आज हम आपको Jio Phone me Song aur Video kaise Download kare इसके बारे में बताने जा रहे हैं. इस फोन के बारे में बात करे तो इसमें बड़ी स्क्रीन को छोड़कर स्मार्टफोन के सारे फीचर मौजूद हैं. इस 4G फोन को सामान्य लोगो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस फोन का मुख्य फीचर असिस्टेंट है जिसमें बोलकर इस फोन को कण्ट्रोल किया जाता है. जैसे इन्टरनेट में youtube चलाना, वेबसाइट चलाना किसी को कॉल करना आदि ये सभी काम आप इस फोन में बोलकर कर सकते हैं.
इस Jio Phone में song & video download बोलकर नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आपको मेनुअल्ली किसी वेबसाइट में जाकर वेबसाइट में दी गयी बटन टैप करके डाउनलोड करना होगा. आज भी बहुत से ऐसे जिओ फोन यूजर्स हैं जिन्हें इस Jio Phone में Song और Video Download कैसे करते है और इसका क्या तरीका है इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है अगर आप भी इस बारे में नहीं जानते तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं क्योंकि ये पोस्ट इसी बारे में बताया गया है तो चलिए जानते हैं.
Jio Phone me Song aur Video kaise Download kare
अगर आपको स्मार्टफोन चलाने का थोड़ा बहुत नॉलेज है तो इस jio phone में भी बहुत आसानी से गाने download कर सकते है. क्योंकि स्मार्टफोन और jio phone सिर्फ स्क्रीन और बटन का अंतर है. स्मार्टफोन में जो काम आप स्क्रीन टच करके करते हैं वह काम jio फोन में आपको बटन से करना होता है. तो jio phone में song डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने jio phone का इन्टरनेट चालू करना होगा. इन्टरनेट चालू करने के बाद नीचे दिए स्टेप फॉलो करे.
सबसे पहले आपको अपने जियो फोन के असिस्टेंट को ओपन करना है गाने डाउनलोड करने के लिए आप मोबाइल में इनस्टॉल ब्राउज़र का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
अब आपको असिस्टेंट या ब्राउज़र में सर्च इंजन Google को ओपन करना है. अगर आप असिस्टेंट का प्रयोग कर रहे है तो आप बोलकर Google को ओपन कर सकते है यदि आप ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे है तो आप google को टाइप करके इसे ओपन कर सकते हैं.
Google ओपन करने के बाद गाने डाउनलोड करने वाली वेबसाइट में जाना होगा. इसके लिए आप pagalworld, DJPunjab जैसी पोपुलर वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं.
वेबसाइट जैसे pagalworld, DJPunjab को गूगल पर टाइप करके सर्च करना है और इसके बाद इन वेबसाइट को ओपन कर लेना है. यहां पर pagalworld म्यूजिक वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं क्योंकि इस वेबसाइट में आपको हर तरह के लेटेस्ट गाने बहुत आसानी से मिल जाते हैं और इसपर गाने डाउनलोड करना बहुत आसान है.
इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको कोई से गाने पर क्लिक कर देना है जैसे इमेज में हनी सिंह के लेटेस्ट गाने रंगतारी को दिखाया जा रहा है आप इसी तरह किसी भी गाने को डाउनलोड करने के लिए उसपर क्लिक कर सकते हैं.
गाने पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें गाने के डाउनलोड करने के लिंक मिल जायेंगे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं. अगर आप pagalworld वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गाना डाउनलोड करने के लिए रेड कलर के बटन को टैप यानी क्लिक करना है.
इस पेज पर गाने की क्वालिटी के हिसाब से डाउनलोड करने के दो रेड बटन दिए है आप अपने हिसाब किसी भी बटन पर टैप करके गाने को डाउनलोड कर सकते हैं. रेड बटन पर टैप करते ही song download होना शुरू हो जायेगा.
तो अब आप जान गए होंगे कि Jio Phone me Song aur Video kaise Download kare यहां हमने आपको इमेज सहित बताया है जिससे आपको अच्छे से समझ में आ जाये. इसी तरह आप video गाने भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऊपर पागलवर्ल्ड वेबसाइट के बारे में बताया गया है अगर आप किसी दूसरी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं तो उसमे डाउनलोड करने का ऑप्शन दूसरी तरह का आ सकता है. यदि आपको जानकारी पसंद आयी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
ये भी पढ़े –
- भारत के सबसे अमीर राज्य कौन कौन से है
- Whatsapp Hack है या नहीं कैसे पता करे
- दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर इमेज सहित देखिये
Nice
ok
video download
nice
Nice information
wallpaper apne name ka
आप यहां से अपने नाम का Wallpaper बना सकते है
Nice article
pagalworld se mp3 download karte hi us broswer open ho jata hai uske bad kuch nhi hota hai
Awesome information sir
Please ek video song download list bhi bataye taki hm aasani se video download kar sakte thanku
thik hai
nice post sir, awesome
thank your sir for sharing this helpful article with us
Awesome information sir
thanks for the information sir
very good jankari video kaise download kare thanku