जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें मोबाइल से

आज के आर्टिकल में जानेंगे जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें मोबाइल से अब देश के लगभग सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने प्लॉट या खेत के मालिक की जानकारी ऑनलाइन कर दी है। इससे आप आसानी से अपने मोबाइल में किसी भी जगह की जानकारी ऑनलाइन पता कर सकते हैं इससे पहले आपको जमीन की खरीद करने के लिए जमीन के मालिक की जानकारी चाहिए होती थी जो पहले सिर्फ पटवारी के पास मिलती है। लेकिन राजस्व विभाग का डाटा अब ऑनलाइन कर दिया गया है इससे फायदा यह हुआ है कि लोगों को अब जमीन के मालिक का पता करने के लिए पटवारी के पास जाने की जरुरत नहीं है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आप भू नक्शा, भूलेख, खाता खतौनी नकल आदि का रिकॉर्ड जांच सकते हैं।

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें

पहले जमीन जायदाद की जानकारी पता करने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे जैसा कि आपको भी पता होगा कि सरकारी कार्यालय में काम करने के लिए अधिकतर लोगो को भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब कार्यालयों को ऑनलाइन करने से भ्रष्टाचार कम होगा इन सबके अलावा जब भी आप किसी से जमीन या प्लॉट की खरीददारी करें तो उसके असली मालिक को जानकारी अवश्य पता करले ताकि बाद में आपको धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े। वैसे तो जमीन के मालिक का नाम पता करने के लिए अधिकतर लोग पटवारी के पास जाते हैं लेकिन अब सरकार की तरफ से इसे ऑनलाइन कर दिया गया है अब आप चाहे तो इसे ऑनलाइन अपने मोबाइल से देख सकते हैं।

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें

देश के लगभग सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने खेत प्लॉट जमीन के मालिक का नाम की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए वेबसाइट की शुरुआत की है जहाँ से आप अपने मोबाइल लैपटॉप में किसी भी व्यक्ति की जमीन देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जैसे उदाहरण के तौर पर अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो इसके लिए अलग वेबसाइट है जबकि मध्य प्रदेश के लिए अलग तो इसे कैसे पता करते हैं उसे पहले शॉर्ट में समझते हैं।

  1. सबसे पहले अपने राज्य की वेबसाइट अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में ओपन करें।
  2. अब जनपद, तहसील और ग्राम चुने।
  3. जमीन के मालिक का नाम सर्च करें।
  4. कैप्त्चा कोड वेरीफाई करिए।
  5. इसके बाद जमीन किसके नाम पर है देख सकते हैं।

तो देखा आपने महज 5 स्टेप में आप आसानी से किसी भी खेत प्लॉट की जानकारी पता कर सकते हैं हालाकि यह स्टेप उत्तर प्रदेश को छोड़कर देश के सभी राज्यों की वेबसाइट में काम नहीं करेंगे क्योंकि सभी राज्यों की राजस्व वेबसाइट अलग अलग तरीके से काम करती है। लेकिन अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से किसी भी वेबसाइट को चला सकते हैं तो चलिए ऊपर बताये गए स्टेप्स को विस्तार से जानते हैं।

1. राज्य की भूलेख वेबसाइट ओपन करें

अगर आप उत्तर प्रदेश में जमीन के मालिक की जानकारी पता करना चाहते हैं तो आपको upbhulekh.gov.in पर जाना है सभी राज्यों की अलग अलग वेबसाइट हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है।

2. अपना जनपद, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करिए

जब आप इस वेबसाइट को ओपन कर लेंगे तो आपको तमाम विकल्प दिखाई देंगे जिनमें आप कंफ्यूज हो सकते हैं ऐसे में आप यहाँ क्लिक करके भी इस वेबसाइट के मालिक पता करने वाले पेज तक पहुँच सकते हैं इसके बाद आपको क्रमशः जनपद, तहसील और ग्राम चुनना है।

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें

3. खसरा, खाता संख्या या खातेदार का नाम खोजें

इसमें आप तीन तरीकों से खेत प्लॉट के असली मालिक का नाम पता कर सकते हैं जैसे अगर आपको जमीन का खसरा पता है तो वह टाइप करें, खाता संख्या पता है तो उसे लिखे अगर इनमें से आपको कुछ भी पता नहीं है तो आपको सबसे सरल डायरेक्ट नाम से सर्च करिए।

