Masked Aadhaar क्या है कैसे डाउनलोड करे

क्या आप जानते हैं Masked Aadhaar क्या है in Hindi इसे कैसे डाउनलोड करे आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. भारत में करीब 100 करोड़ लोगो के पास आधार कार्ड है ऐसे में इतने सारे डेटा को सुरक्षित रखना किसी चुनौती से कम नहीं है. आपको बता दे कि आधार कार्ड को UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा जारी किया गया है इसलिए आधार कार्ड को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी UIDAI की होती है. UIDAI समय समय पर आधार को लेकर नए फीचर्स लाता रहता है जिससे आधार को और भी ज्यादा सुरक्षित करने में मदद मिलती है.

Masked Aadhaar क्या है कैसे डाउनलोड करे

Table of Contents

Masked Aadhaar क्या है in Hindi

हालही में UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा आधार का नया फीचर लांच किया गया है जिसे Masked Aadhaar नाम दिया गया है चुकीं आधार कार्ड में 12 अंक होते हैं लेकिन इस मास्क्ड Aadhaar की मदद से आप आधार के शुरूआती 8 अंक को छुपा सकते हैं यानी Masked Aadhaar में आपको आखिरी के 4 अंक ही दिखाई देंगे इस तरह आधार पर एक मास्क्ड सा लग जायेगा.

लोगो के आधार कार्ड को मिस यूज़ होने से बचाने के लिए इस कदम को उठाया गया है. इसमें सिर्फ चार अंक ही दिखाई देंगे तो ऐसे में सवाल उठता है कि इसका प्रयोग वैध है या नहीं तो आपको बता दे कि UIDAI के अनुसार इस कार्ड का इस्तेमाल लगभग सभी जगह वैध है इसका इस्तेमाल कही भी किया जा सकता है. यदि आप अपने आधार को मिस यूज़ से बचाना चाहते है तो आपको Masked Aadhaar का इस्तेमाल करना चाहिए तो इसे आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं चलिए जानते हैं.

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे

यदि आपके पास कंप्यूटर है तो आप अपने घर पर ही UIDAI की वेबसाइट में जाकर Masked Aadhaar डाउनलोड कर सकते है लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा. आधार केंद्र में जाकर आप आधार केंद्र के संचालक से कहकर अपने आधार का Masked Aadhaar निकलवा सकते हैं. यदि आप अपने घर पर इस आधार कार्ड को निकलवाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है.

Masked Aadhaar को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर जाए यहाँ हम आपको क्रोम ब्राउज़र की सलाह देंगे क्योंकि यह काफी सुरक्षित होता है. ब्राउज़र को ओपन करने के बाद UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट https://www.uidai.gov.in पर जाना है. इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Aadhaar Enrolment में जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करना है.

Masked Aadhaar क्या है कैसे डाउनलोड करे

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे आधार कार्ड, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी आप जिस भी ऑप्शन से आधार डाउनलोड करना चाहते है उसपर क्लिक करे.

इसके बाद सबसे ऊपर अगला ऑप्शन Select your Preference के रूप में मिलेगा यहाँ आपको सामान्य आधार कार्ड और Masked Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा. यदि आप नार्मल आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो सामान्य आधार पर क्लिक कर यदि आप Masked Aadhaar डाउनलोड करना चाहते है तो Masked Aadhaar पर क्लिक करे.

Masked Aadhaar क्या है कैसे डाउनलोड करे

अब आपको आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी में से किसी एक को डालना है. यदि आपके पास वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी नहीं है तो आप अपना आधार कार्ड नंबर डाल सकते हैं.

इसके बाद आपको अपना नाम, पिन कोड, सिक्यूरिटी कोड डालना है ध्यान रहे आपको यहाँ पर वहीं नाम लिखना है जो आपके आधार पर लिखा हुआ है. पिन कोड आपको आधार कार्ड पर लिखा मिल जायेगा और सिक्यूरिटी कोड लिखने के बाद आपको Request OTP ऑप्शन पर क्लिक करना है.

अब आपके आधार पर जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर एक OTP आएगा उस OTP को आपको मोबाइल से देखकर यहां पर लिखना है. सही OTP लिखते ही डाउनलोड आधार का ऑप्शन आ जायेगा.

जब आप डाउनलोड आधार पर क्लिक करेंगे तो आपका Masked Aadhaar डाउनलोड हो जायेगा. जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपसे पासवर्ड लगाने के लिए कहा जायेगा पासवर्ड लिखने के बाद आपका आधार डाउनलोड हो जायेगा.

पासवर्ड में आपको आपके अंग्रेजी नाम के शुरू के 4 अक्षर और आपके जन्म तिथि के साल के चार अंक लिखना है उदाहरण के तौर पर जैसे आपका नाम SURESH KUMAR है और आपके जन्म का साल 1995 है तो आपको पासवर्ड में SURE1995 लिखना है.

तो अब आप जान गए होंगे कि Masked Aadhaar क्या है in Hindi और इसे कैसे डाउनलोड करे यह आधार कार्ड के लिए UIDAI के द्वारा उठाया गया काफी अच्छा कदम माना जा रहा है इससे किसी भी आधार कार्ड का मिसयूज़ होने से रोका जा सकता है. यदि आपको Masked Aadhaar Download करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने नजदीकी आधार केंद्र से इसे डाउनलोड करवा सकते हैं.

ये भी पढ़े –

Previous articleमोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाए 10 उपाय
Next articleशरीर में खून की कमी के कारण जाने
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here