आईटीआई क्या होता है इसमें एडमिशन कैसे लें

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे आईटीआई क्या होता है इसमें एडमिशन कैसे लें यह एक बेहतरीन कोर्स है जिसे करके आप बहुत जल्दी ही नौकरी पा सकते हैं अगर आप भी ITI करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हमने इसके बारे में पूरी जानकारी दी हुई है आईटीआई करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं आईटीआई स्किल इंप्रूव करने का एक कोर्स होता है इसमें लिए गए दाखिले के हिसाब से स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती हैं।

ट्रेनिंग पूर्ण हो जाने के बाद स्टूडेंट उस ट्रेड में मास्टर कर लेता है जिसमें उसने एडमिशन लिया था इस आर्टिकल में हम आपको आईटीआई के बारे में विस्तार से बताएँगे। इसके साथ यह भी जानेंगे कि इसमें एडमिशन की प्रक्रिया क्या होती और इसे करने से नौकरी मिलेगी या नहीं।

जब भी हम आईटीआई की बात करते हैं तो अक्सर ITI और IIT में कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि यह बोलने और सुनने में काफी हद तक एक समान लगते हैं लेकिन दोनों में काफी बड़ा अंतर है क्योंकि एक तरफ IIT जहाँ एक पीएचडी लेवल की डिग्री होती है जिसे पूरा करने के लिए लाखों रूपये खर्च होते हैं वहीं आईटीआई में आप महज कुछ हजार रूपए खर्च करके इसकी पढ़ाई कर सकते हैं

आईटीआई की फुल फॉर्म क्या है

ITI की full form industrial training institute होती है, ITI को हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है। अगर आप कोई भी फील्ड में कम समय देकर बेहतरीन जॉब या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं या कुछ सीखना चाहते है तो आप ITI को कर सकते हैं।

आईटीआई क्या होता है

यह बाकी कोर्स या पॉलिटेक्निक से भी कम समय में हो जाती है, ITI 6 महीने, 1 साल, 1 साल 6 महीने या 2 साल की हो सकती है, यह आपकी ट्रेड पर निर्भर करता है।

आईटीआई क्या होता है

ITI यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से ही कुछ हद तक पता चल जाता है आईटीआई औद्योगिक कोर्स करवाने की एक संस्था है। जहां पर सभी विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है और हर काम सिखाया जाता है जो विद्यार्थी सीखना चाहता है।

इसके लिए विद्यार्थी को ITI में ऐडमिशन लेना पड़ता है, जो हुनर ITI में सिखाया जाता है, उससे विद्यार्थी किसी भी जगह अपने फील्ड में काम करने के काबिल हो जाता है।

दोस्तों आईटीआई में कई प्रकार की ट्रेड होती है जिसमें विद्यार्थी एडमिशन लेकर पारंगत हो सकता है, आईटीआई की सभी ट्रेड के बारे में हम आर्टिकल में आगे बताएंगे।

आईटीआई ट्रेड की जानकारी

ITI में बहुत सारी ट्रेड होती है हर विद्यार्थी अपनी रूचि के हिसाब से अलग-अलग ट्रेड लेकर अलग-अलग फील्ड में जाता है, अपनी ट्रेड लेते समय हर विद्यार्थी को यह पता होना चाहिए कि इस ट्रेड को लेने के बाद आप आगे क्या कर पाएंगे या इससे आगे आप खुद का कोन सा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं।

क्योंकि एक बार ट्रेड लेने के बाद व्यक्ति उस फील्ड में पूरी तरह घुस जाता है, अगर आपको पहले से ही पता होगा या अगर आप आपके इंटरेस्ट के हिसाब से ट्रेड लेंगे तो इसमें आप बेहतर तरीक़े से कार्य कर सकेंगे।

ITI में कौन कौन सी ट्रेड होती है

ITI में हर जगह अलग-अलग ट्रेड उपलब्ध हो सकती हैं और भारत के कई बड़े बड़े शहरो में बेहतरीन ट्रेड उपलब्ध है, जिनमें एडमिशन के लिए आपके अच्छे नंबर और अच्छी फिस की आवश्यकता होती है ITI के मुख्य ट्रेड्स के नाम नीचे दिए गए हैं

