भारत की 5 सबसे महंगी बाइक जो स्पीड में कार को भी पीछे छोड़ देती हैं

भारत की 5 सबसे महंगी बाइक भारत एक बहुत बड़ा बाजार है लेकिन यहाँ अभी भी आपको महंगी बाइक कम ही देखने को मिलेंगी क्योंकि भारत के ज्यादातर लोग गरीब है या मिडिल क्लास फैमिली से आते है जो अपने पास अच्छा एवरेज देने वाली बाइक रखना ही पसंद करते है और भारत के लोगो की जरुरत को देखते हुए भारत की कंपनियां भी ऐसी बाइक लाने की कोशिश में रहती है जो अच्छा एवरेज दे सके. भारत में महंगी बाइक बहुत ही कम लोग खरीदते है जिसकी वजह से कई बार कंपनियों इसका नुकसान भी उठाना पड़ा है जैसे बजाज कंपनी ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक सीरीज पल्सर का नया मॉडल पेश किया था लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण ये बाइक ज्यादा बिजनेस नहीं कर पायी.

ऐसा नहीं है कि भारत में कोई महंगी बाइक नहीं खरीदता है भारत में बहुत से अमीर लोग है जिन्हें रेसिंग बाइक या महंगी बाइक चलाने का शौंक रहता है और ऐसे ही लोगो की वजह से कई विदेशी कंपनियां अपनी करोडों रुपयों की कीमत वाली बाइक भारत में लांच कर चुकीं हैं जैसे डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा (Ducati 1299 Superleggera) जिसकी शोरूम प्राइस कीमत 1.12 करोड़ रुपए है. यह भारत की सबसे महंगी बाइक मानी जाती है. आज हम आपको ऐसी ही भारत की 5 सबसे महंगी बाइक बताने जा रहे है जिनकी कीमत लाखों से शुरू होकर करोड़ों में ख़त्म होती है.

हम सभी जानते है कि महंगी बाइक में काफी बड़ा इंजन भी होता है जो बाइक को काफी तेज गति से दौड़ाने में मदद करता है. आज हम जो बाइक बताने जा रहे है उनकी टॉप स्पीड कार के मुकाबले कहीं ज्यादा है अगर इनकी रेस कराई जाए तो ये बाइक स्पीड के मामले में कार को भी पीछें छोड़ देंगी.

भारत की 5 सबसे महंगी बाइक

भारत की 5 सबसे महंगी बाइक

डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा (Ducati 1299 Superleggera) इसकी शोरूम प्राइस कीमत 1.12 करोड़ रुपए है. 1285cc के इंजन से बनी इस बाइक की टॉप स्पीड 380kmph है.

भारत की 5 सबसे महंगी बाइक

कावासाकी निंजा एच2आर (Kawasaki Ninja H2R) इसकी शोरूम प्राइस कीमत 69.80 लाख रूपये है. 998cc इंजन से बनी इस बाइक की टॉप स्पीड 400kmph है.

भारत की 5 सबसे महंगी बाइक

बिग डॉग के9 चॉपर (Big Dog K9 Chopper) इसकी शोरूम प्राइस कीमत 59 लाख रुपये है. 1807cc इंजन से बनी इस बाइक की टॉप स्पीड 350kmph है.

भारत की 5 सबसे महंगी बाइक

हार्ले डेविडसन सीव्हीओ (Harley Davidson CVO) इसकी शोरूम प्राइस कीमत 53.93 लाख है. 1868cc के इंजन से बनी इस बाइक की टॉप स्पीड 370kmph है.

भारत की 5 सबसे महंगी बाइक

एमव्ही अगस्टा एफ4 आरसी (MV Agusta F4 RC) इसकी शोरूम प्राइस कीमत 50 लाख रूपये है. 998cc इंजन से बनी इस बाइक की टॉप स्पीड 302kmph है.

ये भी पढ़े –

Previous articleदुनिया के ज्यादातर हवाई जहाज का रंग सफेद ही क्यों होता है जानिए कारण
Next articleइस डिवाइस से 1 मिनिट में पता कर सकते हैं चोरी हुई बाइक या कार कहां है
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here