इस पोस्ट पर आज आपको Jio Phone Me Image Kaise Download Kare इसके बारे में बताने जा रहे हैं Photo किसी भी मोबाइल में काफी जरुरी चीज है। जिसे देखते हुए छोटे से छोटे कीपैड फोन से लेकर बड़े स्मार्टफोन में कैमरे दिए जाने लगे हैं। स्मार्टफोन में अब तो कैमरे काफी एडवांस हो गए है। जिनकी मदद से आप अच्छी से अच्छी Image क्लिक कर सकते हैं भले ही स्मार्टफोन की तुलना में कीपैड फोन का कैमरा उतना अच्छा न हो लेकिन इसमें आप ठीक ठाक इमेज ले सकते हैं। कैमरे के अलावा कभी कभी इंटरनेट से भी Image Download करने की जरुरत पड़ जाती है अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप किसी Photo का स्क्रीनशॉट ले सकते है।
भले ही Jio Phone कीपैड मोबाइल की गिनती में आता है लेकिन यह बाकि कीपैड मोबाइल से काफी एडवांस है इसमें आप स्मार्टफोन में कई ऐसे काम कर सकते है। जो आमतौर पर अन्य कीपैड मोबाइल पर नहीं किया जा सकता है। बता दे कि जिओ फोन Kai ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जिसमे आप कई सोशल साईट चलाने के साथ लाइव टीवी भी देख सकते है। यह देश का काफी लोकप्रिय मोबाइल है और इसकी मुख्य वजह ये है कि इसमें कम कीमत में काफी अच्छे फीचर मिल जाते हैं।
Jio Phone Me Image Kaise Download Kare
जहां तक बात करे जिओ फोन की तो इसमें आप फिलहाल स्क्रीनशॉट तो नहीं ले सकते लेकिन कोई भी Image Download जरुर कर सकते है। जैसे Google से Wallpaper, Whatsapp, Facebook जैसी सोशल साईट से Photo Download करना चाहते है तो आसानी से कर सकते हैं। जिओ फोन में बहुत से लोग Good Morning image डाउनलोड करने की कोशिश करते है। तो बता दे कि इसके लिए आपको गूगल में जाकर Good Morning Image लिखकर सर्च करना है। इससे आपके सामने बहुत फोटो आ जायेंगे जिन्हें नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने फोन में Save कर सकते है।
Google से 3D Wallpaper Download करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में ब्राउज़र ओपन करे। इसके बाद आप जो भी वॉलपेपर चाहते है उसे गूगल में सर्च करे इसके रिजल्ट में कई सारे वॉलपेपर आपके सामने आ जायेंगे। अपना पसंद का Photo Wallpaper Save करने के लिए आपको एरो को Image के बीच में ले जाना है और Ok पर क्लिक कर देना है।
इससे फोटो फुल स्क्रीन पर आ जायेगा। इसके बाद आपको स्क्रीन के नीचे दिए गए राईट साइड के ऑप्शन या विकल्प वाले बटन को दबाना है। ऑप्शन वाले बटन को दबाते ही कई ऑप्शन सामने आ जायेंगे आपको स्क्रॉल डाउन करना है मतलब ऑप्शन में नीचे जाना है। यहाँ आपको Download image का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है इससे फोटो आपकी गैलरी में Save हो जाएगी।
तो अब आप जान गए होंगे कि Jio Phone Me Image Kaise Download Kare इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप इमेज सहित बताया गया है। उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हुआ होगा। इस तरीका से आप गूगल से किसी भी फोटो Wallpaper को अपने फोन में Save कर सकते हैं। बहुत से लोग अपने जिओ में नए नए 3D Wallpaper Download करना चाहते है ऐसे में यह पोस्ट उन लोगो के लिए काफी मददगार साबित होगा।
ये भी पढ़े –
- टीटी बिना टिकेट पकड़ ले तो घबराएं नहीं करे ये काम
- भारत के 10 सबसे अमीर राज्य
- जब 1 रुपया 13 डॉलर के बराबर हुआ करता था कैसे कम हुई रूपये की कीमत
sir aapne bahut hi badiya jankari di hai
Apne bahut achhi jankari di he
nice information thanx