कटे फटे नोट कहाँ बदले जानिये कैसे मिलेगी आपको नोट की पूरी कीमत

कटे फटे नोट कहाँ बदले इसके बारे में बताने जा रहे हैं जैसा कि हम सभी जानते है कि हमारे पास कई बार जले फटे नोट आ जाते है। जिन्हें अगर बाजार में चलाने जाए तो दुकानदार इन्हें लेने से मना कर देते हैं। बाजार में किसी रंग में लगे हुए या फिर फटे हुए नोटों को चलाना बहुत मुस्किल है। अगर आप भी पुराने नोट बदलने की पूरी प्रक्रिया जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

कटे फटे नोट कहाँ बदले

इसमें आपको नोट बदलने के कुछ नियम बताये जा रहे है। जो हालही में लागू किये गए हैं यह नियम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किये गए हैं। RBI बैंक और ग्राहकों की सुविधा के लिए नए नए गाइडलाइंस बनाता रहता है।

वैसे जब एक ग्राहक के पास कटे फटे नोट आ जाते है ऐसे में अगर आप एक दुकानदार है तो आपके पास काफी मात्रा में पुराने नोट मौजूद होंगे क्योंकि ग्राहक अक्सर फटे पुराने नोट दुकानदार को दे जाते हैं। हालाकि अब ज्यादातर लोग किसी से नोट लेते वक्त उसे अच्छे से देखते हैं और चेक करते है कि नोट कटा फटा तो नहीं है और यह सब नियमों के कारण हुआ है।

पहले के समय कटा फटा नोट आराम से चल जाता था लेकिन अब नियम इतने सख्त हो गए हैं कि अगर पैसे का कटा फटा होने के अलावा अगर उसमें पेन से कुछ लिखा है या थोड़ा कलर लग गया है तो वह बाजार में नहीं चलेगा। तो चलिए जानते हैं Kate Fate Note Kahan Badle उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आएगा

कटे फटे नोट कहाँ बदले

अपने पास मौजूद कटा फटा नोट को बदलने के मुख्य दो तरीके हैं। पहला या तो आप दुकान जाए या फिर अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाए। अब आप सोच रहे होंगे कि दुकान वाले कटे नोट क्यों लेंगे। बता दे कि आपको हर किसी की दुकान नहीं जाना है। आपको पुराने नोट बदलने वाली दुकान पर जाना है।

लगभग सभी बाजारों में पुराने नोट बदलने वाली दुकान मौजूद रहती है यह कुछ कमीशन के बदले फटे पुराने नोट को आपसे ले लेती है। बाद में यह दुकानदार आपके द्वारा दिए गए नोट को बैंक में जाकर जमा कर देता है। इस तरह आपसे मिलने वाले कमीशन से इनकी इनकम हो जाती है।

अगर आप चाहते है कि आपको अपने फटे रुपयों का पूरा मूल्य मिले तो आप बैंक जा सकते है। Reserve Bank of India के द्वारा जारी गाइडलाइंस से कोई भी बैंक आपके फटे पुराने नोट को बदलने से मना नहीं कर सकता है। हालाकि इसके लिए कुछ नियम भी बनाये गए हैं जिसके अंतर्गत आने वाले पैसो को ही बदला जा सकता है। तो वह कौनसे नियम हैं उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

कटे फटे नोट बदलने के नियम

जैसा कि हमने आपको बताया कि RBI बैंक और ग्राहक की सुविधा को देखते हुए नए नियम जारी करता है। इसी क्रम में इसने हालही में नोट बदलने के नियम में कुछ बदलाव किये हैं जो इस प्रकार है।

1. ऐसे नोट जो बुरी तरह गंदे हो गए हों या जिनके दो टुकड़े हो गए हो उन्हें बदला जा सकता है। हालाकि इसमें नोट का कोई भी जरुरी फीचर गायब नहीं होना चाहिए।

2. इस तरह के नोटों से सरकारी बिल जैसे घर, पानी या बिजली का भुगतान किया जा सकता है।

3. इसके अलावा एक से अधिक टुकड़े को जोड़कर बनाये गए नोट को भी आसानी से बदला जा सकता है। इस तरह के नोट को आप बैंक जाकर कैश काउंटर में जमा कर सकते हैं।

4. अगर नोट पर कोई नारा या राजनीतिक शब्द लिखे हुए हैं तो इनको नहीं बदला जा सकता है क्योंकि इनकी कानूनी मान्यता खत्म हो जाती है।

