आज आप जानेंगे कि Jio Phone में Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये जब भी आप अपने जिओ मोबाइल में कोई गाना चला कर देखते है तो उसमे सबसे पहले आपको गाने का फोटो दिखाई देता है। अगर आप गाने में अपना इमेज देखना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Jio Phone में Mp3 Song में अपना फोटो कैसे सेट करे या डाले इसके बारे में बताने जा रहे हैं। जहां तक बात करे एंड्राइड मोबाइल फोन की तो उसमे गाने पर अपना फोटो डालना बहुत आसान है। गूगल प्ले स्टोर में कई सारी Apps है जिनकी मदद से आसानी से किसी भी गाने या Mp3 पर अपना फोटो सेट कर सकते हैं।
लेकिन Jio Phone में फिलहाल ऐसी कोई ऐप मौजूद नहीं है जिसकी मदद से आप गाने पर अपना फोटो डाल सके। हालाकि यह काम आप ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये कर सकते हैं। जिसमे किसी भी ऐप की जरुरत नहीं पड़ती है वैसे महज 1500 रूपये की कीमत वाला यह मोबाइल फोन लोगो के लिए पैसा बसूल साबित हो रहा है। इसमें आप वह सभी काम कर सकते है जो एक एंड्राइड स्मार्टफोन में किये जाते है। हालाकि इसमें एक कमी है और वह apps की है इसमें पर्याप्त संख्या में ऐप्स मौजूद नहीं है जो कही न कही जिओ फोन यूजर को निराश करते हैं।
Jio Phone में Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये
जैसा कि हमने आपको बताया कि जिओ फोन में फिलहाल ऐसा कोई अप्प मौजूद नहीं है। जिससे आप गाने पर फोटो सेट कर सके लेकिन यह काम आप ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये कर सकते हैं। Jio Phone में लगभग सभी वेबसाइट अच्छे से काम करती है ऐसे में आपको वेबसाइट के जरिये Song पर फोटो सेट करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
तो वेबसाइट की सहायता से गाने पर फोटो लगाने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। अगर आप Jio Phone यूज कर रहे हैं तो उसमे इंटरनेट का इस्तेमाल भी जरुर करते होंगे। ऐसे में आपको अपने फोन के ब्राउज़र से https://tagmp3.net/ नाम की वेबसाइट ओपन करना है।
इस वेबसाइट में आपको उस गाने को अपलोड करना है जिसपर आप अपना फोटो लगाना चाहते है। इसके बाद फोटो अपलोड करना है इससे वेबसाइट आपके फोटो को गाने पर सेट कर देगी और आपको गाने का डाउनलोड करने का ऑप्शन देगी जिससे आप गाने में अपना फोटो लगा हुआ Song डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए जानते है वह स्टेप बाय स्टेप जानते है।
1. सबसे पहले अपने फोन में उस गाने और फोटो को गैलरी में तैयार रखे जिन्हें आप सेट करना चाहते हैं।
2. अब अपने Jio Phone के ब्राउज़र को ओपन करे आप चाहे तो 0 बटन को देर तक दबाये रखने से डायरेक्ट ब्राउज़र ओपन कर सकते हैं।
3. गूगल को ओपन करने के बाद उसमे tag mp3 online लिखकर सर्च कर देना है। रिजल्ट आने के बाद जिस वेबसाइट में tag mp3 online लिखा आये उसे ओपन करे। आप चाहे तो यहाँ से भी इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।
4. वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद सबसे पहले आपको इसमें गाना अपलोड करना होगा तो इसके लिए इसके होमपेज में दिए Choose Files या Browse Files पर क्लिक करे और उस गाने को सेलेक्ट करे जिसपर आप इमेज लगाना चाहते हैं।
5. Song अपलोड होने में कुछ समय लगेगा आपको थोड़ा इन्तजार करना है। अपलोडिंग कम्पलीट होने के बाद आपको सबसे ऊपर दिए गए Browse बटन से फोटो अपलोड करना है इसके नीचे आप गाने की डिटेल डाल सकते है।
6. वैसे बहुत से यूजर जानना चाहते है कि Jio Phone में Mp3 Song में अपना नाम कैसे डाले तो आप इस प्रोसेस के जरिये टाइटल में अपना नाम लिखकर गाने में अपने नाम को सेट कर सकते हैं।
7. इसके बाद Done Generate New File बटन पर क्लिक करे।
8. अब आपको इस साईट में Download का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप गाने को डाउनलोड कर लेना है। जब आप इस गाने को म्यूजिक ऐप में चलाये गे तो आपको इस पर आपको अपना सेट किया हुआ फोटो दिखाई देगा।
तो अब आप Jio Phone में Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये इसके बारे में जान गए होंगे। इस तरह आप बहुत आसानी से किसी भी गाने पर अपना फोटो सेट कर सकते हैं। आपको बता दे कि इसकी कोई समय सीमा नहीं है आप कभी भी कितने भी गाने पर अपना फोटो लगा सकते है। हालाकि इसमें थोड़ा समय लगेगा और इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है लेकिन इससे आप बिना ऐप्स के काम चल जायेगा। उम्मीद करते हैं Jio Phone में Mp3 Song में अपना फोटो लगाने की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
ये भी पढ़े –
- मुकेश अंबानी के नौकर की सैलरी कितनी है यहाँ जानिए
- दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी
- गैस एजेंसी कैसे खोले लाखों कमाए
Nice