आज के पोस्ट में Jio Phone में Like App कैसे चलाएं और इसके Video कैसे देखें इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप जिओ फोन यूजर है तो आपने कभी न कभी अपने मोबाइल में लाइक ऐप चलाने की कोशिश की होगी क्योंकि यह काफी पॉपुलर ऐप है जिसे लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर Use करते हैं। इस पोस्ट में हम आपको आपके सभी सवाल के जबाव जैसे Jio Phone में Like App कैसे Download करे और क्या यह Online डाउनलोड करने के बाद Install होगा या नहीं। तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। हालही में इस ऐप का नाम बदल दिया है पहले इसे Like ऐप से जाना जाता था लेकिन अब कंपनी द्वारा इसका नाम Likee कर दिया गया है।
Likee काफी पॉपुलर ऐप है जिसमे 15 से 30 सेकंड के छोटे छोटे वीडियो क्रिएटर द्वारा अपलोड किये जाते हैं। वैसे जब भी शॉर्ट मेकिंग वीडियो वाले ऐप की चर्चा होती है तो सबसे पहला नाम Tik Tok का आता है। कुछ समय पहले हमने आपको टिक टोक चलाने के बारे में भी बताया था। आप उस पोस्ट को गूगल या साईट में सर्च करके पढ़ सकते हैं। इंडिया में टिक टोक के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय ऐप Like ही है। जिससे काफी लोग पॉपुलर हुए हैं इस ऐप का मॉडल काफी हद तक टिक टोक से मिलता जुलता है।
Jio Phone में Like App कैसे चलाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Jio Phone Kai ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है Kai एंड्राइड की तरह ही एक ऑपरेटिंग सिस्टम है लेकिन दोनों के ऐप एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करते हैं। मतलब एंड्राइड के ऐप अगर आप जिओ फोन में install करेंगे तो वह सपोर्ट नहीं करेगा। इसी तरह अगर आप जिओ फोन के अप्प किसी एंड्राइड फोन में इंस्टाल करेंगे तो ये भी सपोर्ट नहीं करेगा।
फिलहाल Like App सिर्फ एंड्राइड और IOS फोन पर काम करता है। अगर आप Online Internet से Like App को Download करके अपने Jio Phone में इंस्टाल करने की कोशिश करेंगे तो वह install नहीं होगा। अगर आपको अधिकारिक तौर पर अपने जिओ फोन में लाइक अप्प चलाना है तो आपको फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इंटरनेट अभी ऐसा कोई भी लाइक अप्प नहीं है जो जिओ फोन में काम करता हो।
हालाकि लाइक ऐप की लोकप्रियता को देखते हुए इसे Jio Phone के लिए भी लांच किया जा सकता है। जिस तरह Whatsapp और Facebook अब जिओ मोबाइल में काम करने लगे हैं। ठीक इसी प्रकार भविष्य में आपको अपने जिओ मोबाइल में लाइक ऐप भी देखने को मिल सकता है।
तो जब भी Jio Phone के लिए लाइक अप्प लांच होगा हम इसकी जानकारी आपको इसकी जानकारी इसी साईट के जरिये बता देंगे। वैसे Like App का मुख्य कंटेंट इसके शॉर्ट Video जिन्हें आप ऑनलाइन इंटरनेट में देख सकते हैं तो इस Like App के Video आप Online कहाँ देख सकते है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
Jio Phone में Like Video कैसे देखें
Youtube दुनिया के सबसे बड़े वीडियो सर्च इंजन में Like App के वीडियो भी अपलोड किये जाते है। अगर आप अपने जिओ फोन में शोर्ट वीडियो देखना चाहते है तो आपको Youtube ओपन करने के बाद सबसे ऊपर सर्च बॉक्स में Like App Video India लिखकर सर्च करना है। इसके रिजल्ट में आपको ढेर सारे वीडियो मिल जायेंगे इस तरह आप Likee के वीडियो अपने जिओ फोन में एन्जॉय कर सकते हैं।
अगर आप इस अप्प के ट्रेंडिंग वीडियो देखना चाहते है तो इसके लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट likee.video पर जा सकते हैं। इस साईट के ट्रेंडिंग वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। इस लिंक से आप इस वेबसाइट के ट्रेंडिंग वीडियो के सेक्शन पर पहुँच जायेंगे। यहाँ आपको लगभग सभी पॉपुलर क्रिएटर के वीडियो देखने को मिल जायेंगे।
यदि आप इंटरनेट का Use करते है तो सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जरुर यूज़ करते होंगे। पॉपुलर वीडियो देखने के लिए आप इन्हें सोशल मीडिया साईट फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं। इनके सोशल मीडिया अकाउंट में भी Like App के Video शेयर किये जाते हैं। इस तरह आप Likee App को Download किये बिना इसके वीडियो देख सकते हैं।
तो अब आप Jio Phone में Like App कैसे चलाएं और इसके Video कैसे देखे इसके बारे में जान गए होंगे बता दे कि फिलहाल अधिकारिक तौर पर जिओ फोन के लिए LIKE App को लांच नहीं किया गया है। अगर आपको इंटरनेट में इसकी फाइल भी मिल जाती है तो वह इस फोन में Install नहीं होगी। हालाकि इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए आने वाले कुछ समय में Jio Phone के लिए Like App लांच किया जा सकता है। जब भी यह अप्प लांच होगा इसकी जानकारी आपको इस वेबसाइट में मिल जाएगी।
ये भी पढ़े –
- ये है दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी जानिए इनकी संपत्ति
- प्रीपेड और पोस्टपेड सिम में क्या अंतर है कौनसा है ज्यादा फायदेमंद
- पाकिस्तान में हिन्दू जनसंख्या कितनी है यहाँ जानिए
mast
jio phone mai omnisd install kaise kaire
jio
likee app download
likee
Replaye
GIRRAJ TANWAR
Omni sd install
Thanks jio phone me pubg kaise chalaye
nice information
Awesome guide! thanks for this guide