Micromax का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन आज के समय भारत में Mobile Phone यूज़ करने वाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है भले ही लोग सस्ते 4G स्मार्टफोन से अपना काम चला रहे है लेकिन 4G मोबाइल चलाकर अपनी शौक को पूरा कर रहे है. कुछ साल पहले चाइना मोबाइल काफी सस्ते मिलते थे और भारतीय बाजार में चाइना के मोबाइल को खूब खरीदा जाता था हालाकि अभी भी भारत में चाइना के Mobile Phone को काफी ज्यादा खरीदा जाता है लेकिन सस्ते मोबाइल की बात करे तो भारतीय कंपनियों ने चाइना की कंपनियों की जगह ले ली है. Micromax, Intex, LAVA जैसी कई बड़ी भारतीय मोबाइल कंपनियां है जो भारत के बजट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए सस्ते मोबाइल बना रही हैं.
Micromax का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन
आज हम आपको भारतीय कंपनी Micromax का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं आपको बता दे कि माइक्रोमैक्स काफी पुरानी कंपनी है साल 2000 में इसकी शुरुआत की गयी थी तब से लेकर अबतक ये कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है. इस कंपनी का सबसे सस्ता 4G फोन Micromax Bharat 1 V409 है यह एक स्मार्टफोन न होकर 4G फीचर फोन है जिसमें आपको कई 4G के फीचर मिल जाते हैं. फ्लिप्कार्ट में फिलहाल इसकी कीमत 2,199 रूपये चल रही है.
4G फीचर फोन Micromax Bharat 1 V409 के स्पेसिफिकेशन
- 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले
- 0.3MP रियर कैमरा
- 512 MB रैम और 4 GB रोम
- एंड्राइड KitKat 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1800 mAh की बैटरी
- 4G VoLTE, GSM, WCDMA नेटवर्क सपोर्ट
- कीमत 2,199 रूपये
सस्ते स्मार्टफोन Micromax Bharat 2 Ultra के स्पेसिफिकेशन
- 4 इंच की डिस्प्ले
- 0.3MP फ्रंट कैमरा, 2MP का रियर कैमरा
- 512 MB रैम और 4 GB रोम
- SC9832 प्रोसेसर
- एंड्राइड Marshmallow 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1300 mAh की बैटरी
- 4G VoLTE, GSM, WCDMA नेटवर्क सपोर्ट
- कीमत 2,900 रूपये
तो अब आप Micromax का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन के बारे में जान गए होंगे यहां हमने आपको Micromax के सस्ते 4G फीचर फोन और सस्ते 4G स्मार्टफोन के बारे में बता दिया है अगर आप इनमे से किसी भी मोबाइल को खरीदना चाहते हैं तो इन दोनों Mobile Phone को आप ऑफलाइन स्टोर या फिर ऑनलाइन स्टोर जैसे Amazon या Flipkart आदि से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- ट्रैन के डीजल इंजन को बंद क्यों नही किया जाता है जानिए कारण
- Facebook Photo में मनचाहे लाइक 10000+ कमेंट कैसे करवाए
- हार्दिक पांड्या के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप
Micromax टच का फोन चाहिए किमत 2199 मेरा नम्बर 827861499
Hii