जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए 2023 में

जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए 2023: आज के समय इंटरनेट में सवाल सर्च करने और फोटो वीडियो देखने के साथ Rupee भी कमाये जा सकते हैं। अगर आप भी Jio Phone यूजर हैं और आप अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा।

इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जो बाकई में काम करते हैं। जहाँ तक स्मार्टफोन यूजर की बात करे उनके लिए पैसा कमाना आसान हो जाता है क्योंकि स्मार्टफोन यूजर के लिए काफी सारे ऐप और Game उपलब्ध होते हैं। जिओ फोन में आप एंड्राइड ऐप्स तो इंस्टाल नहीं कर सकते लेकिन ब्राउज़र की सहायता से वेबसाइट चला सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye हालाकि जिओ फोन से पैसे कमाना आसान नहीं है क्योंकि इसमें बहुत छोटी स्क्रीन होती है जिसे बटन की सहायता से चलाना पड़ता है। ऐसे में आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी जियो देश का सबसे सस्ता कीपैड स्मार्टफोन है जिसमें आप कम कीमत में एक 4G मोबाइल के फीचर का आनंद उठा सकते हैं।

जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए

इसे भारत के आम लोगो की जरुरत को देखते हुए बनाया गया है यही वजह है कि आज करोड़ों यूजर Jio Phone का इस्तेमाल करते हैं जियो फोन को पैसे कमाने के लिए बिलकुल नहीं बनाया गया है। यह सिर्फ आपको एंटरटेन करता है लेकिन अगर आप इसमें इंटरनेट चलाते हैं तो पैसे भी कमा सकते हैं।

जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट में कई सारे पैसे कमाने वाला ऐप गेम और वेबसाइट मौजूद हैं लेकिन इनमें से अधिकतर स्मार्टफोन में ही काम करते हैं हालाकि कुछ ऐसे तरीके भी हैं जो वाकई में Jio Phone के लिए फिट बैठते हैं। इस पोस्ट में हम आपको कुछ मुख्य तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका उपयोग करके आप अर्निंग कर सकते हैं तो चलिए जिओ फोन से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में जानते हैं।

1. Game खेलकर

आपको भी पता होगा कि स्मार्टफोन में गेम खेलकर पैसे कमाने में MPL काफी लोकप्रिय है। लेकिन फिलहाल यह जिओ फोन के लिए उपलब्ध नहीं है ऐसे में आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र से pay-box.in नाम की Online वेबसाइट चला सकते हैं। इस वेबसाइट में आप गेम खेलकर और इसे रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इस वेबसाइट में सबसे पहले आपको साइन अप करना होगा जिसके लिए आपको एक जीमेल आईडी की जरुरत पड़ेगी। अकाउंट बन जाने के बाद आप इसमें अलग अलग टास्क पूरा करके पैसे अर्न कर सकते हैं। साथ ही अपने जीते हुए पैसों को अपने Paytm Account में ट्रान्सफर कर सकते हैं।

2. विज्ञापन देखकर

अगर आप कुछ टास्क पूरे करने के साथ विज्ञापन देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए neobux.com और swagbucks.com सबसे अच्छी वेबसाइट रहेगी। यह दोनों काफी पुरानी वेबसाइट हैं और अब तक अपने यूजर को करोड़ों Rupee पे कर चुकी हैं इन वेबसाइट में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है।

इनसे पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल आईडी की सहायता से इनपर अपना अकाउंट बनाना होगा। जब आपका अकाउंट बन जायेगा तो आपको इनपर विज्ञापन दिखाए जायेंगे जिनके आपको पैसे भी दिए जायेंगे। इसमें अगर आप सर्वे को पूरा करते हैं तो आपको इसके भी रूपये मिलेंगे पर्याप्त पैसे हो जाने के बाद इन पैसों को अपने वॉलेट पर ट्रान्सफर कर सकते हैं।

3. Jio Chat App को रेफर करके

यह जिओ चैट ऐप स्वयं jio sim कंपनी द्वारा बनाया गया है। जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं कंपनी इस ऐप को लोकप्रिय बनाना चाहती है। इसके लिए इन्होने रेफर एंड अर्न का फीचर पेश किया है जिसके माध्यम से आप अधिकतम 2 हजार रूपये तक कमा सकते हैं। इससे आपके जियो मोबाइल की कीमत बसूल हो जाएगी।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Jio Phone के App Store में जाकर Jio Chat App इंस्टाल कर लेना है। इसके बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे इस एप में आपको एक रेफरल लिंक मिलेगा। जिसे आपको Online सोशल मीडिया साईट फेसबुक, WhatsApp और ट्विटर पर शेयर करना है। अगर आपके लिंक से कोई भी यूजर Jio Chat App इंस्टाल करता है तो आपको इसके पैसे मिलेंगे।

