Internet से FREE SMS कैसे भेजे Unknown Number से

आज आप जानेंगे गूगल Internet से FREE SMS कैसे भेजे ऑनलाइन Unknown Number से किसी भी मोबाइल नंबर पर। वैसे आज के समय किसी को Message भेजना कोई मुस्किल काम नहीं है। क्योंकि Facebook और WhatsApp ने मैसेजिंग की दुनिया को बहुत आसान बना दिया है। पुराने मेथड से जब किसी को SMS करना होता था तब लोग अपने मोबाइल के मैसेज ऑप्शन पर जाते थे जहाँ सिम कंपनी द्वारा एक एसएमएस करने के 1 से 1.5 रूपये चार्ज किये जाते थे। लेकिन जब से स्मार्टफोन और सस्ता इंटरनेट आया है तब से Message करना फ्री सा हो गया है। इंटरनेट की मदद से आप किसी को भी बिलकुल मुफ्त में मैसेज सेंड कर सकते हैं।

Internet से FREE SMS कैसे भेजे

नार्मल तरीके में जब भी आप किसी को एसएमएस सेंड करते हैं तो सामने वाले को आपकी आईडी मोबाइल नंबर भी सेंड हो जाती है। सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाता है उसे किसने Message किया है। लेकिन आज की डिजिटल दुनिया में कई ऐसे तरीके हैं जिनका उपयोग करके मैसेज सेंड किया जाए तो सामने वाले व्यक्ति को कभी पता ही नहीं चलेगा कि उसे किसने SMS भेजा है। अगर आप भी चाहते है कि आप किसी को SMS करें और उसे आपका नंबर दिखाई न दे तो इसके लिए इस पोस्ट में बताई गयी ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Internet से FREE SMS कैसे भेजे

इसके लिए आपको अपने Computer Laptop या अपने फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करना है और यहां नीचे बताई गयी वेबसाइट को ओपन करना है। कुछ में आपको अपना जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा जबकि कुछ वेबसाइट में आप बिना रजिस्ट्रेशन के SMS Send कर सकते हैं।

लगभग सभी वेबसाइट का काम करने का तरीका एक समान है हालाकि यह फ्री होने की वजह से कभी कभी काम भी नहीं करती हैं। ऐसे में आपको एक एक करके सभी को ट्राय करना है। इनमें globfone.com काफी लोकप्रिय वेबसाइट है जिसे आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर लैपटॉप या फोन के ब्राउजर में globfone.com वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके होमपेज में आपको वीडियो चैट, ऑडियो कॉल और SMS का ऑप्शन दिखाई देगा एसएमएस भेजने के लिए आपको इसी पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी कंट्री कोड सेलेक्ट करना है जैसे इंडिया का +91 है।
  • इसके नीचे आपको जिस भी व्यक्ति को सन्देश भेजना है उसका मोबाइल नंबर एंटर करें।
  • Next पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Message टाइप करना है।
  • इसके बाद रीकैप्त्चा वेरीफाई करें और Send पर क्लिक करें।
  • कुछ देर बाद आपका SMS सक्सेसफुली सेंड हो जायेगा।

Google से SMS कैसे भेजे

बहुत से लोग गूगल से मैसेज भेजने की ट्रिक सर्च करते हैं। आपको बता दे कि यह एक सर्च इंजन है इसमें संदेश भेजना का कोई फीचर मौजूद नहीं है। लेकिन गूगल में सर्च करने पर आप SMS भेजने वाली वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं।  ऊपर आपको एक ऐसी ही वेबसाइट है Globfone के बारे में बताया गया है जिससे आप वीडियो ऑडियो कॉल और एसएमएस सेंड कर सकते हैं।

अगर किसी कारण यह वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो संदेश भेजने के लिए सबसे बेस्ट फ्री वेबसाइट afreesms.com है। जो सिर्फ संदेश भेजने के लिए ही बनाई गयी है इसमें भी आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है। इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

  • सबसे पहले गूगल में a free sms लिखकर सर्च करना है और पहली वेबसाइट ओपन कर लेनी है जिसके टाइटल में इंडिया शामिल हो।
  • इसके होमपेज में आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे मोबाइल नंबर, Message और वेरिफिकेशन कोड।
  • तो सबसे पहले आप जिसे भी SMS Send करना चाहते उसका मोबाइल नंबर एंटर करें।
  • इसके नीचे आपको अपना संदेश टाइप करना है वेरिफिकेशन कोड लिखने के बाद Send पर क्लिक करें।
  • कुछ सेकंड बाद आपका मैसेज सक्सेसफुली भेज दिया जायेगा इसका स्टेटस आपके सामने आ जायेगा।

Unknown Number से Message कैसे भेजे

अगर आप चाहते है कि आपके मैसेज बिना किसी दिक्कत के आपके व्यक्ति तक पहुँच जाए तो आप way2sms.com साईट का उपयोग कर सकते हैं। चूँकि इस वेबसाइट की सर्विस लेने के लिए आपको पहले रजिस्टर करना होता है इसके बाद ही आप इनकी फ्री और पेड सर्विस ले सकते हैं।

इसमें अकाउंट बन जाने के बाद Free में आप दिन में 2 SMS भेज सकते हैं। अगर आप कुछ रूपये खर्च करते हैं तो इसके जरिये अनलिमिटेड Message Send कर सकते हैं। अगर आपको कोई मदद चाहिए तो आप इनके कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

तो अब आप जा गए होंगे गूगल Internet से FREE SMS कैसे भेजे ऑनलाइन Unknown Number से किसी भी मोबाइल नंबर पर। जैसा कि आपको बताया गया है कि इन वेबसाइट में फ्री और पेड दोनों की तरह की होती है। जहाँ तक फ्री वेबसाइट globfone और afreesms की बात करे तो इनमें आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं पड़ती है। ऐसे में ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से यह कभी कभी काम भी नहीं करती है। अगर आपको अच्छी सर्विस चाहिए तो आप way2sms पर रजिस्टर कर सकते हैं। इसमें फ्री में आप रोजाना 2 SMS भेज सकते हैं सामने वाले व्यक्ति को आपका नंबर नहीं जायेगा।

ये भी पढ़े –

Previous articlePinterest से Photo Video कैसे डाउनलोड करें
Next articleदुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है यहाँ जानिये
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

4 COMMENTS

  1. आपकी यह जानकारी पढ़कर बहुत अच्छा लगा । यह पोस्ट काफ़ी लोगो के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

  2. अपने बहुत ही अच्छी जानकारी साँझा की है आपके इस पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इस ब्लॉग की यह खास बात है कि जो भी लिखा जाता है वो बहुत ही understandable होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here