  • Computer operator and programming persistent (COPA)
  • Baker and confectioner
  • Diesel mechanic
  • Turner
  • Electrician
  • Foundry man
  • Plumber
  • Carpenter
  • Steno
  • Advanced wedding
  • Tool and die maker
  • Machinists
  • Network technician
  • Hair And skin care
  • Information technology
  • Dress making
  • Manufacturing footwear
  • Pump operator
  • Draught man
  • IT
  • Fitter
  • Front office assistant
  • Hospital waste management
  • Insurance agent
  • Vessel navigator
  • Digital photographer
  • Cutting and sewing
  • Fashion design and technology
  • Process camera man
  • Leather goods maker
  • Finance executive
  • Photographer

आईटीआई में एडमिशन कैसे लें

ITI को आप 8th, 10th या 12th के बेस पर कर सकते हैं। ITI में एडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 14 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष तक होनी चाहिए और अगर आपके 10th या 12th में 40% से कम नंबर है, तो आपको एडमिशन के लिए अलग से फीस देनी पड़ेगी और हर महीने की फ़ीस मिलाकर आपका एक साल का खर्च 15 हजार तक हो सकता है। अगर आपके 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक है तो आपको आईटीआई करने के लिए अलग से फीस नहीं देनी होती। 

आईटीआई के आवेदन देने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • मार्कशीट 8th, 10th या 12th
  • कम्युनिटी सर्टिफिकेट (sc/obc) के लिए
  • आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए

ITI में फीस कितनी लगेगी

गवर्नमेंट कॉलेज में ITI करने के लिए आपकी फीस 2 हज़ार से 5000 तक लगती है, जो पास आउट होने पर वापिस भी आ जाती है और प्राइवेट कॉलेज में फीस कॉलेज के हिसाब से 20 हज़ार से ऊपर कितनी भी लग सकती है।

ITI के बाद क्या करें

ITI के बाद आप apprentice कर सकते हैं जिससे ITI के बेस पर नौकरी लेने में आसानी होगी और इससे आपकी सैलरी भी ज्यादा हो सकती है। ITI के बाद आप CTI (Central training institute) भी कर सकते हैं CTI करने के बाद आप ITI में टीचर बन सकते हैं।

ITI के बाद आप polytechnic भी कर सकते हैं, polytechnic 3 साल में होती है, लेकिन अगर आपने ITI की हुई है, तो आपको polytechnic में सीधा दूसरे वर्ष में एडमिशन मिल जाएगा और आप 2 साल में polytechnic निपटा सकेंगे।

ये भी पढ़े –

फ्लिप्कार्ट से पैसे कैसे कमाए

भारत का कौन सा राज्य अंग्रेजों का गुलाम नहीं बना था

टॉप 10 दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कौन सी हैं

क्या ITI करने से नौकरी मिलेगी

बहुत स्टूडेंट्स का सवाल है कि क्या ITI करने से नौकरी मिलेंगी अगर आपने आईटीआई कर रखी है या करना चाहते हैं, तो इसके बाद आपको प्राइवेट कंपनियों में 15 से 20 हज़ार की नौकरी आसानी से मिल सकती है।

अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं तो इसके लिए भी सरकार ITI के बेस पर बहुत सारी वैकेंसी निकलती रहती है अगर आप टेस्ट में पास हो जाते हैं, तो आप सरकार से 30 हज़ार से ऊपर सैलेरी हर महीने ले सकते हैं। अगर आपको कोई जॉब नहीं मिलती, तो आप ITI के डिप्लोमा और ITI करके जो हुनर आपके पास है उसके बेस पर मान्यता प्राप्त बिजनेस या कोई दुकान चला सकते हैं।

आज हमने इस आर्टिकल में आईटीआई क्या होता है इसमें एडमिशन कैसे लें को जाना है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते हैं हम आपसे एक नए आर्टिकल में इसी तरह की जबरदस्त जानकारी के साथ मिलेंगे।

Previous articleक्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं SBI HDFC PNB ऑनलाइन अप्लाई करें
Next articleप्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें 2023 में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here