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें

4. मालिक का पता जानने के लिए उद्धरण पर क्लिक करें

खसरा, खाता संख्या या नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको उद्धरण पर क्लिक करना है।

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें

5. कैप्त्चा कोड को वेरीफाई करिए

जब आप उद्धरण पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर एक नॉर्मल कैप्त्चा कोड दिखाई देगा आपको उसे अच्छे से देखकर सामने दिए गए बॉक्स में भरकर कंटिन्यू कर देना है कैप्त्चा कोड के वेरीफाई होते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें

6. अब मालिक का नाम चेक करें

जैसे ही आप कैप्त्चा कोड को वेरीफाई करेंगे तो आपके सामने नए पेज में मालिक का नाम, खसरा संख्या और खाता संख्या दिख जायेगा। इसके साथ आपको ये भी पता चल जायेगा कि उस व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है इस तरह आप बहुत आसानी से अपने आस पास के खेत या प्लॉट की जानकारी पता कर सकते हैं।

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें

भारत के राज्यों की भूलेख वेबसाइट

आंध्र प्रदेश https://meebhoomi.ap.gov.in/
असम https://revenueassam.nic.in/dhar/index.php/Welcome/SelectLOC
बिहार http://lrc.bih.nic.in/RoR.aspx
छत्तीसगढ़ https://bhuiyan.cg.nic.in/
दिल्ली https://dlrc.delhigovt.nic.in/
गुजरात https://revenuedepartment.gujarat.gov.in/
हरियाणा https://jamabandi.nic.in/
हिमाचल प्रदेश http://lrc.hp.nic.in/lrc/Revenue/viewlandrecords.aspx
झारखंड https://jharbhoomi.nic.in/
केरल http://erekha.kerala.gov.in/
कर्नाटक https://landrecords.karnataka.gov.in/service2/RTC.aspx
महाराष्ट्र https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/
मध्य प्रदेश http://landrecords.mp.gov.in/
मणिपुर https://louchapathap.nic.in/
उड़ीसा http://bhulekh.ori.nic.in/RoRView.aspx
पंजाब http://jamabandi.punjab.gov.in/
राजस्थान http://apnakhata.raj.nic.in/LRCLogin.aspx
तेलंगाना https://dharani.telangana.gov.in/
त्रिपुरा https://jami.tripura.gov.in/
उत्तराखंड http://bhulekh.uk.gov.in/
पश्चिम बंगाल https://banglarbhumi.gov.in/

ऊपर दी गयी लिस्ट में आपको देश के अधिकतर राज्यों की भूलेख वेबसाइट के लिंक मिल जायेंगे आप आसानी से इन पर क्लिक करके अपने या दूसरे राज्य के जमीन के मालिक का विवरण देख सकते हैं। हालाकि इनमे आपको अलग अलग इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा लेकिन सभी वेबसाइट को जमीन का विवरण देखने के लिए ही बनाया गया है।

तो अब आप जान गए होंगे कि जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें वैसे देखा जाए तो यह ऑनलाइन जानकारी काफी मददगार है अगर आप भी कोई जमीन खेत या प्लॉट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले उस जायदाद के असली मालिक का नाम पता कर लेना चाहिए। और मौजूदा इसके दो तरीके हैं पहला पटवारी और दूसरा ऑनलाइन अगर आप घर बैठे इसकी जांच करना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स से वेबसाइट की मदद ले सकते हैं और वेबसाइट इस्तेमाल करना कितना आसान है यह आपको इस आर्टिकल के जरिये पता चल गया होगा।

ये भी पढ़े –

Previous articleहॉलीवुड और बॉलीवुड में क्या अंतर है
Next articleउड़ने वाला सांप की फोटो नाम और रोचक जानकारी
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

3 COMMENTS

  1. आपका हर पोस्ट बहुत ही जानकारी से भरा हुआ हैं। महत्वेपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्य।वाद।

  2. सर आपका पोस्ट काकी अच्छा लगा हैम पढ़कर बहुत ही अच्छी जानकारी आपने यहां पर दी है। इससे लोगो को अब कहीं भी खसरा, खतौनी,लैंड मैप इत्यादि के लिए तहसील नही भागना पड़ेगा।कोई भी किसान घर बैठकर आसानी से ये सारी चीज़े कर सकता है। आपका बहुत बहुत आभार हिंदीकृषकॉम की तरफ से इतनी अच्छी जानकारी के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here