खून खराब होने के कारण और लक्षण

खून खराब होने के कारण और लक्षण हम सभी जानते है कि खून का हमारे शरीर में काफी अहम योगदान है. अगर हमारे शरीर में खून का सही संचालन होता रहता है तो हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है लेकिन जब खून में खराबी आ जाती है तो हमारे शरीर में कई बदलाव आते है. ये बदलाव बीमारी के रूप में भी हो सकते हैं. खून जिसे किताबी भाषा में रक्त कहा जाता है यह हमारे शरीर के प्रत्येक अंग में पोषक तत्व पहुँचाने का काम करता है. जिससे शरीर का प्रत्येक अंग, खून से मिले पोषक तत्व के कारण सही से काम करता है. लेकिन अगर खून में किसी कारण से अपशिष्ट पदार्थ मिल जाते है तो खून खराब हो जाता है. इसका नतीजा ये होता है कि व्यक्ति बीमार होने लगता है.

खून खराब होने के कारण और लक्षण

Table of Contents

खून खराब होने के कारण और लक्षण

आज हम आपको खून की खराबी के लक्षण और कारण बताने जा रहे हैं जिनको जानकर आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकते हैं. आज की जीवनशैली में खानपान में काफी बदलाव आया है लोग स्वाद को देखते हुए गलत खान पान को अपना रहे है. हालाकि आज का युवा वर्ग खान पान को लेकर काफी जागरूक भी है. लोग अच्छी सेहत बनाने के लिए जिम जाने से लेकर अच्छी डाइट को अपना रहे हैं.

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि हमारे शरीर में खून का शुद्ध होना काफी आवश्यक है लेकिन हमारी कुछ लापरवाही के चलते हमारे शरीर के रक्त में खराबी आ जाती है. हालाकि आप डॉक्टर की सलाह लेकर या कुछ उपाय करके अपने रक्त को शुद्ध भी कर सकते हैं. नीचे हम आपको खून खराब होने के कारण और लक्षण बता रहे हैं जिनसे आप कुछ अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका खून शुद्ध है या नहीं तो चलिए जानते हैं.

खून खराब होने के कारण

आपके खान पान से आपके खून की शुद्धता पर काफी असर पड़ता है यदि आप तला भुना हुआ, वासा आहार या फिर जंक आहार खाते है तो आपके खून के अशुद्ध होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं. खून में खराबी होने का कारण होता है खून में विषैले पदार्थो का मिल जाना. खून में ये विषैले पदार्थ आपकी खराब दिनचर्या या खराब खान पान से मिलते है. खून में खराबी के कारण निम्नलिखित है.

  • जंक फूड का आहार करना.
  • तला हुआ या भुना हुआ भोजन का आहार करना.
  • इसके अलावा रात के बचे हुए भोजन यानी बासा भोजन करना.
  • पर्याप्त नींद नहीं लेना. मतलब रात को देर तक जागना और सुबह को देर तक उठाना.
  • लिवर का सही से काम नहीं करना.
  • मोटापा और मधुमेह जैसी बीमारी का होना.
  • पानी का सेवन कम करना. मतलब की शरीर की जरुरत से कम पानी पीना.
  • तनाव होना मतलब हर वक्त किसी चिंता में खोये रहना.
  • हारमोंस में बदलाव भी इसका कारण होता है.
  • सेहत के प्रति जागरूक न होना.

खून खराब होने के लक्षण

हमारे शरीर का खून किन कारणों से खराब होता है ये तो आप जान गए होंगे अब आपको इसके लक्षण बताते हैं. जब हमारे शरीर का खून खराब हो जाता है तो शरीर में इसके लक्षण भी दिखने लग जाते हैं. अगर आप इन लक्षणों को पहचान करके अपने खून की जांच करवाए तो इसके इलाज में काफी आसानी होती है. तो खून में खराबी के लक्षण निम्नलिखित है.

  • इसका आपके त्वचा पर काफी असर पड़ता है जैसे त्वचा पर दाने निकलना.
  • चेहरे की त्वचा पर फुंसियां और मुंहासे आदि निकलना.
  • त्वचा पर खुजली और जलन होना.
  • चेहरे पर झुर्रियों का आ जाना.
  • पीलिया के लक्षण दिखना.
  • सिरदर्द करना.
  • एलर्जी जैसी समस्या का होना.
  • चिडचिडापन होना.
  • शरीर में हर वक्त थकावट रहना.

तो अब आप खून खराब होने के कारण और लक्षण के बारे में जान गए होंगे यहां हमने आपको बताया कि खून किन कारणों से खराब होता है अगर खून में विकार आ जाता है या खून में खराबी आ जाती है तो इसके लक्षण क्या क्या होते हैं. यदि आपको इनमे से आपको कोई सा भी लक्षण दिखे तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर इसका उपचार शुरू कर देना चाहिए क्योंकि खराब रक्त बड़ी बीमारी को भी जन्म दे सकता है. इसलिए जितने जल्दी हो सके इसका इलाज करवा लेना चाहिए.

ये भी पढ़े –

Previous articleहार्ट अटैक के लक्षण क्या होते है
Next articleखराब मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे मोबाइल से
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

6 COMMENTS

  1. धन्यवाद आपका।।। शुभ नवरात्रि।।। जय हो।।। जयश्रीराधेकृष्ण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here