IPL 2023 Match Kaise Dekhe Free Mein: आईपीएल देखने वाला एप डाउनलोड हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। भारत की बात करे यहां क्रिकेट की काफी लोकप्रियता है और जब से इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हुआ है तब से भारत में क्रिकेट और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है।
साल 2008 में शुरू हुए IPL में अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं। जैसे यह प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट लीग बन गया है। पिछले साल करोड़ों लोगो ने इस लीग को देखा था और यह आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है।
भारत में हर साल आयोजित होने वाली क्रिकेट लीग IPL में करोड़ों रूपये खर्च होते हैं. इससे BCCI और लीग में खेलने वाले खिलाड़ी दोनों को फायदा होता है। यहीं वजह है कि देश विदेश के लगभग सभी क्रिकेट प्लेयर IPL में खेलना चाहते है क्योंकि इस लीग से क्रिकेटर करोड़ों की कमाई करते हैं।
IPL 2023 Match Kaise Dekhe Free Mein
वैसे आईपीएल देखने के दो मुख्य तरीके है पहला जिसमें पहला जिसमें आप स्टेडियम में जाकर देख सकते है जबकि दूसरे तरीके में आप अपने घर बैठे TV या फिर ऑनलाइन अपने मोबाइल PC में देख पाते हैं। क्रिकेट को TV में देखने का तरीका लगभग सभी लोग जानते हैं लेकिन जब बात ऑनलाइन की आती है तो बहुत से लोग इस बारे में नहीं जानते हैं।
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि Live IPL देखने के दो मुख्य तरीके हैं पहला स्टेडियम और दूसरा TV पर टेलीविज़न में हम कई सालों Live Cricket Match देखते आ रहे हैं लेकिन बीते कुछ सालों से इंटरनेट का काफी विकास हुआ है। अब हम इंटरनेट के जरिये भी क्रिकेट देख सकते हैं इंटरनेट में ऑनलाइन क्रिकेट दिखाने वाले कई ऐप्स और वेबसाइट आ गए हैं जिनपर हम FREE में Match देख सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स और वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं।
Hotstar Se IPL 2023 Match Kaise Dekhe
अगर आप एक इंटरनेट यूजर हैं तो आपने Hotstar के बारे में जरुर सुना होगा। इसमें आप न केवल Live Match देख सकते हैं बल्कि मूवी, टीवी शो आदि भी देख सकते हैं। ऑनलाइन मैच स्ट्रीम करने के मामले में यह भारत का नंबर 1 लोकप्रिय कंपनी बन गया है इसमें आप आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल मैच भी देख सकते हैं।
PC Mein Live Cricket Match Kaise Dekhe
- सबसे पहले Hotstar की अधिकारिक वेबसाइट Hotstar.com पर जाए।
- अब टॉप मेनू में Sports फिर Cricket सेलेक्ट करे।
- यहां पर आपको जो मैच लाइव होगा, उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने Live Cricket Match चालू हो जाएगा।
Mobile Mein Live IPL Match Kaise Dekhe
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Hotstar App डाउनलोड करें।
- उसके बाद हॉटस्टार ऐप को ओपन करें।
- अब Sports फिर Cricket चुनें।
- इसके बाद आपको जो मैच देखना है उस पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल में लाइव क्रिकेट मैच चालू हो जाएगा।
JioTV IPL 2023 Match Kaise Dekhe
यदि आप Jio यूजर है तो आप जिओ टीवी एप के माध्यम से फ्री में लाइव क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं इसके लिए आपके पास जिओ की सिम और एक स्मार्टफोन होना चाहिए। जिओ कंपनी अपने यूजर को फ्री में लाइव क्रिकेट टीवी चैनल और मूवी आदि फ्री में प्रोवाइड कराती है। आज के समय हर इंटरनेट यूजर के पास जिओ की सिम है ऐसे में सभी फ्री टीवी चैनल का आनंद ले रहे हैं।
JioTV App Mein Live Cricket Match Kaise Dekhe
- सबसे पहले अपने मोबाइल में JioTV App Download करे।
