गूगल प्लेस्टोर में ऐसे बहुत से एप है जिनपर TV चैनल फ्री चलते है लेकिन उन एप में आपको कुछ पैसे भी देने पड़ते है जैसे हॉटस्टार, डिट्टो टीवी, जिओ टीवी, इन सभी एप में अगर आपको बड़े चैनल देखना है तो आपको सब्सक्रिप्शन में कुछ थोड़े बहुत रूपये देने पड़ते है इसके अलावा इन एप में आप विदेशी चैनल नहीं देख सकते है.
आज हम आपके के लिए ऐसा एप लेकर आये जिसमे आप इंडिया का कोई सा भी चैनल फ्री में देख सकते है महज 7 mb के इस एप में आप इंडिया ही नहीं पाकिस्तान, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अफगानिस्तान जैसे देशो के मशहूर चैनलों को फ्री में देख सकते है इसके लिए आपको बिलकुल भी रूपये देने कि जरुरत नहीं पड़ेगी.
हमारे देश में क्रिकेट का काफी क्रेज है इसलिए ऑनलाइन और फ्री क्रिकेट देखने के लिए ज्यादातर लोग हॉटस्टार जैसे पेड एप का इस्तेमाल करते है अगर आप इस इन एप में आप फ्री में क्रिकेट देखना चाहते है तो इसमें 5 मिनिट की देरी से दिखाया जाता है लेकिन हम जो एप बताने जा रहे है उसमे स्पोर्ट्स के लगभग सभी TV चैनल फ्री में चलते है और इस एप में आप कोई सा भी स्पोर्ट चैनल फ्री में लाइव देख सकते है.
बात करे फिल्मो कि तो इस एप एक से बढ़कर एक फिल्मो वाले चैनल है जिनपर आप नई से नई फिल्मे देख सकते है वहीं कोई सा भी शो लाइव देख सकते है वो चाहे अभी चल रहा KBC क्यों न हो.
इस एप का नाम Live NetTV है जो आपको प्लेस्टोर में नहीं मिलेगा क्योंकि इस एप में सब कुछ फ्री है और गूगल प्लेस्टोर में रूपये देने वाली एप चलती है इसलिए इसे डाउनलोड कैसे करना है वो भी हमने स्क्रीनशॉट कि मदद से आपको ऊपर बता दिया है.
इसे डाउनलोड करने के बाद आपके मोबाइल में mx player भी होना चाहिए जिसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है mx player से ही इसमें सारे चैनल चलते है. तो आप इस एप को इंस्टाल करने के बाद कोई सा भी TV चैनल फ्री में देख सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- सिर्फ 5 मिनिट में किसी भी मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े
- जानिए हमारे देश का पैसा कैसे और कहा बनता है
- भारतीय रेल के डीजल इंजन कितना एवरेज देते हैं जानकर हैरान रह जायेंगे
Good information sir kya ye laptop me chalega
ye app abhi android ke liye hi hai
Ok
धन्यवाद आपका।।। जयश्रीराधेकृष्ण