Jio Phone को Format कैसे करें 2023 नया तरीका

Jio Phone को Format कैसे करें 2023: अगर आप भी जियो मोबाइल उपयोग करते हैं और अपने फोन को फॉर्मेट करना चाहते है। तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है क्योंकि इसमें हम आपको फॉर्मेट करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते है कि Jio Phone को आम लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इसमें आपको वह हर चीज मिल जाती है जो एक आम आदमी को जरुरत पड़ती है। ऐसे में कंपनी ने इसकी कीमत भी बेहद कम रखी है जिसकी वजह से यह काफी लोकप्रिय है। आज के समय भारत के करोड़ों लोग जिओ फोन इस्तेमाल करते हैं।

इस फोन की कीमत बेहद कम है ऐसे में आप इससे अच्छी सर्विस की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। हालाकि इसमें आप 4G मोबाइल के फीचर जैसे इंटरनेट, वीडियो कॉल का आनंद उठा सकते हैं लेकिन थोड़े समय के बाद जिओ फोन में प्रॉब्लम नजर आने लगती है। जैसे कभी यह Hang होने के लगता है तो कभी कोई बटन काम नहीं करती है।

Jio Phone को Format कैसे करें

इसकी मुख्य वजह इसकी कम रैम और कमजोर हार्डवेयर हैं जिनके कारण यह फोन सही से काम नहीं करता है। अगर ऐसे समस्या को ठीक करना है तो Jio Phone को Format करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Jio Phone को Format कैसे करें

आपको भी पता होगा कि जियो मोबाइल में महज 512MB की रैम दी गयी है साथ ही इसका प्रोसेसर भी एवरेज है। ऐसे में इसका Hang होना लाजमी है अगर 1500 की कीमत को देखा जाए तो इसमें आपको बढ़िया सर्विस देखने को मिल जाती है। यही वजह है कि करोड़ों लोग छोटी मोटी प्रॉब्लम का नजरअंदाज करते हुए इसका उपयोग कर रहे हैं।

अगर आपके फोन में कोई बटन काम नहीं कर रही है या हैंग की समस्या आ रही है तो आपको इसे Reset कर लेना चाहिए। इससे आपका मोबाइल नया जैसा हो जायेगा हालाकि इसमें आपका डाटा डिलीट हो जायेगा लेकिन आप अपने डाटा को SD Card में भी कॉपी करके इसे रिसेट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Jio Phone को Format कैसे करें।

1. सबसे पहले अपने जिओ मोबाइल की सेटिंग पर जाए।

Jio Phone को Format कैसे करें

2. सेटिंग ओपन होने के बाद सबसे पहले Network and Connectivity आता है।

Jio Phone को Format कैसे करें

3. यहाँ आपको राईट नेवीगेशन की बटन पर क्लिक करते जाना है और Device के ऑप्शन पर रुक जाना है।

Jio Phone को Format कैसे करें

4. इसके बाद आपको पहले ही ऑप्शन Device Information पर क्लिक करना है। कुछ मोबाइल में Reset या Format का ऑप्शन बाहर सबसे नीचे ही मिल जाता है। लेकिन रिसेट का बटन आपको Device के ऑप्शन पर ही मिलेगा।

Jio Phone को Format कैसे करें

5. अब आपको अपने मोबाइल को Format करने के लिए Reset पर क्लिक करना है। इससे एक मैसेज शो होगा और राईट साइड में रिसेट बटन मिलेगा जिसपर क्लिक करते ही आपका फोन Formatting होना शुरू हो जायेगा।

Jio Phone को Format कैसे करें

इस प्रोसेस में कुछ मिनिट का समय लग सकता है जब तक आपका फोन पूरी तरह से फॉर्मेट न हो जाए आपको इंतजार करना है। प्रोसेस पूरी होने के बाद मोबाइल ऑटोमेटिक ऑन हो जायेगा इसके बाद आपका फोन नया जैसा हो जायेगा और जितनी भी बटन या हैंग की समस्या थी वह सभी ठीक हो जायेंगी।

अपने फोन को फॉर्मेट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है। जैसे बैटरी का चार्जिंग 50 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। चूँकि इस प्रक्रिया में मोबाइल में मौजूद सारा डेटा जैसे Photo, Video, Audio और contact सभी डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में मोबाइल को रिसेट करने से पहले इस डाटा को अपने मेमोरी कार्ड में कॉपी करके कार्ड को मोबाइल से निकाल कर रख लेना चाहिए।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि Jio Phone को Format कैसे करें उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा। अगर आप अपने मोबाइल को Hard Reset करना चाहते है तो हमने इस बारे में पहले से ही एक पोस्ट लिखा है जिसमें जियो फोन के लोकप्रिय मॉडल की जानकारी बताई गयी है।

मोबाइल को हार्ड रिसेट करने के लिए विशेष Key का पता होना आवश्यक है। इनके जरिये आप पिन पासवर्ड लॉक भी तोड़ सकते हैं इस पोस्ट का लिंक आपको नीचे मिल जायेगा।

ये भी पढ़े

Previous articlePhoto का Background कैसे चेंज करें ऑनलाइन 10 सेकंड में
Next articleआधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here