………………..
thanks
धन्यवाद ।।।जय हो।।। जयश्रीराधेकृष्ण
Nice information sir ji
wow sahi me ye kafi ajeeb is websites hai.
Hallo aap kind earnings kitni hoti hai website se pls reaply