Like App से Video डाउनलोड कैसे करे बिना Watermark के

इस पोस्ट में जानेंगे Like App से Video डाउनलोड कैसे करे बिना Watermark के। अगर आप भी मोबाइल फोन यूजर हैं तो आप भी Likee App के बारे में जरुर जानते होंगे क्योंकि भारत में Tik Tok के बाद Likee सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसमें आप शोर्ट वीडियो बनाकर फेमस हो सकते हैं। अगर इसमें आपकी वीडियो चल पड़ी यानी आप इस ऐप में फेमस हो गए तो Live जाकर लाखों रूपये कमा सकते हैं। आज लाइक ऐप पर जितने भी फेमस लोग हैं उनको उनके Followers ने लाखों रूपये गिफ्ट किये हुए हैं। वैसे कई बार हमें कुछ Video पसंद आ जाते हैं जिन्हें हम अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

लाइक ऐप में भी Video डाउनलोड करने का तरीका काफी आसान है क्योंकि इसके राइड साइड में आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाता है। जो यह भी बताता है कि अब तक कितने लोग वीडियो सेव कर चुके हैं। लेकिन इसकी सबसे बड़ी समस्या यह की इसमें Watermark आता है। इस वॉटरमार्क को हटाने के लिए यूजर तरह तरह के तरीके इस्तेमाल करके देखते हैं। वैसे अगर आपको भी Like App से बिना Watermark का वीडियो चाहिए तो इस पोस्ट में हम आपको इसका काफी आसान तरीका बताने जा रहे हैं। तो यह कैसे करते हैं चलिए जानते हैं।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

जैसा कि हमने आपको बताया कि likee में बिना वॉटरमार्क के Video डाउनलोड करके का कोई ऑफिसियल तरीका नहीं है। यदि आपको बिना वॉटरमार्क वाला वीडियो चाहिए तो इसके लिए आपको दूसरे ऐप या फिर वेबसाइट की जरुरत पड़ेगी। इस पोस्ट में हम आपको App और वेबसाइट दोनों का तरीका बताने जा रहे हैं आपको जो भी अच्छा लगे उसे ट्राय कर सकते हैं।

तो Like App से Video डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको उस वीडियो को प्ले करना है। इसके बाद स्क्रीन में आपको राईट साइड में शेयर का ऑप्शन मिलेगा। शेयर पर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जायेंगे आपको Copy Link पर क्लिक करके वीडियो की लिंक कॉपी कर लेनी है। अब प्ले स्टोर से Video Downloader for Likee without Watermark को इंस्टाल कर लेना है। आप चाहे तो इसे यहाँ से भी इंस्टाल कर सकते हैं।

1. सबसे पहले इस ऐप को ओपन करे यह ओपन करते ही कुछ परमिशन मांगेगा आपको Allow कर देना है।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

2. अब अपनी पसंदीदा कोई भी भाषा सेलेक्ट करे जैसे यहाँ इंग्लिश चुनी गयी है।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

3. इसके बाद यह इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताएगा आपको इसे राइड स्लाइड करते हुए स्किप कर देना है।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

4. अब इसका मुख्य होमपेज ओपन हो जायेगा जहाँ आपको Copy Link And Downlaod Video पर क्लिक करना है।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

5. यहाँ आपको Like App से कॉपी किये गए लिंक को पेस्ट करके डाउनलोड पर क्लिक कर देना है।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

6. इससे आपका Video बिना वॉटरमार्क के डाउनलोडिंग होना शुरू हो जायेगा और आपके मोबाइल की गैलरी में Save हो जायेगा।

Like से Video डाउनलोड करने का तरीका

अगर आप ऊपर बताये गए ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप Like वीडियो डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट का नाम likeedownloader.com है। जिसे यूज करना काफी आसान है इसमें भी आपको कॉपी पेस्ट का तरीका इस्तेमाल करना है। तो ये कैसे करते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

1. सबसे पहले आपको Like App में जाकर उस वीडियो को प्ले करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं इसके बाद शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

2. अब कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे आपको Copy Link पर क्लिक कर देना है इससे वीडियो का लिंक कॉपी हो जायेगा जिसे आपको वेबसाइट में पेस्ट करना है।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

3. अब क्रोम ब्राउजर में जाकर likeedownloader.com वेबसाइट सर्च करके ओपन कर लेना है।

4. इसके होमपेज में दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में आपको ऐप से कॉपी किये गए लिंक को पेस्ट कर देना है।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

5. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Without Watermark पर क्लिक करे।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

6. इससे आपकी वीडियो बिना वॉटरमार्क के ओपन हो जाएगी जिसे डाउनलोड करने के लिए राईट साइड में दिए सबसे नीचे थ्री डॉट पर क्लिक करते ही डाउनलोड का ऑप्शन आ जायेगा।

Like App से Video डाउनलोड कैसे करे

7. डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपकी वीडियोज गैलरी में सेव हो जाएगी।

इस तरह आप बहुत आसानी से Likee की किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे यहाँ हमने आपको App और Website दोनों का तरीका बताया है। आपको जो भी अच्छा लगे उसे अपनी सुविधा अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि Like App से Video डाउनलोड कैसे करे बिना Watermark के। इस पोस्ट में हमने आपको ऐप और वेबसाइट दोनों के तरीकों को फोटो सहित स्टेप बाय स्टेप बताया है जिससे आपको समझने में आसानी होगी। दोनों तरीकों में आपको वीडियो का लिंक कॉपी करना है और उसे एप या वेबसाइट में पेस्ट कर देना है। आपकी वीडियोज आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएँगी जिसके बाद उसे आप कही भी अपलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़े –

Previous articleGallery के Photo कैसे छुपाए 10 सेकंड में
Next articleAmazon Delivery Boy कैसे बने 60 हजार महीना कमाए
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here