इस पोस्ट पर हम आपको जिओ फोन में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाये इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी जिओ मोबाइल यूजर है तो यह पोस्ट आपके काफी काम आ सकता है। क्योंकि इस पोस्ट में आप जानेंगे कि जिओ सिम में नाम की Caller Tune कैसे बनाये ? अभी तक आप अपने मोबाइल फोन में नाम की रिंगटोन लगा सकते थे। जिसमें जब भी कोई आपको कॉल करता है तो आपके फोन में Name की रिंगटोन बजती है लेकिन अगर आप चाहते है कि आपको कॉल करने वाले कॉलर को आपके नाम की Caller Tune सुनाई दे तो जिओ की सिम में ये भी संभव है।
आपने अक्सर कई लोगो को फोन करते वक्त सुना होगा जिसमे उनके नाम की Caller Tune सुनाई देती है। जैसे उदाहरण के तौर पर आकाश जी को कॉल करने के लिए धन्यवाद कृपया लाइन पर बने रहे। आपको बता दे कि यह सर्विस आप किसी भी सिम में एक्टिवेट करवा सकते हैं। जहां तक बात करे जिओ की तो इसका तरीका काफी आसान है। अगर आपने अपने जिओ नंबर में कोई अनलिमिटेड पैक एक्टिवेट करवा रखा है तो यह सर्विस आपको फ्री मिलती है।
जिओ फोन में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाये
जैसा कि हमने आपको बताया कि जिओ सिम में किसी गाने की Caller Tune लगाना काफी आसान है। इसके लिए आप मैसेज या फिर जिओ म्यूजिक App की सहायता ले सकते हैं लेकिन अगर आप Name वाला Caller Tune लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने जिओ नंबर से एक मैसेज करना है। तो मैसेज कैसे सेट करे उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स ओपन करना है। इसमें आपको Album Name Tune लिखकर इसे अपनी जिओ सिम से 56789 पर भेज देना है।
जब आपका मैसेज सेंड हो जायेगा तो इसके रिप्लाई में कंपनी की तरफ एक SMS आएगा। जिसमे आपके सामने नामों की लिस्ट ओपन हो जाएगी। नाम के नीचे View All का ऑप्शन मिलेगा। जिसपर क्लिक करके आप सभी नाम की लिस्ट देख सकते है।
इस लिस्ट में अगर आपका नाम मिल जाता है तो रिप्लाई करते हुए नाम के आगे का नंबर आपको सेंड करना है। इसके बाद एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा जिसका रिप्लाई करते ही आपके जिओ फोन में Caller Tune सेट हो जाएगी।
इस लिस्ट में पहले A अक्षर से शुरू होने वाले नाम आते हैं। अगर आपका नाम A से शुरू होता है तो आपको अपना नाम ढूढ़ने में कोई दिक्कत नहीं आएगी लेकिन अगर आपका नाम A से शुरू नहीं होता किसी दूसरे अक्षर से शुरू होता है तो इसके लिए आपको रिप्लाई में More लिखकर भेजना है।
More लिखकर भेजते ही एक और लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। इस तरह अगर आपका नाम नही मिल रहा है तो आपको रिप्लाई में फिर से More लिखकर सेंड करना है। इससे नए नामो की लिस्ट आती जाएगी और इस तरह आप इस लिस्ट में अपना नाम आसानी से ढूढ़ सकते हैं।
तो अब आप जान गए होंगे कि जिओ फोन में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाये आपको बता दे कि आप Name की Caller Tune किसी भी मोबाइल या स्मार्टफोन में लगा सकते है। इसके लिए आपके पास जियो की सिम होना चाहिए। मोबाइल कोई सा भी हो आपको 56789 नंबर पर मैसेज जिओ सिम से ही करना है। फिलहाल यह सेवा Free चल रही है ऐसे में अगर आप जिओ यूजर है तो आपका इसका फायदा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़े –
- टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवी
- विश्व में सबसे पहले सूरज कहाँ निकलता है यहाँ जानिए
- भारत का सबसे महंगा होटल एक दिन का किराया जान हैरान रह जायेंगे
Putti lal mirjapur post bibipur barabanki
नितेश मंडलोई नाम जिओ ट्यून
Joyti
Dharmapal Naam ki colretoun
Yogendra सिंह यादव
Anil
My ringtone
Mai jio tune kaise banau apne name ki
jio phone me omnisd kaise download kare
Somdev kushvaha ji aapki urgent call a rahi hai
सियाराम मीणा भाई रिंगटोन
Main Salman khan Or aap baat kr rhe hai Mr Krishna kumar paswan ji se
Sir, list me Mera naam Nahi hai, to kaise Jio tune set Kare
Sir ji mera name monu hai mere name ka caller tune nahi aa raha hai