5. जानबूझकर फाड़े गए या काटे हुए जले नोट को बदलने का दावा नहीं किया जा सकता है। कोई भी बैंक इस तरह के नोट कभी नहीं बदल सकता है।

6. RBI के निर्देशानुसार 50 या उससे अधिक के मूल्य वाले रूपये में 40 फीसदी हिस्से में बंटे हो तो आपको उसका पूरा रिफंड मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए RBI के इस पेज पर जा सकते हैं।

वहीं 2000 के नोट के बारे में बात करे तो फटे हुए नोट का बड़ा टुकड़ा 88 वर्ग सेंटीमीटर या इससे बड़ा है तो ऐसी स्थिति में रिजर्व बैंक इसका पूरा रिफंड करेगा। जबकि नोट का बड़ा टुकड़ा 44 वर्ग सेंटीमीटर या उससे छोटा है तो ऐसी स्थिति में रिजर्व बैंक व्यक्ति को 1000 रूपये रिफंड करेगा।

ये भी पढ़े – जब 1 रुपया 13 डॉलर के बराबर हो गया था जानिये कैसे कम हो गयी थी रूपये की कीमत

FAQ कटे फटे नोट से संबंधित

कटे फटे नोट बदलने को लेकर RBI के क्या निर्देश हैं?

नोट बदलने को लेकर RBI ने काफी समय पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे जिनके मुताबिक सभी बैंकों को अब कटे फटे नोट बदलना होगा हालाकि आपको आपके नोट की पूरी कीमत नहीं मिलेगी यह कीमत आपके कटे फटे को जांचने के बाद तय होगी।

कटे फटे नोटों को बैंक क्यों नहीं बदलते हैं?

RBI के निर्देश के बाद भी बैंक नोट बदलने में हिचकिचाते हैं क्योंकि उनके कर्मचारियों को कटे फटे नोट बदलने के नियम पता नहीं होते हैं साथ ही उन्हें इसका प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है इसी समस्या को देखते हुए बैंक कर्मचारी नोट बदलने से इनकार कर देते हैं।

कटे फटे नोट बदलने की दुकान होती है क्या?

आपको अधिकतर शहरों में कटे फटे नोट बदलने की दुकान मिल जाएँगी जहाँ आप अपने नोट को बदल सकते हैं असुविधा से बचने के लिए काफी लोग दुकान में बैंक से कम कीमत में अपने पुराने नोट बदलवा लेते हैं।

बैंक अगर कटे फटे नोट न बदले तो क्या करें?

RBI ने सभी बैंकों को कटे फटे नोट बदलने के निर्देश दे रखे हैं जिसके बाद भी कई बैंक नोट बदलने से इनकार कर देते हैं ऐसे में आप इन बैंक की शिकायत कर सकते हैं।

कटे फटे नोट को बदलने के लिए करेंसी चेस्ट ब्रांच का उपयोग क्यों किया जाता है?

करेंसी चेस्ट ब्रांच RBI द्वारा संचालित की जाती है और यह ब्रांच आपको चुनिंदा बैंकों की ब्रांच में देखने को मिलेगी इस करेंसी चेस्ट ब्रांच में बैंकों के लिए अतिरिक्त राशी रखी जाती है साथ ही इसमें पुराने कटे फटे नोट बदलने का काम भी किया जाता है।

Conclusion

तो अब आप जान गए होंगे कटे फटे नोट कहाँ बदले आपको बता दे कि आप एक दिन में ऐसे कटे फटे रुपयों को अधिकतम मूल्य 5000 रूपये तक बदल सकते हैं। अगर आपके पास इससे अधिक मूल्य के पैसे है तो आपको इसका कमीशन बैंक को देना होगा। इसके अलावा आपको बैंक को ये भी जानकारी देनी पड़ सकती है कि आपके पास इतने अधिक मूल्य के गंदे जले पुराने फटे नोट कहाँ से आये। इस पोस्ट में नोट बदलने के दो मुख्य तरीके बताये गए हैं जिनमें बैंक और पुराने नोट बदलने वाली दुकान है इनमे आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी को भी आजमा सकते हैं।

Previous articleAxis Bank Account का Balance कैसे चेक करें Missed Call और SMS से
Next articleBigg Boss 16 में कैसे जाएं 2023 बिग बॉस में Entry कैसे करें
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here