- उसके बाद JioTV App को ओपन करे।
- अब बॉटम में Sports Select करे।
- यहां पर आप Live Cricket देख सकते है।
TV Channel IPL 2023 Match Kaise Dekhe
जैसा कि आपको पता होगा देश में क्रिकेट मैच का प्रसारण करने का अधिकार फिलहाल Star Sports Channel के पास है ऐसे में जितने भी इंटरनेशनल और घरेलु सभी मैच होते हैं वह सभी Star Sports चैनल पर प्रसारित किये जाते हैं।
इस बार TV पर IPL के प्रसारण का जिम्मा भी TV चैनल के पास है ऐसे में आईपीएल के सभी मैच इस चैनल में देख सकते हैं। यदि आप देश से बाहर रहते हैं तो आप दूसरे देश के चैनल पर Live Cricket देख सकते हैं इसकी लिस्ट नीचे दी गयी है।
- Star Sports – India
- GEO Super – Pakistan
- Lemar TV – Afganistan
- Channel 9 – Bangladesh
- Fox Sports – Australia
- Willow TV, ESPN – USA
- Sky Sports – UK & Ireland
IPL 2023 Match Kaise Dekhe Free Mein App Download
अगर आपके पास आईपीएल को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन के पैसे नहीं है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि इंटरनेट में कई तरीके मौजूद हैं जिनसे आप आईपीएल के पूरे मैच फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है इसमें आपको OREO TV LIVE STREAMING APP, Thop TV App या Video Buddy इनमे से किसी भी एप को ट्राय कर सकते हैं।
चूँकि यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर में नहीं मिलेंगे इसलिए इन्हें आपको क्रोम ब्राउज़र में सर्च करके डाउनलोड करना होगा। जैसे आप THOP TV App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको क्रोम ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में जाकर thoptv apk download लिखकर सर्च करना है इसके रिजल्ट में कई वेबसाइट आ जाएँगी जिनसे आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
जब यह एप डाउनलोड हो जाए तो आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टाल करले जब भी आईपीएल मैच चालू होगा आपको नीचे बताये गए एप में लाइव आईपीएल मैच फ्री में देखने को मिलेगा।
- OREO TV LIVE STREAMING APP
- THOPTV LIVE STREAMING APP
- VIDEO BUDDY LIVE STREAMING APP
Google Me IPL 2023 Match Kaise Dekhe Free Mein
हालाकि इसमें आप Live TV नहीं देख सकते हैं लेकिन Live Score का अपडेट पा सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल पर IPL सर्च करना होगा। इसके बाद सर्च रिजल्ट में गूगल आपको Live Score बताते रहेगा. इतना ही नहीं इसमें आप ये भी जान सकते है कि अगला मैच कब और कौनसी टीम के बीच खेला जायेगा। यहाँ घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के क्रिकेट मैच की जानकारी दी जाती है।
ये भी पढ़े
- CNG गैस पंप कैसे खोले नियम से खर्च तक जानिये
- गैस सिलेंडर का रंग लाल क्यों होता है 2 कारण
- विश्व में सबसे पहले सूरज कहा निकलता है यहां जानिए
- ऐसा कौन सा देश है जहाँ एक भी मुस्लिम नहीं है
- पुलिस मोबाइल ट्रैक कैसे करती है
- दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी कौन सी है
- कोई देश मनचाहे पैसे छापकर अमीर क्यों नहीं हो सकता है कारण जानिये
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि IPL 2023 Match Kaise Dekhe Free Mein यहाँ आपको मुख्य चार तरीके बताये गए हैं जिनमें पहले तीन तरीके Hotstar, JioTV, TV Channel पर Live Cricket Match देख सकते हैं जबकि चौथे तरीके गूगल के माध्यम से आप Live Score चेक कर सकते हैं।
हालाकि कुछ लोगो को ऑनलाइन की जानकारी नहीं होती है लेकिन बहुत से लोग घर से बाहर होने के कारण Live Match देखने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं।