किसी भी Photo की Details कैसे निकाले 10 सेकंड में

आइये आज जानते हैं किसी भी Photo की Details कैसे निकाले अगर आपके पास कोई ऐसी फोटो है जिसके बारे में आप नहीं जानते है और आप उसकी डिटेल निकालना चाहते है तो इसका सबसे बेस्ट तरीका गूगल है। आज तक आप गूगल पर टेक्स्ट लिखकर बोलकर सर्च करके जानकारी निकालते आ रहे थे। लेकिन आपको बता दे कि गूगल में इमेज सर्च करने का ऑप्शन भी होता है। जिसके बारे में ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता है। इससे आप किसी व्यक्ति या आदमी किसी जानवर या फिर किसी वस्तु की Picture अपलोड करके उसके बारे में जान सकते हैं।

किसी भी Photo की Details कैसे निकाले

कई बार सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से हमारे पास ऐसे फोटो आ जाते है जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है। लेकिन आज टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि आप किसी की फोटो से उसकी Details पता कर सकते है जैसे नाम Address आदि। यह उतना ही आसान है जितना आप इंटरनेट पर नॉर्मली किसी चीज के बारे में सर्च करते है। हालाकि इसमें कोई इमेज सर्च करने पर आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग करनी होती है। जिसके बाद ही आपको पिक्चर सर्चिंग का ऑप्शन मिलता है तो ये कैसे निकालते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

किसी भी Photo की Details कैसे निकाले

मान लीजिये हमारे पास किसी लड़के या लड़की का फोटो है जो हमें सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, Instagram या फिर WhatsApp पर मिला है। अब हमारे पास उसकी फोटो के अलावा कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में हमें उसे इंटरनेट पर सर्च करना चाहिए। अगर इंटरनेट में उसके बारे में कोई भी Details होती है तो वह हमें गूगल के माध्यम से पता चल जाएगी।

यहाँ हम जिस प्रक्रिया को बताने जा रहे हैं उसका नाम Google Image Search Tool है। अगर आपको इस टूल के बारे में जानकारी होती है तो आप इसकी मदद से किसी की इमेज के बारे आसानी से पता कर सकते हैं। तो इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है।

1. तो फोटो की Detail निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को डेस्कटॉप मोड पर करना होगा। जिससे सब कुछ कंप्यूटर जैसे काम करने लग जाए।

किसी भी Photo की Details कैसे निकाले

2. इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में images.google.com लिखकर सर्च करना है। और इनका इमेज सर्च इंजन ओपन करे आप चाहे तो यहाँ से भी इस सर्च टूल तक पहुँच सकते हैं।

3. Google Image Search Tool आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा। फोटो की डिटेल्स निकालने के लिए कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करे।

किसी भी Photo की Details कैसे निकाले

4. इमेज सर्च करने के आपको दो ऑप्शन मिलते हैं।

  • पहला इमेज का URL कॉपी करके यहाँ पेस्ट करदे
  • दूसरा अपनी गैलरी से फोटो को अपलोड कर दे

5. ज्यादातर मामलों में दूसरा ऑप्शन अपलोड का ही काम आता है इसलिए आपको भी अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इससे आपके कंप्यूटर या मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी।

किसी भी Photo की Details कैसे निकाले

6. गैलरी पर पड़ी जिस भी फोटो की जानकारी चाहते है उसपर क्लिक करे।

7. इमेज के अपलोड होते ही आपके सामने उसकी डिटेल आ जाएगी जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

किसी भी Photo की Details कैसे निकाले

देखा आपने किसी फोटो की डिटेल निकालना कितना आसान है। इसमें महज कुछ सेकंड का समय लगता है और इसमें गूगल आपकी मदद करता है। जैसा कि हम सभी जानते है कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसमें आप टेक्स्ट लिखकर या बोलकर सर्च करते हैं। जिसके रिजल्ट में गूगल आपको मुख्य तीन प्रकार की केटेगरी दिखाता है जैसे टेक्स्ट, वीडियो और इमेज।

तो अब आप जान गए होंगे कि किसी भी Photo की Details कैसे निकाले यदि आपको भी किसी इमेज की जानकारी चाहिए तो Google Image Search Tool का उपयोग कर सकते हैं। किसी पिक्चर के बारे में जानने का यह सबसे अच्छा और Free तरीका है। हालाकि आज भी बहुत से लोग है जिन्हें गूगल के इस फीचर के बारे में पता नहीं है लेकिन यह पोस्ट उनके लिए हेल्पफुल साबित होगी।

ये भी पढ़े –

Previous articleAirtel का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है
Next articleMitron App का मालिक कौन है ये किस देश का ऐप है
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

7 COMMENTS

  1. You have told about it very well. I hope you will keep writing articles on such a great subject. Thank you very much for sharing this with everyone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here