किसी भी मोबाइल नंबर की Details कैसे पता करें पूरे तरीके जानिये

किसी भी मोबाइल नंबर की Details कैसे पता करें कभी कभी हमारे पास unknown कॉल आ जाते है जिनकी बजह से हमारे जरुरी कॉल भी miss हो जाते है. कुछ लोग तो जानबूझकर missed call देकर परेशान करते है. यह समस्या ज्यादातर फीमेल के साथ होती है. शायद आपने कभी कंपनी से किसी मोबाइल number details बताने को कहा होगा लेकिन कंपनी ने नहीं बताया होगा.

किसी भी मोबाइल नंबर की Details कैसे पता करें

कुछ नियम और कानून कि बजह से कंपनी किसी भी मोबाइल  number के मालिक के बारे में नहीं बताती हालाकि पुलिस और सरकार को कंपनी मोबाइल number कि सारी detail दे देती है. आपको कोई missed कॉल देकर परेशान करता है. या फिर आप किसी mobile number कि details पता करना चाहते है तो हम आपको वो सभी तरीके बतायंगे जिनसे आप मोबाइल नंबर का location और address पता कर सकते है.

Table of Contents

किसी भी मोबाइल नंबर की Details कैसे पता करें

internet में मोबाइल number trace करने के बैसे तो बहुत से तरीके लेकिन हम आपको ऐसे तरीके बता रहे जिन्हें ज्यादा use किया जाता है.

1. Truecaller

किसी भी मोबाइल नंबर की Details कैसे पता करें

APP – ज्यादातर लोग  Truecaller का यूज़ किसी का number track करने या number कि detail पता करने में करते है. Truecaller से मोबाइल number कि detail कैसे पता करे –

1. सबसे पहले google playstore में Treucaller लिखकर search करे इसके बाद उसे इंस्टाल करके ओपन करले.

2. अब आपको जिस भी number का location पता करना है उसे search बॉक्स में लिखकर search करे.

3. search करने के बाद आपके पास उस number कि details आ जाएगी

Website आप number कि detail truecaller कि वेबसाइट से भी पता कर सकते है. इसके लिए आपको ब्राउज़र में वेबसाइट search करना है. वेबसाइट में जाने के बाद आपको अपने gmail account से signup करना पड़ेगा. signup करने के बाद अपने account से लॉग इन करले. इसके बाद आपको अपनी country का नाम सेलेक्ट करे जिस number कि detail चाहिए उसको लिखकर search करे. search करने के बाद उस number कि detail आ जाएगी.

2. Mobile Number Trace वेबसाइट

Internet में कुछ वेबसाइट है जो मोबाइल number कि details बताती है. ये बिलकुल free है आप इनको भी try कर सकते है नीचे कुछ एसी ही वेबसाइट के नाम दिए गए है.

  • Trace.bhartiyamobile.com
  • Techwelkin.com
  • Findandtrace.com
  • Best.mobilenumbertracker.com
  • Trucaller.com

3. Facebook

जिस number की आप detail पता करना चाहते है अगर उसका facebook में account है तो आप facebook से भी उसकी detail निकल सकते है. इसके लिए आपको facebook में लॉग इन करना होगा. facebook में उपर search का option होता है जिसमे आप अपने फ्रेंड को search करते है. आप इसमें number को search करके देख सकते है अगर उस number से account होगा तो जरुर उस number कि प्रोफाइल आपके सामने होगी.

4. Playstore

Playstore में आपको number search नहीं करना है यहाँ तो आपको मोबाइल number trace वाली apps search करना है. search करने पर बहुत सारे apps आयेंगे आपको app की रेटिंग और रिव्यु देखना है. जिस भी app कि रिव्यु और रेटिंग अच्छी हो आप उसे इंस्टाल करले और number सर्च करके देखे.

5. Google

लास्ट ऑप्शन गूगल है google में आपने बहुत कुछ search किया होगा लेकिन आप इसमें मोबाइल number भी search करके देख सकते है. यदि उस number से जुडी कोई भी जानकारी होगी google आपके सामने ला देगा.

तो ये थे वो सभी तरीके जिनसे आप किसी भी number की जानकारी मालूम कर सकते है.

Conclusion

तो अब आप किसी भी मोबाइल नंबर की Details कैसे पता करें इसके बारे में जान गए होंगे अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें.

Previous articleचीन की जीडीपी कितनी है 2023 में
Next articleसिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए टॉप 10 तरीकों से 900 तक करें
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

117 COMMENTS

  1. सर ऐसी कोई ऐप या ट्रिक है कि जिससे किसी के मोबाइल नम्बर से उसके मोबाइल के कांटेक्ट फोन बुक मिल सके।
    रिप्लाई में लिंक डाल देना।
    आपका बहुत बहुत धन्यवाद

  2. Merko is 7977738399 or 9626727480 munbarwale ka name raj he isne mere ? liya he or uaaps nahi de raha he kya iski live location mil sakti he kya

  3. hello sir mujhe kisi ka number ki information pta krni hai sir mai kese karun 7056339326 ye number hai mujhe iski saari detail pta krni h plzz sir help me

  4. Muje ek number ki call details chahiye pr voh smart phone use nahi karta toh muje uski call details kaise milengi pls reply

  5. Muje 9415645100 number ki details chahiye per wo swith of batana hai museum us kind call details kaise milage help me sir /madam thanks

  6. Hello Sir mera smart phon kisi ne chura liya hain uska EMEI Number Bill sab Kuchh mere pass hain kya aap pta karke bata kar sakte ho kya plese Help me sir

  7. Sir ji mera mobile no 7258990758 he yah kho gaya he ab new sim ke liye kahte him ki dosron me name se sim he yah batye ke yah sim kis name se he

  8. 827397061 sir is number ki detail chahiye ye hame heraan karta hai sir detail check karke 853296589 par sms karde bahut maherbani hogi sir

  9. Mai Ek Indian army hu mera duty jammu hai hamare koi koi miss call karke paresan karte hai please my help my mobile number, 888773032

  10. कोई अपना मोबाइल आफ कर दिया हैं, उसका नाम अवर डिटेल कैसे पता करे, प्लीज़ बताये ।

  11. Bhai dosto mere se airport job ke Naam pe pese le liye h ab vo phon nhi uthati mera bhai kisi Ko details nikalne ki jankari ho to plz dost help kr do yr uska no.h 783834574

  12. are yaar apne mobile me (truecaller) app install karo or us me jankari nikal lijiye ham aap ko jankari kese nikal kar de sakte hai please i dont fake comment not send me

  13. मोबाईल नम्बर से कैसे पता लगेगा कि इंस्टाग्राम चल रहा है या नहीं प्लीज कोई मुझे जानकारी दे दीजिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here