4. Link Short करके कमाए

जब भी आप किसी मूवी डाउनलोड करने वाली लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको लिंक ओपन होने से पहले विज्ञापन दिखाए जाते हैं। यह काम आप अपने Jio Phone से भी कर सकते हैं इसमें आप link shortner वेबसाइट में किसी भी इम्पोर्टेन्ट फाइल का लिंक शोर्ट करके उसे ऑनलाइन अपने दोस्तों पर शेयर करते हैं इसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।

इसके लिए सबसे अच्छी वेबसाइट adf.ly और shorte.st है यह अपने फील्ड की काफी लोकप्रिय साईट हैं इनमे भी आपको सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी से अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद किसी मूवी जैसी फाइल की लिंक को शोर्ट करके उसे सोशल मिडिया पर शेयर करना है हालाकि इसमें पेमेंट आपको paypal के जरिये दिया जाता है। ऐसे में paypal अकाउंट होने के बाद ही इनका प्रयोग करे।

5. Facebook से Earn करे

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास फेसबुक अकाउंट अवश्य होगा। जिओ फोन में भी आप आसानी से फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको पेज और ग्रुप बनाना है और अपने पेज और ग्रुप में अच्छी संख्या में मेंबर जोड़ने हैं। अगर आप Online लाखों की संख्या में मेंबर जोड़ने में सफल हो जाते हैं तो इसके बदले आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

जब आपका पेज या फिर ग्रुप लोकप्रिय हो जाता है तो आप उसे किसी वेबसाइट ओनर को बेचकर लाखों रूपये कमा सकते हैं। हालाकि यह काम थोड़ा मुस्किल है क्योंकि पेज में लाइक और ग्रुप में मेंबर जोड़ना बहुत मुस्किल काम है और यह जिओ मोबाइल में तो और भी टफ हो जाता है।

6. Paytm से पैसे कमाए

यदि आपने अभी तक अपना Paytm अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको जल्द ही इसपर अकाउंट बना लेना चाहिए क्योंकि इसमें रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है। आप अपने दोस्तों या फिर किसी भी अन्य व्यक्ति का मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल और DTH रिचार्ज करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

हालाकि अगर आप जिओ मोबाइल यूजर है तो आपके पास Paytm अकाउंट मुस्किल ही होगा। क्योंकि इससे किसी का रिचार्ज करने से पहले आपको इसमें अपने एटीएम कार्ड से पैसे जोड़ने होंगे और जिस व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड है वह भला जियो मोबाइल क्यों यूज करेगा। क्योंकि जिस भी व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड होता है उसके पास स्मार्टफोन अवश्य होता है।

ये भी पढ़े

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन हिंदी में अगर आप भी जियो मोबाइल यूजर हैं और आप इससे Rupee कमाना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए तरीके आपके काम आयेंगे। बहुत से यूजर सोच रहे होंगे इस पोस्ट में youtube और blog website जैसे तरीके क्यों नहीं बताये गए हैं।

तो आपको बता दे कि यह ऐसे तरीके हैं जिसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी है। जिओ फोन से youtube चैनल चलाना और ब्लॉग बनाना बहुत मुस्किल काम है। तो उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा।

Previous articleJio Phone में Xender कैसे चलाएं
Next articleएटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करें 2023 में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

16 COMMENTS

  1. आपके द्वारा लिखे हुए सभी पोस्ट बहुत ही काम के और हेल्पफुल होते है और आपके लेख को पढ़कर समझना भी बहुत आसान होता है. में अक्सर आपके ब्लॉग को पढ़ती हूँ और आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट मेरी समझ में आसानी से आता है Thanks For Sharing this article

  2. धन्यवाद आपके इस पोस्ट से मुझे बहोत फायदा हुआ हैं, उम्मीद है आगे भी ऐसा पोस्ट देखने को मिलेगा.

  3. सर आपका आर्टिकल बहुत अच्छा था मैंने इसे पूरा पढ़ा है आपका आर्टिकल पढ़कर में भी जिओ फोन से इसी प्रकार पैसे कमाता हूं. थैंक सर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here